मुख्यमंत्री ने किया अजमेर टॉय बैंक का शुभारंभ - खिलौनों के अभाव में अब नहीं मचलेंगे नौनिहाल - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 17 June 2016

मुख्यमंत्री ने किया अजमेर टॉय बैंक का शुभारंभ - खिलौनों के अभाव में अब नहीं मचलेंगे नौनिहाल

जयपुर, 16 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा अजमेर में किए गए टॉय बैंक के उद्घाटन से श्री सियाराम शरण गुप्त की यह प्रसिद्ध कविता आज चरितार्थ हुई जिसमें उन्होंने कहा था ’मैं तो वही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल, खेल रहा था जिसको लेकर राजकुमार, उछाल-उछाल।’
अब वे बच्चे भी उन खिलौनों से खेल सकेंगे, जो उनके लिए सिर्फ स्वप्न था। मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से 101 शिक्षाप्रद खिलौने अजमेर टॉय बैंक में भेजे, जिन्हें अजमेर जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल ने बच्चों को वितरित किया। मुख्यमंत्री के खिलौने पाकर बच्चों की खुशी की सीमा नहीं रही। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चे सक्षम, नव्या, नीतू, श्रुति और राकेश ने खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुलाब के फूल दिए। श्रीमती राजे ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 13 सिविल लाईन्स पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर में टॉय बैंक के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि प्रदेशभर में इस तरह के टॉय बैंक खोले जायें। मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए अजमेर कलेक्टर श्री गौरव गोयल को बधाई दी। साथ ही उन्होंने नागौर टॉय बैंक के बारे में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर श्री राजन विशाल से जानकारी ली और उन्हें भी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल एप लॉन्च मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खिलौने संकलित करने के लिए अजमेर कलेक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा तैयार करवाया गया एप भी लॉन्च किया जिसके माध्यम से कोई भी दानदाता बच्चों के लिए खिलौने इस बैंक में जमा करा सकेगा। खिलौने देने वाले लोगों को अजमेर जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। साथ ही, आभार प्रकट करने के लिए एक एसएमएस उनके मोबाइल पर भिजवाया जायेगा। यह ऎप सोशल कॉप्स कम्पनी के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसे नैसकॉम द्वारा देश की 10 उभरती हुई कम्पनियों में माना गया है। आंगनबाड़ी, प्राईमरी स्कूल तथा शिशु वार्डों में भी उपलब्ध करायेंगे खिलौने श्रीमती राजे ने अजमेर एवं नागौर के जिला कलेक्टर्स को आंगनबाड़ी, प्राईमरी स्कूल तथा शिशु वार्डाें में रह रहे बच्चों को टॉय बैंक से खिलौने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर खिलौने ऎसे हाें जिनसे बच्चों को खेल-खेल में कुछ सीखने का अवसर भी मिले। खिलौने दान करने के लिए आगे आई संस्थाएं यूको बैंक ने अजमेर जिले में अपनी 50 शाखाओं पर टॉय कलेक्शन सेंटर शुरू किए हैं। एचडीएफसी बैंक भी अपनी शाखाओं पर ऎसे सेंटर शुरू करने जा रहा है। अजमेर के सोफिया कॉलेज और मेयो कॉलेज भी इस कार्य में सहयोग के लिए आगे आये हैं। लॉयन्स क्लब, महावीर इंटरनेशनल एवं ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से खिलौने उपलब्ध कराये गये हैं। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से खिलौने जमा करने के लिए दो मोबाइल वैन उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब तक अजमेर जिले में करीब 8 हजार खिलौने इकट्ठे किए गए हैं। आगामी एक माह में 50 हजार खिलौने जमा किए जायेंगे। क्लोथ और मोबाइल बुक बैंक भी खुलेंगे श्रीमती राजे ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि जरूरतमंद लोगों को पहनने के लिए अच्छे कपडे़ भी मिल सके। इसके लिए प्रदेशभर में टॉय बैंक की तर्ज पर क्लोथ बैंक भी स्थापित किए जाए, जहां लोग स्वेच्छा से कपडे़ दान कर सकें। उन्होंने पुस्तक पढ़ने में रुचि रखने वालों के लिए मोबाइल बुक बैंक शुरू करने के साथ ही सेनेट्री नेपकिन वेंडिंग मशीने भी अधिक संख्या में लगाने के निर्देश दिए। शैक्षणिक फिल्म लाईब्रेरी हेरिटेज के रूप में होगी विकसित मुख्यमंत्री ने अजमेर स्थित शैक्षणिक फिल्म लाईब्रेरी में उपलब्ध दुर्लभ एवं प्राचीन फिल्मों को डिजिटाइज करवाकर हैरिटेज के रूप में विकसित करने तथा उच्च स्तर की लाईब्रेरी बनाने की दिशा में जिला कलेक्टर से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि इसके लिए भवन आदि देखकर इस कार्य को जल्द ही शुरू करवाया जाए। श्रीमती राजे ने कहा कि इस लाईबे्ररी के लिए बजट में 2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बनेगा आना सागर के चारों तरफ वॉकिंग टै्रक मुख्यमंत्री ने अजमेर कलेक्टर श्री गोयल को निर्देश दिए कि आना सागर झील की सफाई कराएं और उसके चारों तरफ वॉकिंग टै्रक बनवाएं। उन्होंने कहा कि आना सागर खूबसूरत झील है जिसका सौन्दर्यकरण भी करवाया जाये ताकि देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सके।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved