Advertisement

विद्यार्थियों ने स्कूल का ताला लगाया तो मिले दो शिक्षक

भास्कर न्यूज | चांचोडीकीरवा  स्थानीयग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से रिक्त पदों पर शिक्षकों की मांग को लेकर मंगलवार को विद्यार्थियों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित विद्यार्थियों ने गांव के मुख्य मार्गो पर जाम लगाकर नारेबाजी भी की। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यार्थियों से समझाइश की, लेकिन शिक्षकों की मांग को लेकर जब तक समूचे रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग पर विधार्थी प्रदर्शन करते रहे।

झुके देवनानी, नीति से होंगे स्थानांतरण , बीस मिनट घटाया स्कूलों का टाइम

अजमेर। प्रदेश के सरकारी स्कूल अब 6 घंटे 10 मिनट तक खुलेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने समय बढ़ोतरी की मांग वापस ले ली है। राज्य के विद्यालयों का समय केंद्रीय विद्यालयों के बराबर रखा जाएगा। स्कूलों के समय बढ़ाने के आदेश इसी सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे।

सीटेट सितम्बर 2015 : बोर्ड केंद्र पर पेन मुहैया करायेगा

सीटेट सितम्बर 2015 : बोर्ड केंद्र पर पेन मुहैया करायेगा।
सेंटर पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।

2012 शिक्षक वेतन नियमितीकरण संघर्ष समिति की 3 दिन तक काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे मनाने की अपील

2012 शिक्षक वेतन नियमितीकरण संघर्ष समिति की 3 दिन तक काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे मनाने की अपील

Good news for RTET

good news for RTET 
सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में आज RTET पर SLP 23508-23513 2013 की सुनवाई 10.09.2015 को है और SLP 31109 पर सुनवाई 11.09.2015 को होगी। अतः हम सभी को आशा और विश्वास है कि फैसला विज्ञापति के अकोडिंग ही होगा। ताकि बेरोजगारो को नौकरी मिल सके और आगे आने वाली VACANCY के द्वार खुल सके ,इसके लिए हम सब 'GOD' से प्रार्थना करे की फाइनल डिसीजन 11.09.2015 को होना ही चाहिए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts