आधार कार्ड सिर्फ 64 हजार छात्रों के ही,3 लाख स्कूली बच्चों पर पोषाहार से वंचित होने का संकट - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 10 March 2017

आधार कार्ड सिर्फ 64 हजार छात्रों के ही,3 लाख स्कूली बच्चों पर पोषाहार से वंचित होने का संकट

उदयपुर। मानवसंसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर स्कूली छात्रों के पोषाहार पर तलवार लटका दी है। अब प्रत्येक छात्रा को आधार कार्ड नंबर बताना होगा,तभी उसे पोषाहार दिया जाएगा।
इधर,स्कूलों में छात्रों के आधार कार्ड बनने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उदयपुर जिले की बात की जाए तो प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा स्कूलों में पोषाहार के दायरे में 3 लाख 64 हजार छात्र रहे हैं लेकिन अब तक मात्र 64 हजार छात्रों के ही आधार कार्ड बन पाए हैं। ऐसे में पोषाहार के लिए नया आदेश छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। हालांकि आदेश में 30 जून तक छूट दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि उनके पास अब तक इस प्रकार का कोई आदेश नहीं आया है।
^ छात्रवृत्ति ऑनलाइन करने को लेकर आधार कार्ड से लिंक करवाने का आदेश आया था जिसमें सभी बच्चों के आधार बनवा दिए हैं लेकिन पोषाहार के लिए अब तक कोई आदेश नहीं आया।-
*वीरेंद्रपंचोली अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी,माध्यमिक शिक्षा*
विद्यालय 3949,कक्षा 1-5 तक 252000 विद्यार्थी,6-8 तक 112000 विद्यार्थी,6700 कूक कम हेल्पर,3500 किचन शेड,कक्षा 1-5 तक के प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन 4.13 रुपए का खर्चा और 100 ग्राम खाना,कक्षा 6-8 तक में 6.18 रुपए खर्चा और 150 ग्राम खाना। एक साल का 45 करोड़ रुपए का बजट जो तीन-तीन माह में वितरण होता है।
आदेश में छात्रों सहित रसोइयों-सह-सहायक या कुक कम हेल्पर जो स्कूलों में मानदेय पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनको भी 30 जून तक आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य होगा। अगर आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आधार आवेदन की स्लीप,पहचान पत्र,पास बुक के साथ फोटो,मतदान पहचान पत्र या जिला प्रशासन-राज्य सरकार के विनिर्दिष्ट कोई भी अन्य दस्तावेज देना होगा।
आदेश के मिलने के बाद भास्कर ने कोटड़ा के दूर-दराज क्षेत्र के स्कूलों में जाकर आधार कार्ड की जानकारी ली तो स्कूलों में 80 प्रतिशत छात्रों से ज्यादा के आधार नहीं बने थे। भंवरिया फला,बागावत,नयावास,ददमता आदि क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों और उनके अभिभावकों को आधार कार्ड का उपयोग और फायदे भी पता नहीं थे। शिक्षकों के बात की ताे उनका कहना था कि अभिभावकों को बच्चों की जन्म तारीख तक पता नहीं है। साथ ही बच्चों के फिंगर प्रिंट ही मैच नहीं हो पा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved