Advertisement

कॉलेज व्याख्याताओं के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले दिया जाएगा एक माह का प्रशिक्षण

जयपुर, 11 जुलाई। प्रदेश के महाविद्यालयों में 1248 पदों पर नियुक्त होने वाले व्याख्याताओं को नियुक्ति से पहले उच्च शिक्षा विभाग उनके व्यक्तित्व विकास, राज्य सेवा के नियमों की जानकारी देने और उनकी दक्षता बढ़ाने के लिए एक माह का प्रशिक्षण देगी। यह प्रशिक्षण जयपुर के हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित किया जाएगा।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने बताया कि सरकार के गठन के तुरंत बाद राज्य सरकार ने कॉलेज व्याख्याताओं की कमी को देखते हुए 1248 पदों की भर्ती के लिए अर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजी। आयोग ने 29 विषयों के लिए परीक्षाएं और साक्षात्कार कर मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान और गणित विषय का परिणाम घोषित कर दिए।
उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध होते ही काउंसलिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों की मेरिट के अनुसार पदस्थापन किया जाएगा। पदस्थापन में दिव्यजन, विधवा, असाध्य रोगों से पीड़ित, एक महिला व नियमानुसार वरियता दी जाएगी।
श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि सरकार चाहती है कि नियुक्ति से पहले सभी व्याख्याताओं को कॉलेजों में काम करने की सरकारी व्यवस्थाओं और पढ़ाई के आधुनिक पैटर्न के बारे में प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे कम समय में ही अच्छे परिणाम दे सकें। उन्होंने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को एक माह प्रशिक्षण उनकी दक्षता में बढ़ोतरी करेगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts