Advertisement

9 लाख स्टूडेंट्स के लिए खास है यह रिजल्ट, यूं मिलेंगी सरकारी नौकरी

अजमेर। राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा दे चुके लगभग नौ लाख अभ्यर्थियों का परिणाम अगले माह आने की संभावना है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में 54 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की नियुक्ति होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 11 फरवरी को आयोजित रीट की उत्तर तालिका जारी कर दी गई थी। अब अभ्यर्थियों को बेसब्री से परिणाम का इंतजार है।

उत्तर तालिका पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की गई है। प्रथम लेवल के लिए आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 30 मार्च और द्वितीय लेवल के लिए आपत्तियां 31 मार्च तक दर्ज कराई जा सकती है। बोर्ड प्रशासन अप्रेल के अंत तक रीट का परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है। न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा हालांकि विषय और जिला वार बनने वाली मेरिट के आधार पर ही पात्र अभ्यर्थियों को अध्यापकों की नियुक्ति मिलेगी। इसके अलावा अंतिम वरीयता सूची में पिछली रीट और आरटेट के उत्तीर्ण अभ्यर्थियो को उनके उत्तीर्ण प्रतिशत के आधार पर भी शामिल किया जाएगा।
महिला अभ्यर्थियों की संख्या अधिक
तृतीय श्रेणी अध्यापक बनने के लिए पुरुषों से अधिक महिलाओं ने रुचि दिखाई है। रीट के लिए 5 लाख 16 हजार 825 महिला अभ्यर्थी पंजीकृत है जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 4 लाख 62 हजार 943 है। मालूम हो कि महिलाएं शिक्षक बनने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती हैं। स्कूल के साथ-साथ कॉलेज शिक्षा में भी महिलाओं की तादाद बढ़ रही है।
पहले होती थी आरटेट
राज्य में कांग्रेस राज में आरटेट परीक्षा कराई जाती थी। यह परीक्षा भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही कराता था। यह शिक्षक बनने से पहले पात्रता परीक्षा थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती थी। 2013 में भाजपा सरकार बनने के बाद आरटेट के स्थान पर रीट परीक्षा शुरू की गई। इस परीक्षा के आधार पर ही राज्य में शिक्षकों की भर्ती होनी है।
फैक्ट फाइल
कुल अभ्यर्थी : 9 लाख 79 हजार 768
द्वितीय लेवल अभ्यर्थी : 8 लाख 04 हजार 122
प्रथम लेवल अभ्यर्थी : 2 लाख 08 हजार 877
दोनों लेवल के अभ्यर्थी : 33 हजार 231
महिला अभ्यर्थी : 5 लाख 16 हजार 825

पुरुष अभ्यर्थी : 4 लाख 62 हजार 943
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत : 92

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts