Advertisement

दो दिन में दो कार्रवाई, पहले बीईईओ को एपीओ किया, अब तहसीलदार को हटाया

दो दिन में दो कार्रवाई, पहले बीईईओ को एपीओ किया, अब तहसीलदार को हटाया
Jan 26,2018 04:55:03 AM IST
डूंगरपुर| सीमलवाड़ा, करावाड़ा. झौंथरी पंचायत समिति में पिछले दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई हुई है। पहले तो बुधवार देर रात को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश कटारा को एपीओ किया गया और गुरुवार को सुबह तहसीलदार को एपीओ करने के आदेश जारी हुए।
तहसीलदार दिलीपसिंह प्रजापति को एपीओ करने के आदेश राजस्व मंडल अजमेर से जारी किए गए हैं, लेकिन इस प्रकरण में हटाए गए तहसीलदार प्रजापति ने सीधे ही कले�क्टर पर आरोप लगाया है कि उ�न्हें एपीओ कराने का काम कले�क्टर ने किया है। प्रजापति का कहना है कि कले�क्टर के खिलाफ सीमलवाड़ा तहसील कार्यालय में तहसीलदार का पद रिक्त होने पर चीखली के नायब तहसीलदार को चार्ज दिया था, जबकि सीनियर होेने के कारण चार्ज उ�न्हें (प्रजापति) को मिलना चाहिए था। जब कलेक्टर ने ऐसा नहीं किया, तब राजस्व मंडल में कले�क्टर के खिलाफ शिकायत की थी। संभवत: इसी कारण उ�न्हें तहसीलदार के पद से एपीओ कराया गया है।
वहीं कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया कि उनके पास इतना समय ही नहीं है कि वह किसी अधिकारी की शिकायत करें। तहसीलदार को हटाने के आदेश राजस्व मंडल से ही आए थे। इसमें हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हो सकता है कि तहसीलदार यह सोच रखते हों, जबकि हमारी ओर से कोई भी शिकायत नहीं की गई है।
दो बड़े अधिकारियों को दो दिन में ही हटाने की कार्रवाई के कारण लोगों में चर्चा जोरों पर है कि आखिर ऐसा अचानक क्या हो गया कि बीईईओ और तहसीलदार दोनों को ही यहां से एपीओ किया गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts