छात्रों से पूछे कई सवाल, सुविधाओं का लिया जायजा - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 26 April 2016

छात्रों से पूछे कई सवाल, सुविधाओं का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची नेशनल एक्रेडिटेशन एंड असेसमेंट काउंसिल की टीम ने निरीक्षण कार्यक्रम के पहले दिन औपचारिक मुलाकात, परिचय के बाद विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया और विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन की स्थिति देखी। छात्रों व शिक्षकों से कई सवाल भी किए। इसके अलावा आधारभूत संरचना और छात्रों के लिए मुहैया कराई जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। पूरे दिन निरीक्षण व बैठकों के बाद शाम को टीम के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।
-----------
औपचारिक परिचय के साथ शुरू हुआ निरीक्षण
चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत नैक की टीम सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंची। विश्वविद्यालय के गेट पर ही टीम के सदस्यों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। स्वागत का सिलसिला गेट से लेकर प्रशासनिक भवन के प्रवेश द्वार तक चला। इसके बाद कुलपति व अन्य पदाधिकारियों के साथ टीम के सदस्यों का औपचारिक परिचय हुआ। इसके बाद नैक टीम की इंटरनल क्वालिटी इश्योरेंस सेल के सदस्यों के साथ बैठक हुई। इसमें आइक्यूसी के सदस्यों ने नैक टीम को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए बारी-बारी से विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं व स्थितियों की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में टीम के सदस्य नवनिर्मित पीजी ब्लॉक के लिए रवाना हुए। सबसे पहले टीम सी ब्लॉक पहुंची। इतिहास विभाग का बारीकी से निरीक्षण किया और कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन का आकलन किया। कक्षा में मौजूद छात्रों से नियमित कक्षा, पढ़ाई के स्तर, शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके, उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी से जुड़े सवाल तो पूछे ही। कई सवालों से छात्रों के ज्ञान की परख भी की। हालांकि छात्रों के जवाब ने टीम के सदस्यों को कई बार चक्कर में डाल दिया।कुछ छात्र तो अपने शिक्षक का नाम तक नहीं बता सके। सी ब्लॉक के बाद टीम के सदस्य बी ब्लॉक पहुंचे। यहां भी उसी तरह बारीकी से पठन-पाठन व उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
---------
प्लेसमेंट सेल, प्रयोगशाला, शोध की ली जानकारी
नैक टीम के सदस्यों ने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के गठन व गतिविधियों के बारे में पूछा। प्रयोगशाला के बारे में उन्हें बताया गया कि फिलहाल टाटा कॉलेज स्थित प्रयोगशाला में छात्र प्रैक्टिकल करते हैं। इसी तरह शोध आदि से जुड़े कई जानकारियां भी टीम के सदस्यों ने विवि पदाधिकारियों से मांगी।
------
एक्जीक्यूटिव कमेटी के साथ हुई बैठक
इस दौरान दोपहर को नैक टीम के सदस्यों की कोल्हान विश्वविद्यालय एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई। एक्जीक्यूटिव कमेटी में विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल, ¨सडिकेट व सीनेट के सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने भी विश्वविद्यालय से जुड़ी कई जानकारियों को टीम के सदस्यों के समक्ष रखा।
--------
शाम को हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
पूरे दिन चली निरीक्षण प्रक्रिया के बाद शाम को नैक टीम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का शेड्यूल था। निर्धारित छह बजे से विवि के सीनेट हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया। हालांकि इस दौरान अपनी मांगों को लेकर कुलपति से मिलने की जिद पर अड़े झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों की नारेबाजी और पुलिस की ओर से की गई हाथापाई से थोड़ा व्यवधान भी पहुंचा।
--------
नैक टीम में शामिल : अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी पूर्व कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विवि राजस्थान, मेंबर को-ऑर्डिनेटर डॉ. आरजी साखनवड़े शिवाजी विवि कोल्हापुर, सदस्य- डा. मेवा ¨सह मैसूर विवि, प्रो. एसवी सुधीर निदेशक यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ केरला, प्रो. बी वनिता को-आर्डिनेटर आइक्यूएसी भारतीय विवि तमिलनाडू, डॉ. विजय कुमार दास वर्दवान विवि, प्रो. सुष्मित प्रसाद पाणि निदेशक दूरस्थ शिक्षा उत्कल विवि भुवनेश्वर।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved