Advertisement

शिक्षकों के साथ शिक्षा अधिकारियों के लिए भी लागू होगा ड्रेस कोड

स्कूल शिक्षकों के साथ साथ शिक्षा अधिकारियों के लिए भी ड्रेस कोड लागू होगा। सचिवालय में बुधवार को शिक्षकों की ड्रेस निर्धारण कमेटी की बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति बनी।
बैठक में शिक्षकों के लिए ड्रेस लागू करने पर मंथन किया गया,जिसमें सामने आया कि पहले चरण में शिक्षकों के लिए ड्रेस लागू करते समय इसे वैकल्पिक रखा जाए। इसके बाद इस मामले मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर आगे निर्णय लिया जाए। अब कमेटी की अगली बैठक 18 अप्रैल को होगी।
शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में शिक्षकों की ड्रेस को लेकर कई प्रकार के बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें यह भी प्रस्ताव रखा गया कि पहले चरण में ड्रेस केवल आदर्श स्कूल और उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षकों के लिए ही लागू की जाए। इसके बाद अन्य स्कूलों को इस योजना में शामिल किया जाए। हालांकि अंत में यह तय हुआ कि शिक्षकों के लिए ड्रेस लागू करना अच्छा कदम है। इस योजना को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इससे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अलग से पहचान मिलेगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts