Advertisement

379 शिक्षकों के अंतर मंडल में हुए तबादले

माध्यमिकशिक्षा विभाग में 379 सैकंड ग्रेड शिक्षकों के अंतर मंडल स्थानांतरण किए हैं। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद शनिवार रात माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीएल स्वर्णकार ने शिक्षकों के तबादला आदेश जारी किए। इनको 20 दिसंबर तक कार्य ग्रहण करना होगा।
सीधी भर्ती से नियुक्त प्रोबेशन काल के शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। वहीं राजस्थान ग्रामीण स्वेच्छा शिक्षा सेवा नियम-2010 के तहत पदस्थापित शिक्षकों को शहरी क्षेत्र के स्कूलों के लिए कार्यमुक्त कार्यग्रहण नहीं करवाया जा सकेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग में दो माह पूर्व चार से 26 अक्टूबर तक शिक्षकों के तबादले किए गए थे। सरकार ने अंतर मंडल स्थानांतरण की छूट नहीं दी, ऐसे में सैकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादले संबंधित मंडल के जिलों में ही किए गए। जबकि अनेक शिक्षकों ने दूसरे मंडल में तबादले के लिए आवेदन दिए थे। मंडल के उपनिदेशकों को 28 नवंबर को जयपुर शिक्षा संकुल बुलाया गया जहां सैकंड ग्रेड शिक्षकों की तबादला सूचियां तैयार की गईं, सरकार से झंडी नहीं मिलने से उस समय आदेश जारी नहीं हो पाए।

शिक्षा विभाग में बीकानेर सहित 10 जिलों को डार्क जोन में रखा गया है। डार्क जोन में कार्यरत शिक्षकों का तबादला सामान्य जिले में नहीं किया जाता है। शनिवार को जारी अंतर मंडल तबादला आदेश में बीकानेर की एक माध्यमिक स्कूल में कार्यरत विज्ञान विषय की सैकंड ग्रेड अध्यापिका को सामान्य जिले जोधपुर की राउमावि चांदरख में लगाया गया। वहीं स्थान खाली नहीं होने पर व्याख्याताओं के च्वाइस वाइज तबादले भी किए गए हैं।

86शिक्षाधिकारियों को भी बदला

सैकंडग्रेड शिक्षकों के अंतर मंडल तबादलों के साथ ही 86 शिक्षाधिकारियों को भी इधर-उधर किया गया है। इनमें 27 प्रिंसिपल, 51 व्याख्याता और आठ हैडमास्टर शामिल हैं। इनके स्थानांतरण आदेश भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए हैं। इन शिक्षाधिकारियों को भी 20 दिसंबर तक नव पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करना होगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts