Advertisement

आरपीएससी का कोई एग्जाम नहीं होगा इस महीने, जानिए क्या है कारण

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग का इस महीने में कोई एग्जाम शिड्यूल नहीं है। इस महीने में होने वाली वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 पूर्व में ही स्थगित की जा चुकी है। पूर्व में प्रस्तावित एलडीसी पुन: परीक्षा 2013 का आयोजन आयोग पूर्व में ही ले चुका है।
आयोग द्वारा पूर्व में नवंबर 2016 में दो बड़ी परीक्षाएं आयोजित कराना प्रस्तावित किया था। इनमें पहली परीक्षा एलडीसी पुन: परीक्षा 2013 का आयोजन था। आयोग ने 20 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित किया था। एलडीसी के 7571 पदों के लिए यह परीक्षा होनी थी, लेकिन आयोग ने इस परीक्षा को करीब एक महीने पूर्व ही आयोजित करा लिया। आयोग एलडीसी 2013 का आयोजन 23 अक्टूबर 2016 को कर चुका है। इस परीक्षा के लिए 6 लाख 99 हजार 669 अभ्यर्थी हुए थे पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 3 लाख 04 हजार 771 अभ्यर्थी बैठे परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे। अब आयोग इस परीक्षा की आंसर की जारी करेगा।
वरिष्ठ अध्यापक में बैठेंगे 8 लाख 96 हजार से अधिक अभ्यर्थी
इधर, आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों के 6 हजार 468 पदों के लिए भर्ती परीक्षा पूर्व में 20 से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया था। हिंदी समेत कुल 8 विषयों के शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा होनी है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के कुल 8 लाख 96 हजार 251 अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। आयोग ने पिछले महीने की 23 तारीख को ही घोषणा की कि यह परीक्षा नवंबर में नहीं होगी। परीक्षा की नई तिथि आयोग बाद में घोषित करेगा।
इन पदों के लिए होगी शिक्षक भर्ती
हिंदी1269
अंग्रेजी626
गणित442
विज्ञान248
सा. विज्ञान1531
संस्कृत2295
उर्दू39
पंजाबी18
करीब 16 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा होती नवंबर में
आयोग सूत्रों के मुताबिक यदि एलडीसी पुन: परीक्षा 2013 और वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा नवंबर में होती, तो प्रदेश के करीब 16 लाख अभ्यर्थी नवंबर में परीक्षा में बैठते। लेकिन अब ये दोनों ही परीक्षाएं नवंबर में नहीं होने से यह महीना फिलहाल परीक्षा के लिहाज से खाली रह गया है। आयोग अब वरिष्ठ अध्यापकों के 6468 पदों के लिए नई तिथि की घोषणा करेगा।
इसलिए नहीं इस महीने में परीक्षा
आयोग का पहले प्रयास था कि एलडीसी अक्टूबर में करा कर वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा नवंबर में करा ली जाएगी, लेकिन करीब 9 लाख अभ्यर्थियों के लिए आयोग को नवंबर महीने में आवश्यक परीक्षा केंद्र नहीं मिल सके। ऐसे में आयोग ने इस परीक्षा को आगे खिसकाना ही बेहतर समझा। अब आयोग इस परीक्षा को नए साल में ही कराने के लिए तैयारी कर रहा है। आगामी साल में भी यह चीज देखी जा रही है कि किस महीने में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं या अन्य शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं। कौन से महीने में शिक्षकों की उपलब्धता हो सकेगी। साथ ही किस महीने में यूपीएससी अथवा अन्य भर्ती एजेंसियों की परीक्षाएं तो टकरा नहीं रही हैं। यह सब सुनिश्चित करने के बाद ही आयोग इस परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा करेगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts