About Us

Sponsor

15 लाख नौकरियों के नाम धोखा हुआ, अब तक 22 विद्यार्थी मित्र कर चुके सुसाइड

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर नौकरियों के नाम पर युवा बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
शहीद स्मारक पर एक धरने को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने रविवार को कहा कि सरकार बनाने के साथ ही भाजपा सरकार ने 15 लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन नौकरियां तो दूर बेरोजगारों की सुध तक नहीं ले रही. उन्होंने कहा कि सरकार की इस घोर संवेदनहीनता के कारण 22 विद्यार्थी मित्र अब तक आत्महत्या कर चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि अर्चना शर्म यहां आरपीएससी, व्याख्याता एवं जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा भर्ती संघर्ष समिति के अभ्यर्थियों के धरने में शामिल होने पहुंची थी.

डॉ. शर्मा ने यहां कहा कि भाजपा के राज में आरपीएससी और सरकार के अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण बेरोजगार युवाओं को सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आरपीएससी की विश्वसनीयता पर प्रश्रचिन्ह खड़े हो रहे हैं, परन्तु सरकार के स्तर पर युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग ज्ञापन तक लेना वाजिब नहीं समझते हैं.

उन्होंने कहा कि डिजिटल इण्डिया का नारा देने वाली भाजपा ने कम्प्यूटर शिक्षकों को घर रास्ता दिखा दिया है. एक ही परीक्षा में 75 में से 18 प्रश्र गलत आने पर सरकार के स्तर पर जवाबदेही के लिये कोई तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं की समस्याओं को उठाने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेगी.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts