झालावाड़|
शिक्षकसंघर्ष समिति की बैठक आनंदधाम मंदिर झालरापाटन में बुधवार को आयोजित
की गई। बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों के 2 वर्ष 11 माह बाद भी सरकार द्वारा
परिवीक्षाकाल समाप्त नहीं करने और शिक्षकों के स्थायीकरण वेतन नियमितिकरण
नहीं करने का विरोध किया गया। बैठक में शिक्षक महेश चौधरी, विनोद पाटीदार,
श्याम प्रताप सिंह, श्रीराम शर्मा, परवेश यादव ने बताया कि प्रकरणों का
निस्तारण नहीं होने शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
Important Posts
Advertisement
शिक्षकों ने प्रदर्शन कर मांगा वेतन और स्थायीकरण
परिवीक्षाकालपूरा
होने के बाद भी बढ़ा वेतन स्थाई नहीं किए जाने से नाराज ब्लॉक के शिक्षकों
ने बुधवार को एसएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दोपहर
बाद शिक्षक एसएसए कार्यालय परिसर में एकत्र हुए तथा सरकार विभागीय
अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
नकल मामला : तीन शिक्षक व एक पटवारी गिरफ्तार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
राजसमंद लेखा परीक्षा में हाइटैक नकल के मामले में पुलिस ने तीन शिक्षकों व एक पटवारी को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपित को उदयपुर जेल से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन जालोर से पकड़ा गया। आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद दो और शिक्षकों व एक छात्र को नामजद किया गया है। पुलिस उप अधीक्षक ओम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोला, सांचौर (जालोर) निवासी मनोहर पुत्र रूपाराम सुथार चितलवाना (जालोर) में शिक्षक है। दूसरा आरोपित भादरूणा, गोदारों की ढाणी जाब (जालोर) निवासी रामनिवास पुत्र भैराराम विश्नोई कारोला सरकारी विद्यालय में तैनात है।
रीट के सिलेबस से राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान, तीसरी कैटेगरी का भी विरोध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
बीएड डिग्रीधारियों ने उठाई मांग, रीट के सिलेबस में शामिल हो राजस्थान का सामान्य ज्ञान, रीट की तीसरी कैटेगरी का भी विरोध
जयपुर. अध्यापक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में राजस्थान का सामान्य ज्ञान शामिल नहीं होने का विरोध शुरू हो गया है। बीएड धारियों का कहना है कि वर्तमान सिलेबस से इस भर्ती में राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। उन्होंने सिलेबस को बदलने की मांग की है। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइंस में सरकार ने आरटेट के समान ही रीट का सिलेबस तय किया है। इसमें राजस्थान का जीके नहीं है।
जयपुर. अध्यापक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में राजस्थान का सामान्य ज्ञान शामिल नहीं होने का विरोध शुरू हो गया है। बीएड धारियों का कहना है कि वर्तमान सिलेबस से इस भर्ती में राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। उन्होंने सिलेबस को बदलने की मांग की है। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइंस में सरकार ने आरटेट के समान ही रीट का सिलेबस तय किया है। इसमें राजस्थान का जीके नहीं है।
गाइडलाइन : रीट में पास होने के लिए जरूरी होंगे 60% अंक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जयपुर. शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइन में यह प्रावधान है। प्रदेश में संभवत यह पहली बार होगा जब किसी भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक टेट में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला ही शिक्षक भर्ती के योग्य माना गया है। रीट और आरटेट की परीक्षा का स्तर समान है। इसको देखते हुए सरकार ने रीट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य किया है।
जेएनवीयू शिक्षक भर्ती को चुनौती देने वाली 25 याचिकाएं खारिज : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी न्यायाधीश अजीत सिंह की खंडपीठ ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली 25 याचिकाओं को खारिज कर दिया। साथ ही दो अन्य याचिकाओं को स्वीकार कर सफल अभ्यर्थियों से जवाब तलब किया है। इन दोनों याचिकाओं की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को मुकर्रर की गई है। याचिकाकर्ता मनीषा जैन अन्य की ओर से कोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2012 में जेएनवीयू में विभिन्न विषयों के पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें उन्होंने भी आवेदन किया था। उनके पास पीएचडी की योग्यता थी, लेकिन विवि ने अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग कर दी, जिससे वे बाहर हो गए। विवि द्वारा शॉर्ट लिस्टिंग किया जाना अनुचित है।
जोधपुर - JNVU का बहुचर्चित शिक्षक भर्ती मामला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
हाईकोर्ट ने 2 को छोड सभी याचिकाएं ख़ारिज की
सीजे सुनील अम्बवानी की खंडपीठ ने कहा याचिकाकर्ता खुद योग्यता नहीं रखते
न ही चयनित अभ्यर्थियों को पक्षकार बनाया गया
सीजे सुनील अम्बवानी की खंडपीठ ने कहा याचिकाकर्ता खुद योग्यता नहीं रखते
न ही चयनित अभ्यर्थियों को पक्षकार बनाया गया
एकीकरण में मर्ज हुए स्कूल के शिक्षकों को वेतन का टोटा, तीज-त्यौहार का झंझट मोटा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
अलवर, 19 अगस्त। शिक्षा विभाग के एकीकरण में मर्ज सरकारी प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को गत माह का वेतन नहीं मिला। जिसके चलते तीज का त्यौहार फीका रहा। वहीं आगामी दिनों में आने वाले रक्षा बंधन के त्यौहार पर शिक्षक भाई अपनी बहन की मान-मनुहार कर्ज की राशि लेकर मजबूर होंगे वहीं ननद को विदा करने में भी शिक्षिकाओं को इधर-उधर से धन की व्यवस्था करनी पडेगी।
जेएनवीयू शिक्षक भर्ती मामले में वंचित अभ्यर्थियों की याचिकाएं खारिज : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
हाईकोर्ट ने कहा ना तो याचिका कर्ता खुद योग्यता रखते हैं, और ना ही कोर्ट के निर्देश के बावजूद चयनित शिक्षकों को पक्षकार बनाया
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय में हुए बहुचर्चित शिक्षक भर्ती मामले में दो को छोड कर वंचित अभ्यर्थियों की वैयक्तिक याचिकाओं सहित शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति की ओर से दायर याचिका सहित कुल 27याचिकाओं को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी तथा वरिष्ठ न्यायाधीश अजीत सिंह की खंडपीठ ने कहा कि सिर्फ पीएचडी की डिग्री धारक याचिकाकर्ता ना तो खुद चयन की योग्यता रखते हैं।
शिक्षकों के स्थायीकरण वेतनमान की समस्या को लेकर हुई बैठक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
अरनोद। अरनोद क्षेत्र में नियुक्त 2012 के शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को महाराणा प्रताप स्टेडियम में बैठक हुई। बैठक में शिक्षक शांतिलाल ने बताया कि 11 सितम्बर 2014 को नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल समाप्त हो गया, लेकिन अगस्त 2015 तक भी भी शिक्षकों का वेतनमान, स्थायीकरण के आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा