Advertisement

साल में दो बार होगा शिक्षकों का मूल्यांकन

सीकर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अपना मूल्यांकन अब साल में दो बार ही करना होगा। पहला मूल्यांकन जनवरी व दूसरा मूल्यांकन जुलाई तक करना होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षक अप्रेजल (मूल्यांकन) फॉर्म में संशोधन कर दिया है। फॉर्म अब स्कूलों में भिजवाने की तैयारी की जा रही है।

स्टाफिंग पैटर्न में उलझा शिक्षा विभाग

जोधपुर स्टाफिंग पैटर्न को लेकर शिक्षा विभाग उलझ गया है। मर्ज हुए स्कूलों में स्वीकृत पदों से अधिक शिक्षक हो गए हैं। ऐसे शिक्षकों को अन्यत्र न तो स्थानांतरित किया जा रहा है और न ही उनकी वेतन संबंधित समस्याओं का निस्तारण हो रहा है। जबकि इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षक संगठनों ने अवगत करवा दिया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

कम्प्यूटर प्रशिक्षित शिक्षकों को सहायक भर्ती में शामिल करें

शाहपुरा | विद्यालयसहायक भर्ती में संविदा पर लगे कम्प्यूटर प्रशिक्षित शिक्षकों को शामिल नहीं करने पर अभ्यर्थियों ने हाई काेर्ट में याचिका दायर कर भर्ती में शामिल करने की गुहार लगाई। अभ्यर्थी सांवरमल, अमृतलाल आदि के एडवोकेट संदीप कलवानियां ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने संविदाकर्मियों को सरकारी नौकरी में स्थायी करने के लिए विद्याालय सहायक के 30 हजार 522 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें सरकारी स्कूलों में संविदा पर लगे अभ्यर्थियों को ही बोनस अंक देकर भर्ती में शामिल किया गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts