Advertisement

प्रवेशोत्सव को सफल बनाने के लिए सहभागिता निभाने का किया आह्वान

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रवेशोत्सव आयोजन समिति की बैठक आयोजित
भास्करन्यूज | जालोर  प्रवेशोत्सव आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 26 अप्रेल से प्रारंभ होने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि 26 अप्रेल से जिले में दो चरणों में प्रारंभ होने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनाएं। साथ ही राजकीय स्कूलों में नामांकन एवं ठहराव के लिए अभिभावकों से व्यक्तिशः: मिलकर राजकीय स्कूलों की बेहतर व्यवस्थाओं की जानकारी से भी उन्हें अवगत करवाएं। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि शिक्षा अधिकारी वाट्सअप पर अपने ग्रुप बनाएं तथा एक दूसरे द्वारा किए गये कार्यों को साझा करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई निजी विद्यालय बालकों की टीसी देने में आनाकानी करे तो उनके विरुद्ध निमयानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी, सैयद अली सैयद, मुकेश सोलंकी एवं नरेन्द्र परमार ने भी प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए अपने सुझाव दिए।

स्कूलोंके बेहतर संचालन पर चर्चा : प्रवेशोत्सवसमिति की बैठक के उपरांत माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं सर्व शिक्षा अभियान की जिला निष्पादन समिति की भी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मॉडल स्कूल, शारदे छात्रावास एवं आदर्श विद्यालयों आदि को अधिक बेहतर ढंग से संचालित किए जाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts