About Us

Sponsor

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ की डीईओ से वार्ता : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

उपनिदेशकमाध्यमिक शिक्षा पाली के निर्देशानुसार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से वार्ता की जिसमें शिक्षा अधिकारी हाल ही में हुए स्थानांतरणों की परिवेदनाओं को लेकर सकारात्मक टिप्पणी के साथ समाधान करने का आश्वासन दिया।
संघ के जिला मंत्री अंबिकाप्रसाद तिवारी ने बताया कि सोमवार को पाली में संगठन के प्रदर्शन के बाद जालोर, सिरोही पाली के जिला शिक्षा अधिकारियों को उपनिदेशक ने संघ के साथ वार्ता करने के निर्देश दिए थे। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य, कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष दलपतसिंह आर्य, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवराज चौधरी, संभाग क्षेत्रीय मंत्री गोपालसिंह मंडलावत, जिला संरक्षक मदनसिंह राठौड़ जबरसिंह राजपुरोहित ने डीईओ जयनारायण द्विवेदी से स्थानांतरणों के मुद्दे पर वार्ता की। करीब डेढ़ घंटे तक चली वार्ता के बाद डीईओ द्विवेदी ने संघ की मांगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए पीडि़त शिक्षकों को राहत देने के लिए प्रस्ताव बनाकर इच्छित जगह पर लगाने की अभिशंषा की। द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष जालोर में नामांकन में बढ़ोतरी हुई है। इसके अनुसार आने वाले दिनों में स्टाफ की आवश्यकता अधिक होगी जबकि बहुत कम संख्या में माध्यमिक सेटअप में शिक्षक रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10वीं बोर्ड में जालोर तीसरे स्थान पर तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में छठे स्थान पर रहा है जो कि अध्यापकों की मेहनत का ही परिणाम है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts