फ्री पढ़ाने पर निजी स्कूलों को मिलेंगे प्रति विद्यार्थी साढ़े 17 हजार
उदयपुर। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अब प्रदेश के निजी
स्कूलों में फ्री प्रवेश पाने वाले बालक, बालिकाओं की पुनर्भरण राशि में
इजाफा किया गया है। यह इजाफा आगामी सत्र से लागू होगा। आरटीई लागू होने के
बाद से अब तक प्रत्येक बालक के सालाना पुनर्भरण राशि के तौर पर सरकार
14,024 रुपए सालाना जारी करती आई है अब इसे बढ़ाकर 17 हजार 582 रुपए सालाना
कर दिया गया है।