बालेसर राउमावि में शिक्षकों के दो गुट उलझे, फिर लड़ाई पुलिस थाने तक पहुंची, दोनों गुटों ने शिकायत दी, पुलिस पाबंद करेगी - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 20 August 2016

बालेसर राउमावि में शिक्षकों के दो गुट उलझे, फिर लड़ाई पुलिस थाने तक पहुंची, दोनों गुटों ने शिकायत दी, पुलिस पाबंद करेगी

एक शिक्षक ने बच्चों से अखबार छीना, दूसरे ने उस पर तंज कसा फिर प्रार्थना समय में ही उलझ पड़े, बच्चे एसडीएम के पास पहुंचे  मुझे बालेसर स्कूल में हुए झगड़े की सूचना मिली है। इनके खिलाफ जांच कमेटी गठित कर जांच करवाऊंगी। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लक्ष्मीदेवी, जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर माध्यमिक द्वितीय
प्राचार्य के सामने ही हो रही अक्सर लड़ाई

प्राचार्यगणपतसिंह भाटी ने बताया कि मैं छ़ुट्टी पर था। मुझे जानकारी मिली है, वैसे छोटी-मोटी खटपट आए दिन हो रही है। बायोलॉजी के शिक्षक रूपकुमार के खिलाफ पहले भी शिक्षक विनोद कुमार शर्मा ने अभद्र व्यवहार करने की शिकायत दी थी। स्कूल में ऐसी घटनाएं माहौल खराब करती है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखूंगा।

1. शिक्षक रूपकुमारशर्मा |मैंलाइब्रेरी हाॅल में किताब लेने गया। वहां अंग्रेजी व्याख्याता शिखा सांगवान एवं विज्ञान शिक्षक देवीलाल सोनी खाना खा रहे थे। मैंने किताब मांगीं तो देवीलाल ने मेरे ऊपर टिप्पणी की फिर हंसने लगे। मैंने कारण पूछा तो मुझे धक्का मार दिया। मैंने अपने आप को नीचे गिरने से बचाने के लिए उनको पकड़ा, बस इसलिए उन्होंने मेरे ऊपर आरोप लगा दिए।

2.शिक्षक देवीलाल सोनी | शिक्षकरूपकुमार शर्मा ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया। हम तो लाइब्रेरी में बैठे थे। उन्होंने लाइब्रेरी अध्यक्ष के साथ भी दुर्व्यवहार किया। शर्मा ने हमारे साथ गाली-गलौज किया। इनकी आए दिन शिकायतें आती है। बच्चे एवं पूरा स्टाफ इनसे परेशान है।

3.व्याख्याता शिखा सांगवान | सुबहप्रार्थना से पहले लाइब्रेरी में बच्चे अखबार पढ़ रहे थे। शिक्षक रूपकुमार ने बच्चों से अखबार छीन लिया। मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया। कहा बच्चे पढ़ लें उसके बाद आप ले लें। थोड़ी देर बाद वे वापस आए। उन्होंने किताब मांगी तब मैं खाना खा रही थी। इसलिए कहा कि हाथ धोकर देती हूं। इस पर उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। शिक्षक देवीलाल सोनी ने उनको टोका भी, पर वे नहीं माने। इसलिए हमनेपुलिस को शिकायत दी है।

बालेसर| राजकीयउच्च माध्यमिक स्कूल बालेसर में शुक्रवार को शिक्षकों के दो गुट महज इस बात को लेकर उलझ गए कि पहले अखबार हम पढ़ेंगे। बात इतनी बढ़ी कि दोनों गुट थाने पहुंच गए। प्राचार्य स्कूल में थे नहीं, इसलिए बात संभल भी नहीं पाई। बताया जा रहा है कि शिक्षकों में गुटबाजी नई नहीं है। पूरा माजरा बच्चों के सामने हुआ। गुरुजनों को लड़ते देख बच्चे एसडीएम के पास पहुंच गए। उन्होंने भी ज्ञापन देकर रोज-रोज की गुटबाजी में उलझी पढ़ाई को पटरी पर लाने की गुहार लगाई। ज्ञापन में कहा गया कि गुट में बंटे शिक्षकों को हटाकर नए शिक्षक नियुक्त किए जाएं। जानकारी के अनुसार आए दिन शिक्षकों में आपसी छोटे-मोटे झगड़े होते हैं। शुक्रवार को यह झगड़ा बच्चों के सामने हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया। दोनों गुटों ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। झगड़े की शुरुआत बायोलॉजी के शिक्षक रूपकिशोर शर्मा, विज्ञान के द्वितीय श्रेणी के शिक्षक देवीलाल सोनी एवं अंग्रेजी की व्याख्याता शिखा सांगवान के बीच हुई। लाइब्रेरी में किताब अखबार देने की बात को लेकर आपस में उलझ गए। एक दूसरे से छीना झपटी एवं अपशब्द पर उतर आए। एकबार प्रार्थना के समय उलझ शांत हो गए लेकिन रेसिस के बाद मामला तूल पकड़ गया। इतने में स्कूल के पास कॉलेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर भीड़ थी। शिक्षकों को झगड़ता देख कई जनप्रतिनिधि एवं काॅलेज के छात्र समझाइश करने पहुंचे। वहीं थाना प्रभारी जुल्फीकार अली, एएसआई कानसिंह भाटी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी शिक्षकों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। वहीं बच्चों ने बालेसर उपखंड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अधिकारियों को शिकायत भेजी है। थाना प्रभारी जुल्फीकार अली ने कहा कि शिक्षकों को पाबंद किया जाएगा।

बच्चों ने ज्ञापन देकर शिक्षकों को हटाने की मांग की

झगड़ने वालों ने दी अपनी-अपनी सफाई

पहले मेरे ऊपर हंसे, फिर धक्का मारा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved