जयपुर। मामला ऐसे बेरोजगार लोगों का है जो तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 में चयनित हो चुके हैं लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। इन बेरोजगार शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के आवास पर जाकर उन्हें गुलाब का फूल थमाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली। बेरोजगारी का दंश झेल रहे ये शिक्षक कह रहे हैं, जब भर्ती परीक्षा क्लियर करने के बावजूद सरकार नियुक्ति नहीं दे रही तो उन्हें अपनी जीवन लीला समाप्त करने के अलावा और कोई रास्ता दिखाई नहीं देता। इसके लिए ही मंत्री से अनुमति मांग रहे हैं।
शिक्षा मंत्री देवनानी ने इच्छा मृत्यु संबंधी उनका आवेदन ले लिया। इच्छा मृत्यु मांगने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि मंत्री ने उस आवेदन को लेते हुए कहा कि इसको वे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। वही तय करेंगी कि इच्छा मृत्यु दिया जाए या नहीं।
बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन
इससे पहले बेरोजगार शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारेबाजी की और नियुक्ति दिए जाने की मांग की।
बनाएंगे 11 लाख मेंबर
संगठन के लोगों ने तय किया कि 1 अगस्त से राज्य भर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बेरोजगार सदस्यता टोल फ्री नंबर पर मिस्ड काल के जरिए दी जाएगी। इसके लिए करीब 700 सदस्यों को राज्य भर में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment