अजमेर|पीटीआई भर्ती2013 की विसंगतियों समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक जयपुर में जुटे। अजमेर से भी पीटीआई अभ्यर्थी शरीक
हुए। पीटीआई भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों की जयपुर के सेंट्रल पार्क में
सभा हुई।
इसमें पीटीआई भर्ती 2011 की आरक्षित सूची को जारी कराने पीटीआई भर्ती 2013 की धांधलियों के संदर्भ में वार्ता की गई। अभ्यर्थियों ने आरपीएससी सरकार के कामों की आलोचना की। बॉक्सर जुबेर ने कहा कि पीटीआई भर्ती 2013 की धांधलियों के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में 6 जनवरी 2017 को सुनवाई होगी। साथ ही पीटीआई भर्ती 2011 की आरक्षित सूची के मामले मे हाईकोर्ट जयपुर में 9 जनवरी 2017 को सुनवाई होगी। सभा में केंद्रीय खेल मंत्रालय की समिति के पूर्व सदस्य बाक्सर जुबेर खान ने कहा कि सरकार के इशारे पर धांधलियां की जा रही है। दोनों भर्तियों की न्यायिक जांच होनी चाहिए। शेष रिक्त पदों को रोस्टर के नियमानुसार भरा जाना चाहिए। इस मौके पर अभ्यर्थी रामनिवास सरपंच, केदार, पूजा, भंवरलाल, जावेद, कपिल, रफीक, कपिलेश, विमलेश, अनिल, शरद, पूरण, इन्द्राज, रक्षपाल, विजय, राकेश आदि अनेक अभ्यर्थी मौजूद थे।
इसमें पीटीआई भर्ती 2011 की आरक्षित सूची को जारी कराने पीटीआई भर्ती 2013 की धांधलियों के संदर्भ में वार्ता की गई। अभ्यर्थियों ने आरपीएससी सरकार के कामों की आलोचना की। बॉक्सर जुबेर ने कहा कि पीटीआई भर्ती 2013 की धांधलियों के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में 6 जनवरी 2017 को सुनवाई होगी। साथ ही पीटीआई भर्ती 2011 की आरक्षित सूची के मामले मे हाईकोर्ट जयपुर में 9 जनवरी 2017 को सुनवाई होगी। सभा में केंद्रीय खेल मंत्रालय की समिति के पूर्व सदस्य बाक्सर जुबेर खान ने कहा कि सरकार के इशारे पर धांधलियां की जा रही है। दोनों भर्तियों की न्यायिक जांच होनी चाहिए। शेष रिक्त पदों को रोस्टर के नियमानुसार भरा जाना चाहिए। इस मौके पर अभ्यर्थी रामनिवास सरपंच, केदार, पूजा, भंवरलाल, जावेद, कपिल, रफीक, कपिलेश, विमलेश, अनिल, शरद, पूरण, इन्द्राज, रक्षपाल, विजय, राकेश आदि अनेक अभ्यर्थी मौजूद थे।