तृतीय श्रेणी शिक्षक: भर्ती आएगी, नए देखते रह जाएंगे - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 5 October 2015

तृतीय श्रेणी शिक्षक: भर्ती आएगी, नए देखते रह जाएंगे

जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक के लिए भर्ती तो निकलेगी, लेकिन नए अभ्यर्थी देखते रह जाएंगे। नियम ही कुछ ऎसे हैं कि परीक्षा में आरटेट उत्तीर्ण पुराने अभ्यर्थी भारी पड़ेंगे। राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती एवं पात्रता परीक्षा (रीट) के आयोजन के लिए नियम बना लिए हैं और परीक्षा कराने का जिम्मा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को दिया है। 15 हजार पदों की भर्ती की राजनीतिक मंचों से घोष्ाणा के बाद इसी माह औपचारिक रूप से आवेदन भी आमंत्रित किए जाने हैं।
सरकार के राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) को खत्म कर रीट की शुरूआत की है, जिसमें पिछले दो बार हुए आरटेट के योग्यताधारियों को भी मौका दिया जाएगा। भर्ती में यदि आरटेट के अंकों के आधार पर आवेदन किया जाएगा तो अभ्यर्थी रीट की मेरिट में शामिल हो सकता है।
हजारों अभ्यर्थियों के 75 प्रतिशत से ज्यादा
राज्य में अब तक दो बार आरटेट हो चुकी है। आरटेट-2011 और 2012 में कुल 15,37,001 अभ्यर्थी बैठ चुके हैं। दोनों में 7,50,218 अभ्यर्थी पास हुए थे। इनमें 2,22,615 अभ्यर्थी ऎसे हैं जिनके परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक थे। हजारों अभ्यर्थियों ने 75 से 85 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए। यही अभ्यर्थी होने वाली रीट की मेरिट पर भारी पड़ेंगे।
इसलिए है खतरा
दरअसल, रीट भी आरटेट के सिलेबस और पैटर्न पर ही होगी। इसमें 150 अंकों का पेपर होना है जिसके आधार पर मेरिट बनेगी। आरटेट में भी 150 अंकों के पेपर हुए थे जिनमें अभ्यर्थी 75 से 85 प्रतिशत तक अंक ला चुके हैं। अब आरटेट के प्रमाणपत्रों को अहमियत मिलने से वे अभ्यर्थी प्रतियोगिता में शीष्ाü पर रहेंगे। ऎसे में नए अभ्यर्थियों के लिए बेहद कम गंुजाइश रहेगी।
पेपर आउट की भी शिकायतें थीं
वष्ाü 2012 में हुई टेट में कुछ स्थानों पर परीक्षा पूर्व पेपर आउट होने की शिकायतें आई थीं और प्रारम्भिक तौर पर कई जगह संदिग्धों की धरपकड़ भी हुई थी। अकेले नागौर जिले में ही अधिकांश केंद्रों पर सैकड़ों अभ्यर्थियों के 75 से 80 प्रतिशत अंक आए थे।
हो रहा विरोध
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि संगठन सरकार से नियम बदलने की मांग कर रहा है। एडवोकेट संदीप कलवानिया का कहना है कि टेट पास ही 2 लाख से अधिक हैं। उनमें से 15 हजार तो ऎसे होंगे जो रीट में नए का नम्बर नहीं आने देंगे।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved