Advertisement

40 हजार शिक्षकों को मिलेंगे 10 अरब 44 करोड़

सीकर. 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों को सरकार नियमित वेतन देने को तैयार हो गई है। इससे प्रदेश के 39 हजार 938 शिक्षकों को फायदा होगा। उन्हें वेतन तो ज्यादा मिलेगा ही। 18 महीने का एेरियर भी मिलेगा। जिसका आकलन करें तो हर शिक्षक को हर महीने करीब 18 हजार रुपए का फायदा होगा।
वहीं, करीब 2 लाख 61 हजार का एरियर हर शिक्षक की झोली में आएगा। यदि प्रदेशभर के शिक्षकों के एेरियर की बात करें तो 10 अरब 44 करोड़ 9 लाख रुपए से भी ज्यादा का एरियर उन्हें अब सरकार से मिलेगा।
यूं अटका था मामला
सितंबर 2012 में राज्य सरकार ने 39 हजार 938 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की। जिसके लिए हुई आरटेट परीक्षा में सरकार ने आरक्षित वर्ग को उत्तीर्ण अंकों में छूट दे दी थी। एेसे में नियुक्ति के बाद मामला कोर्ट में चला गया। जिसके चलते नियुक्त सभी शिक्षकों का प्रोबेशन काल सितंबर 2014 में पूरा होने पर भी सरकार ने उनको नियमित वेतन नहीं दिया। जिसके चलते तब से उनका एरियर शुरू हो गया।
सीकर को मिलेंगे 18 करोड़ 43 लाख
2012 में जिले में 705 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती हुई थी। एेसे में सीकर जिले के शिक्षकों को करीब 18 करोड़ 43 लाख रुपए से ज्यादा का एरियर और वेतन मिल सकेगा।
आदेश के बाद संशय
सरकार ने शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण के आदेश तो जारी कर दिए हैं। लेकिन, आदेश में मामले को कोर्ट के अधीन रखने के साथ एरियर भुगतान का कोई जिक्र नहीं किया है। एेसे में शिक्षकों में एरियर को लेकर अब भी संशय बना हुआ है।
2012 में नियुक्त शिक्षकों का नियमितिकरण शिक्षकों के संघर्ष की जीत है। सरकार को अब शिक्षकों की एरियर राशि भी जल्द ही जारी कर देनी चाहिए। उपेन्द्र शर्माजिलाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts