REET : राजस्थान सरकार ने मांगे थर्ड ग्रेड टीचर्स के 15 हजार पदों के लिए आवेदन, education.rajasthan.gov.in पर ऐसे करें ऑनलाइन Apply - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 12 July 2016

REET : राजस्थान सरकार ने मांगे थर्ड ग्रेड टीचर्स के 15 हजार पदों के लिए आवेदन, education.rajasthan.gov.in पर ऐसे करें ऑनलाइन Apply

REET 3rd Grade Teacher 2016: कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान, बीकानेर ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया सोमवार 11 जुलाई से शुरू कर दी है। 15 हजार पदों के लिए जिला स्तर पर आवेदन मांगे गए हैं। इस बार थर्ड ग्रेड टीचर्स भर्ती के लिए एग्जाम नहीं होगा।
टीचर्स का सलेक्शन हालही में हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के अंकों के आधार पर होगा। उम्मीदवारों के रीट एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन एप्लाई ऑफिशियल वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in पर करना होगा।
REET 3rd Grade Teacher 2016: REET/ RTET एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही करना होगा। आवेदन 11 जुलाई से एक अगस्त 2016 तक किया जा सकता है।
REET 3rd Grade Teacher 2016: ऐसे करें एप्लाई- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in पर जाएं। वहां दिए गए लिंक Rajasthan Direct Recruitment for PS and UPS Teachers -2016 पर क्लिक करें। जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। वहां पर दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरनी होंगी। इसके बाद अपना फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।

REET 3rd Grade Teacher 2016: इस बार थर्ड ग्रेड टीचर के 15 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पदों के संख्या जिलेवार दी गई। अजमेर- 361, अलवर-613, कोटा -254, बाड़मेर-1962, भरतपुर-454, भीलवाड़ा-653, बीकानेर-406, बूंदी -205, चितौडग़ढ़-408, चूरू -300, दौसा -200, धौलपुर-211, श्रीगंगानगर -454, हनुमानगढ़ -300, जयपुर- 517, जैसलमेर -353, जालौर -450, झालावाड़ -402, जोधपुर -953, करौली -108, कोटा -106, नागौर-500, पाली-358, प्रतापगढ -80, राजसमंद -363, सवाईमाधोपुर-100, सीकर -101, सिरोही -138, टोंक -252, उदयपुर -782 पद हैं।

REET 3rd Grade Teacher 2016: राजस्थान में टीचर्स पद पर सलेक्शन के लिए रीट का एग्जाम पास करना अनिवार्य कर दिया है। अब रीट एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर ही सलेक्शन होता है। इस बार Reet एग्जाम में कुल 8 लाख 13 हजार 977 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इनमें से प्रथम स्तर के लिए 1 लाख 47 हजार 801 उम्मीदवार और दूसरे लेवल के लिए 6 लाख 66 हजार 176 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved