About Us

Sponsor

Patwari bharti exam - पटवारी भर्ती कंप्यूटर अनिवार्यता से अभ्यर्थी परेशान

पटवारभर्ती में कम्प्यूटर कोर्स की अनिवार्यता अभ्यर्थियों पर भारी पड़ने लगी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन आवेदन में आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स के रोल नंबर दर्शाना भी मुसीबत बन गया है। क्योंकि कोर्स के सर्टिफिकेट में रोल नंबर होते ही नहीं है। जबकि ऑनलाइन आवेदन में कम्प्यूटर कोर्स की अनिवार्यता कर रखी है। 
अभ्यर्थियों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि जनवरी 2013 से पहले आरकेसीएल के कम्प्यूटर कोर्स प्रमाण पत्रों में रोल नंबर नहीं दर्शाए गए हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन में यह जरूरी किया गया है। ऐसे में ज्यादातर रोजगार सेंटर ईमित्र कियोस्क आवेदन में रोल नंबर की जगह क्रमांक नंबर लर्निंग कोड भर रहे हैं। अभ्यर्थी इस असमंजस में है कि उनके आवेदन पत्रों में रोल नंबर की जगह क्रमांक नगर भरे जाने से कहीं उनका आवेदन निरस्त नहीं हो जाए। अभ्यर्थी नरोत्तमलाल शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में कम्प्यूटर कोर्स प्रमाण पत्र के रोल नंबर लिखने जरूरी किए गए हैं लेकिन प्रमाण पत्र में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के प्रमाण पत्रों में रोल नंबर नहीं लिखे हुए हैं। गौरतलब है कि पहले भर्ती परीक्षा में तो कम्प्यूटर कोर्स करना अनिवार्य था और ही कंप्यूटर के प्रश्न पूछे जाते थे। अब राजस्व विभाग में ज्यादातर काम कंप्यूटर से होने के कारण विभाग ने पटवारी भर्ती परीक्षा में ही इसको अनिवार्य करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा था जिसको सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही अब अभ्यर्थियों को 12वीं पास के साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स करना अनिवार्य होगा। 

50 प्रश्न कंप्यूटर के पूछे जाएंगे 

परीक्षापैटर्न सेलेबस में भी बदलाव करते हुए राजस्व विभाग ने परीक्षा में सामान्यज्ञान, हिंदी गणित के प्रश्नों के साथ-साथ कंप्यूटर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। नई भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र 300 नंबर का होगा। इसमें सामान्य ज्ञान के 100, गणित के 100, कंप्यूटर हिंदी के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न बेसिक लेवल के होंगे। जानकारी के अनुसार पूर्व में हिंदी, गणित सामान्य ज्ञान के 100-100 प्रश्न पूछे जाते थे। 

आरपीएससीका सर्वर ठप, फार्म भरने में परेशानी 

राजस्थानलोक सेवा आयोग की वेबसाइट का सर्वर ठप होने के कारण इन दिनों अभ्यर्थी खासे परेशान हैं। दरअसल इन दिनों आरपीएससी की प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता की भर्ती के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं, लेकिन पिछले दो दिन से वेबसाइट का सर्वर ठप होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
आवेदन में अपीयरिंग का ऑप्शन नहीं, परीक्षा से वंचित रह सकते है अभ्यर्थी
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts