केन्द्र के समान सातवें वेतनमान के लिए शिक्षकों ने काली पट्‌टी बांध किया प्रदर्शन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 17 November 2017

केन्द्र के समान सातवें वेतनमान के लिए शिक्षकों ने काली पट्‌टी बांध किया प्रदर्शन

सातवेंवेतनमान के विरोध में गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) से जुड़े शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर अधिसूचना के आदेशों की होली जलाई।


गाजीपुर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एकत्र संगठन के तहसील अध्यक्ष सुरेश कुशवाह के नेतृत्व में एकत्र हुए शिक्षकों ने राज्य में केन्द्र के समान सातवें वेतनमान को एक जनवरी 2016 से लागू करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के साथ समझौतों की शर्ताे से वादाखिलाफी कर रही है।

इससे शिक्षकों सहित अन्य राज्य कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो आंदोलन को बढ़ाया जाएगा। इस मौके प्रधानाचार्य हरीमोहन रावत, जगदीश, संतोष बंसल, बृजमोहन, रुप सिंह, राकेश, मुरारीलाल मीना, धर्मसिंह मीना, अशोक मीना, प्रहलाद, प्रीति, सुमन मित्तल, गंगाराम, सुरेश गुर्जर, बनै सिंह आदि मौजूद रहे।

रुदावल.राजकीयउच्च माध्यमिक विद्यालय नगला बीजा में गुरुवार काे राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा उच्चैन के पदाधिकारियों शिक्षकों ने केन्द्र के समान वेतन देने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताकर प्रदर्शन किया।

उच्चैन अध्यक्ष मोरध्वज सिंह ने बताया कि शिक्षकों को केन्द्र सरकार की तरह वेतन देने, शिक्षकों के सभी संवर्गो का वेतन केन्द्र के शिक्षकों के समकक्ष निर्धारित कर सातवें वेतन आयोग में स्थिरीकरण करने, अनुसूची पांच के अन्तर्गत किए गए मूल वेतन कटौती को तत्काल निरस्त कर व्याख्याता संवर्ग के साथ हुए अन्याय से राहत देने एवं नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा विद्यालयों को पीपीपी मोड पर देने की योजना को रद्द करने की मांगों को लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के आदेशों की होली जलाकर विरोध जताया। इस मौके पर मंजूदेवी, राजेन्द्रसिंह, प्रदीपसिंह, कृष्णा कुमारी, शिवदेव सिंह, अशोक शर्मा, विजयसिंह, कृष्णा शर्मा, वीरेंद्र कुमार, उदयसिंह, सावित्री, मनोज, पुरुषोत्तम, रीना, विष्णु आदि मौजूद रहे।

रूपवास.राउमाविओडेलगद्दी में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष हरिशंकर शर्मा उपशाखा के अध्यक्ष पदमसिंह चौधरी के नेतृत्व मेंं शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।

वही लाभ नही देने वाले आदेशों की प्रति जलाकर आंदोलन को जारी रखने की बात कहकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिलाध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने शिक्षकों से चिकित्सकों की तर्ज पर एकजुट रहने जनवरी 2016 से ही लाभ लेने की बात कही। वही सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही हैं। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों को दिन प्रतिदिन नए-नए अधिकार देकर मजबूती देने में लगी हुई हैं। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार, रेनू वर्मा, यादराम, हरचंद, विमलेश गर्ग, अनामिका, अमरसिंह, सुरेश चंद, योगेंद्र सिंह, लक्ष्मी शर्मा, अमरसिंह, पवन कुमार आदि मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved