Advertisement

पंजाबी शिक्षक भर्ती-2012; काउंसलिंग पूरी, अभ्यर्थियों को अनुमाेदन का इंतजार

श्रीगंगानगर| जिला परिषद स्थाई समिति की बैठक आयोजित कर तृतीय श्रेणी पंजाबी शिक्षक भर्ती 2012 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से गुरुवार को जिला परिषद के आगे प्रदर्शन किया जाएगा।
अभ्यर्थियों ने जिला परिषद प्रशासन पर जानबूझकर नियुक्ति देने में देरी करने का आरोप लगाया है। जिला परिषद परिसर में बुधवार सुबह पंजाबी अकादमी अध्यक्ष रवि सेतिया, पंजाबी भाषा विकास समिति के कुलदीप सिंह व पंजाबी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थी एकत्र हुए। अभ्यर्थियों ने बताया कि 24 जुलाई को शिक्षा विभाग की ओर से काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला परिषद को अनुमोदन के लिए सौंप दी गई है। इसके बावजूद जिला परिषद की ओर से जिला परिषद की ओर से स्थाई समिति की बैठक कर सूची का अनुमोदन करने में देरी की जा रही है। गुरुवार को नियुक्ति देने की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों की ओर से जिला परिषद के आगे प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरी तरफ जिला परिषद सीईओ चिन्मयी गोपाल ने बताया कि जिला प्रमुख के बाहर होने के कारण शुक्रवार को बैठक आयोजित कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन किया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts