सहायक भर्ती में कंप्यूटर शिक्षकों को शामिल नहीं करने पर जवाब तलब - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 28 August 2015

सहायक भर्ती में कंप्यूटर शिक्षकों को शामिल नहीं करने पर जवाब तलब

शाहपुरा| हाईकोर्टने स्थानीय निवासी सांवरमल की याचिका पर सुनवाई करते हुए विद्यालय सहायक भर्ती में संविदा पर लगे कंप्यूटर शिक्षकों को शामिल नहीं करने पर शिक्षा निदेशक सहित जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। याचिका में एडवोकेट संदीप कलवानियां ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने संविदाकर्मियों को सरकारी नौकरी में स्थायी करने के लिए विद्यालय सहायक के 30 हजार 522 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
इसमें सरकारी स्कूलों में संविदा पर लगे अभ्यर्थियों को ही बोनस अंक देकर भर्ती में शामिल किया है, लेकिन भर्ती के नियमों में सरकारी स्कूलों में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे कम्प्यूटर शिक्षकों को शामिल नहीं कर उन्हें बाहर कर दिया गया है, जबकि उनके पास सरकारी स्कूलों में कार्य करने अनुभव भी प्राप्त है। इसके बावजूद भी सरकार उन्हें भर्ती से बाहर कर उनके साथ भेदभाव कर रही है। 

स्काउटगाइड जयपुर मंडल के सचिव कमिश्नरों के सम्मेलन का समापन 

कोटपूतली|राजस्थानराज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर मंडल के चार जिलों के कमिश्नर सचिवों का सम्मेलन बुधवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। संघ के सचिव ओमप्रकाश भार्गव ने बताया कि सम्मेलन में 135 कमिश्नर सचिवों ने भाग लिया। सम्मेलन को सचिव रवीनंदन भनोत, सहायक राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत, ऊषा पंवार, सीईओ गाइड गगनदीप कोर, कल्पना शर्मा, कृष्णा शर्मा, बसंत कुमार लाटा, एलआर शर्मा, प्रमोद शर्मा, उमराव लाल वर्मा, संघ प्रधान मुकेश गोयल, चेयरमैन डॉ विजय नागपाल आदि ने संबोधित किया। गुरुवार को सरदार स्कूल में मंडल अधिवेशन होगा। 

रैगरविकास समिति का विस्तार 

शाहपुरा|त्रिवेणीधाममें बुधवार को राजस्थान रैगर विकास समिति की बैठक बीरबल बाकोलिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। महासचिव बाबूलाल नोगिया ने बताया कि कार्यकारिणी में डॉ. श्रवण नोगिया उपाध्यक्ष, मुकेश चंदोलिया अमरचंद बाकोलिया सचिव, रिछपाल बाकोलिया बनवारी शास्त्री संयुक्त सचिव, रामकरण मोहनपुरिया रामधन कुलदीप संगठन मंत्री, सूणाराम शास्त्री प्रवक्ता, हरफूल सौंकरिया रामस्वरूप कुलदीप शिक्षामंत्री, रामनिवास मौर्य राजेंद्र निर्मल सांस्कृतिक मंत्री, अंजलि नगलिया राजकुमारी नोगिया, मंजूलता परसोइया को महिला मंत्री बनाया गया। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर रामस्वरूप, सरदारमल चंदोलिया, बोदूराम, रामकरण, श्रवण लाल आदि मौजूद थे। 

तेजपुरामें भजन संध्या भंडारा 

अमरसर|हनूतियाग्राम पंचायत के तेजपुरा गांव में तेजाजी मंदिर मे मंगलवार पूरी रात भर भजन संध्या आयोजित हुई। इसमें लोक गायकों ने दमदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान लोगों ने मंदिर के विकास पर भी विचार विमर्श किया। मंगलवार सांय से ही देर रात तक आयोजित भण्डारे मे आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। 

गुसाईबगीची धाम में रामधुनी 

अजीतगढ़|स्थानीयगुसाई बगीची धाम महंत श्रवणदास महाराज के देवलोक गमन के बाद से ही बगीची में श्रद्धालुओं द्वारा अनवरत रामधुनी एवं भजन संध्या चल रही है। वहीं गुरुवार को शाम 4 बजे से आयोजित होने वाली बैठक में बड़ी संख्या में साधु-संत एवं गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। जानकारी के अनुसार स्वर्गीय श्रवणदास महाराज के शिष्यों एवं साधु-संतों के तत्वावधान में रामधुनी एवं रात्रि को भजन संध्या में ईश्वर भक्ति के भजनों के साथ ही महाराज की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है। 

जगन्नाथगौशाला का उद्‌घाटन आज 

कोटपूतली|पुरूषोत्तमपुरामें गुरुवार को जगन्नाथ गौशाला का उद्‌घाटन होगा। पूर्व पार्षद बजरंगलाल मित्तल ने बताया कि उद्‌घाटन समारोह श्रीराम योगीराज महाराज के सानिध्य में होगा। मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया होंगे। जबकि अध्यक्षता उच्च शिक्षामंत्री कालीचरण सर्राफ विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया होंगे। 

लुहाकनामें किशोरी जागृति कार्यक्रम 

भाबरु|लुहाकनाकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार जाट की अध्यक्षता में किशोरी जागृति कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों को आयरन, मल्टी विटामिन आदि दवाइयां बांटी। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शरीर के उपाय बताए। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजबाला जांगिड़ ने भी किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved