About Us

Sponsor

जयपुर में खुलेगा राजस्थान का पहला आईएलडी कौशल विकास विश्वविद्यालय, मिली मंजूरी

सरकार ने राजस्थान में स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी की स्थापना को हरी झंडी दे दी है. प्रदेश का पहला आई.एल.डी कौशल विकास विश्वविद्यालय जयपुर में खुलने जा रहा है.

राज्य सरकार की पहल के बाद राज्यपाल ने एलईडी कौशल विकास विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दे दी है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद आई.एल.डी कौशल विकास विश्वविद्यालय के गठन का अध्यादेश जारी कर दिया गया.
विधि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 'आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय जयपुर अध्यादेश 2017' पारित हो गया है. राज्यपाल ने दो फरवरी को आई.एल.डी कौशल विकास विश्वविद्यालय के गठन पर मोहर लगा दी. इस संबंध में राज्यपाल की मंजूरी के बाद स्थापित करने और निगमन करने का नोटिफिकेशन जारी हो गया.
राजस्थान विधानसभा सत्र में नहीं होने के कारण राज्यपाल ने विशेष परिस्थितियों में ये अध्यादेश जारी किया है. राज्यपाल ने इस अध्यादेश को पारित करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 213 के खंड 1 में विद्यमान शक्तियों का उपयोग करते हुए इसे मंजूरी दे दी.
गौरतलब है कि स्किल डवलपमेंट पर राजस्थान में चल रही गतिविधियों को कई बार केन्द्र सरकार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एजेन्सियों द्वारा भी सराहा गया है. राज्य सरकार ने स्किल डवलपमेंट के लिए प्रदेशभर में व्यापक मिशन के तहत कार्य किए, जिसके कारण उद्योगों में स्किल्ड लेबर की उपलब्धता भी बढ़ी है.
आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय जयपुर की स्थापना के बाद राजस्थान की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर उभर सकेगी. वहीं प्रदेश के लाखों युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण हासिल हो सकेगा.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts