जयपुर। राज्य में 35 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को अध्यापक
पात्रता परीक्षा (रीट) शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई। हालांकि कुछ
स्थानों पर नकल या नकली परीक्षार्थी जरूर पकड़े गए। परीक्षा में 92.43
प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इस बीच सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने जैसी
सूचनाएं गलत साबित हुई।
Important Posts
Advertisement
4 साल से फाइलों में अटका शिक्षकों का पे-प्रोटेक्शन, फिक्सेशन, इंक्रीमेंट मामला
राजस्थान विश्वविद्यालय में 2014 में राजस्थान राजकीय महाविद्यालयों से
नौकरी छोड़ कर भर्ती प्रक्रिया के पूरे चैनल से सिलेक्ट हुए करीब 40
असिस्टेंट प्रोफेसर्स को आज तक पे-प्रोटेक्शन, पे फिक्सेशन और इंक्रीमेंट
का लाभ नहीं दिया गया है। विवि प्रशासन 4 साल से इन शिक्षकों को लाभ देने
वाले मामले में सिंडिकेट से दो कमेटियां तक गठित कर चुका है, लेकिन इसके
बावजूद इन्हें लाभ से वंचित किया जा रहा है।
आज से होगा नवचयनित शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन
जोधपुर| राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक भर्ती 2016 में
जोधपुर जिले से चयनित 645 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई
है। सोमवार को अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन ग्रामसेवक प्रशिक्षण
केंद्र मंडोर में किया जाएगा।
जेएनवीयू शिक्षक भर्ती विधायक सदस्यों के विरोध के बावजूद इंटरव्यू शुरू
जोधपुर| जेएनवीयू के सामान्य संकाय में होने वाली शिक्षक भर्ती के
साक्षात्कार विधायक सिंडिकेट सदस्यों के विरोध के बावजूद भी शुरू हो गए।
कुलपति प्रो. आरपी सिंह का कहना है, कि संपूर्ण प्रक्रिया नियमानुसार की जा
रही है। इस संबंध में हमने सिंडिकेट सदस्यों, राज्य सरकार व राजभवन को
अवगत करवा दिया है।
कान में ब्लूटूथ लगाकर नकल करता परीक्षार्थी पकड़ा, आॅपरेशन कर निकालना पड़ा उपकरण
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा-2018(रीट) के दौरान
बहरोड़ में ब्लूटूथ से नकल और मालाखेड़ा में फर्जी परीक्षार्थी के मामले
पकड़े गए। अलवर रोड स्थित बहरोड़ पीजी महाविद्यालय में रविवार को आयोजित
रीट परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ व अंडर गारमेंट में डिवाइस लगाकर नकल
करते हुए जालौर की
रीट के लिए पहली बार 17 से ज्यादा जिलों में इंटरनेट बंद, फिर भी नकल के मामले
रीक्षा समय के दौरान प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में इंटरनेट बंद रखा
गया। इसके बावजूद नकलची नहीं माने। अलवर में कान में डिवाइस लगाकर नकल करते
एक युवक पकड़ा गया। जोधपुर, जैसलमेर, बहरोड़, बाड़मेर सहित कई जिलों में भी
नकल के मामले सामने आए।
प्रश्न पत्र में मेवाड़ से जुड़े कई सवाल थे, यूं दौड़ते पहुंचे परीक्षार्थी
उदयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट परीक्षा में प्रतिबंध के बावजूद ज्यादातर केन्द्रों पर महिलाएं जेवर पहनकर परीक्षा देने पहुंचीं।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच आज
भरतपुर | तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती के द्वितीय स्तर के विज्ञान,
गणित व अंग्रेजी के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 12 फरवरी
को किया जाएगा।
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के लिए सत्यापन कल तक
रावतभाटा। ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016 सेकंड लेवल में नियुक्ति के लिए
चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 13 फरवरी तक पूरा करना होगा।
शिक्षक बनने के लिए बीस हजार बेरोजगारों ने उत्साह से दी परीक्षा
शिक्षक भर्ती को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय पर दो पारियों में हुई रीट
परीक्षा में अधिकांशत बेरोजगारों ने उत्साह से इंम्तिहान दिया। छुुट-पुट
बहसबाजी को छोडकर को छोडकर यह परीक्षा शांतिपूर्ण समाप्त हो गई। इसमें 22
हजार 222 में से 20 हजार 40 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
REET 2018 परीक्षा हुई सम्पन्न , 92 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी हुए EXAM में शामिल
अजमेर . राज्य में
35 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा
(रीट) शांतिपूर्वक आयोजित हुई। परीक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी
शामिल हुए।
शिक्षक बनने की दिखी ललक, शहर में घंटों लगा रहा जाम
टोंक. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) रविवार को दो पारियों में
हुई। प्रथम पारी सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक में बीएडधारी व दूसरी
पारी में दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक प्रथम लेवल के अभ्यर्थी शामिल हुए।
इसको लेकर जिला मुख्यालय पर 51 परीक्षा केन्द्र बनाए गए।
REET Exam 2017 : पेपर वायरल होने की अफवाहों के बीच संपन्न हुई परीक्षा, 92.43% परीक्षा में हुए शामिल
Reet Exam 2017 : 35000 शिक्षकों की भर्ती के लिए पेपर लीक की शिकायतों के बीच हुई REET 2017
9.79 लाख कुल पंजीकृत
8.04 लाख द्वितीय स्तर परीक्षा में पंजीकृत
9.79 लाख कुल पंजीकृत
8.04 लाख द्वितीय स्तर परीक्षा में पंजीकृत
3 साल में 50 हजार बेरोजगारों ने कराया पंजीयन, रोजगार कार्यालय नहीं दिला पाया नौकरी, हर माह सिर्फ 500 रुपए बेरोजगारी भत्ता
इन दिनों देश में पकौड़ा पॉलिटिक्स को लेकर राजनीति हो रही है। लेकिन,
बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर कोई बात नहीं कर रहा। जबकि
बेरोजगारी की दर तेजी से बढ़ रही है। दैनिक भास्कर ने पकौड़ा पॉलिटिक्स के
बीच ग्राउंड लेवल पर जाकर और एक्सपर्ट्स-आंकड़ों की मदद से बेरोजगारी का
दर्द और पकौड़ा बेचने वाले लोग क्या सोचते हैं, यह जानने की कोशिश की। सबसे
पहले बात करते हैं-बेरोजगारी की।
जेएनवीयू में नहीं थम रहा घमासान, विवि ने फिर विधायकों की बात अनसुनी कर शुरू किए इंटरव्यू
जोधपुर .
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में सिंडीकेट सदस्य एवं विधायक पब्बाराम
विश्नोई (फलोदी) व अर्जुनलाल गर्ग (बिलाड़ा) और कुलपति प्रो. आरपी सिंह के
मध्य हुआ 'घमासानÓ रविवार को भी शांत नहीं हुआ। दोनों विधायकों के पत्रकार
सम्मेलन बुलाकर शिक्षक भर्ती में साक्षात्कार पर रोक लगाने के आग्रह को
शिक्षा विभाग में हजाराें पदाें पर भर्ती, परीक्षा में इंटरव्यू को फ्री यात्रा की साैगात, राशन डीलराें का कमीशन बढ़ा
जयपुर। बराेजगाराें काे राजस्थान बजट में बड़ी साैगात मिली है। वित्त
मंत्री ने कुल 77000 रिक्त पदों पर भर्ती की घाेषणा की हैं। इनमें 54000
तृतीय श्रेणी, 9000 द्वितीय श्रेणी शिक्षक, 1500 संस्कृत शिक्षा अध्यापक
आदि शामिल है। इसके अलावा आरपीएएसी आैर यूपीएससी
में इंटरव्यू देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थी राेडवेज में फ्री यात्रा कर
सकेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी हजाराें पदाें पर भर्ती की
घाेषणा की गर्इ है। इसके अलावा पटवारी के दाे हजार पदाें पर हाेगी भर्ती।
7953 में से 7215 ने दी परीक्षा, 738 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
कार्यालय संवाददाता | हिंडौन सिटी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
अजमेर की ओर से रविवार को आयोजित रीट की परीक्षा उपखंड के 22 परीक्षा
केन्द्रों पर जिला व पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
राजस्थान बजट 2018: नौकरियों को लेकर बजट में किए गए ये बड़े ऐलान, होंगी बंपर भर्तियां!
राजस्थान सरकार ने सोमवार को अपना नया बजट पेश कर दिया है। बजट में कई
अहम घोषणाएं की गई हैं। वहीं रोजगार को लेकर भी कई जरूरी घोषणा की गई है।
तो चलिए जानते हैं उनके बारे में। बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार ने अपने
बजट में शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर रोजगार देने की घोषणा की है।
रीट में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े, पेपर व आंसर-की लीक होने की चर्चा, बोर्ड ने अफवाह बताया
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2017 (रीट) प्रदेशभर में रविवार को
संपन्न हुई। इस दौरान जोधपुर, जैसलमेर, बहरोड़, बाड़मेर में नकल के मामले
सामने आए तो कई जगह प्रश्नपत्र और आंसर-की लीक होने की बातें भी सामने आईं।
हालांकि, बोर्ड प्रशासन ने इसे महज अफवाह करार दिया है।
वसुधंरा ने पेश किया चुनावी बजट, किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ
राजस्थान
सरकार ने वर्तमान सरकार को आखिरी बजट पेश किया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
ने बजट पेश करते हुए किसानों और युवाओं पर फोकस करते हुए किसानों का 50
हजार तक का कर्ज माफ किया गया।
राजस्थान बजट: शिक्षा क्षेत्र में 77100 पदों पर होगी भर्ती, स्कूल होंगे क्रमोन्नत
जयपुर। राजस्थान बजट 2018-19 में शिक्षा
विभाग में 77100 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री वसुंधरा
राजे ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए घोषणाओं का पिटारा खोला
तो खुशियों की सौगात निकलने लगी।
UGC लाया नया नियम, अब एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए PhD करना होगा अनिवार्य
नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य अकादमिक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता आवश्यकता पर नए नियमों का ड्राफ्ट तैयार किया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ड्राफ्ट किए गए नियमों के मुताबिक, यूजीसी ने एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के लिए पीएचडी अनिवार्य बना दिया है।
रीट 2018: रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों ने बताया कैसा था पेपर, इस विषय के प्रश्नों में उलझे अभ्यर्थी
अलवर. राज्य भर में रविवार को रीट परीक्षा आयोजित की गई। इसमें करीब
साढे़ नौ लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। रीट परीक्षा को लेकर
पिछले काफी समय से तैयारी चल रही थी। राज्य में तीन साल बाद होने वाली इस
परीक्षा को लेकर बेरोजगारों को बड़ी उम्मीद है।
सुबह 8 बजे दिया बच्चे को जन्म, फिर 33 किमी दूर आंजना जाकर दी शिक्षक बनने की परीक्षा
भास्कर संवाददाता| बांसवाड़ा/नौगामा शिक्षक भर्ती परीक्षा एक ऐसा इम्तिहान जिससे शायद की वागड़ का कोई घर
वंचित होगा। 35 हजार पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 8 लाख से अधिक
परीक्षार्थी शामिल हुए।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा