Advertisement

गणित उर्दू के 155 शिक्षकों का पदस्थापन

धौलपुर | शनिवारको सेकंड ग्रेड शिक्षकों की काउंसलिंग के अंतिम दिन 155 शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए। उपनिदेशक माशि किशनलाल देवतवाल ने बताया कि गणित के 79 में से 43 शिक्षक आए।

शिक्षकों से 15 करोड़ 60 लाख रुपए की वसूली पर शिक्षा विभाग ने मौन साधा

बांसवाड़ा में अब भी नियमानुसार ही वेतनमान मिल रहा है। जांच में हमारे डीईओ ने साफ कहा कि यहां नियमानुसार ही है। लेकिन, डूंगरपुर में गलत भुगतान किया है, इसलिए वसूली के आदेश हुए हैं। अब स्टे खारिज हो गया है। विभाग को वसूली करनी चाहिए।

काउंसलिंग में अंतिम दिन 69 शिक्षकों ने चुनी मनपसंद जगह, 10 को उनकी जगह ही रखा

डाइटमें पदोन्नत शिक्षकों की काउंसलिंग शनिवार को संपन्न हुई। अब तक 771 को माध्यमिक 198 शिक्षकों काे काउंसलिंग से प्रारंभिक शिक्षा में पदस्थापन किया गया है। चूरू, झुंझुनूं सीकर जिले के इन शिक्षकों ने काउंसलिंग में भाग लेकर मनपंसद विकल्प का चयन किया।

काउंसलिंग में 685 शिक्षकों को मिली पदोन्नति, इस बार नहीं चली सिफारिश

शिक्षकोंकी नियमानुसार मनचाही पोस्टिंग के लिए किसी नेताओं की चौखट पर गुहार और किसी मंत्री डिजायर। यह सब कुछ नजारा और माहौल ग्रेड थर्ड से सेकंड में प्रमोट हुए शिक्षकों की काउंसलिंग में रही।

एमए से बीएड करने वाले अभ्यर्थी व्याख्याता द्वितीय श्रेणी शिक्षक के योग्य, रीट में अयोग्य

फरवरीमें प्रस्तावित रीट के बाद सरकार की और से 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती निकाली जाएंगी। इसको लेकर तैयारियां भी चल रही है। ऐसे में अगर एमए के आधार बीएड करने वाले को इस भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं किया तो हजारों बेरोजगार शिक्षक बनने से वंचित रह जाएंगे।

प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 35 हजार पदों पर होगी भर्ती

जयपुर | शिक्षाविभाग की ओर से रीट-2017 के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती में पदों की संख्या में 10 हजार की बढ़ोतरी की गई है। अब 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। पिछले दिनों जयपुर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 25 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती का एलान किया था।

शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं तो 1 नवंबर से धरना

बरदालामें राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उपशाखा नादौती के पदाधिकारियों की बैठक संघ प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल मीना की अध्यक्ष (प्रा.शि.) में हुई। इसमें शिक्षकों की समस्या एवं उनके निस्तारण को लेकर चर्चा की गई।

शिक्षकों को दो बार ऑनलाइन भरना होगा मूल्यांकन प्रपत्र

राजसमंद| शिक्षाविभाग के शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र अब शिक्षक अपने स्तर पर ऑनलाइन भर सकेंगे। प्रपत्र को एक वर्ष में दो बार भरा जाएगा। शिक्षक को लॉगइन आईडी से भरना होगा।

राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता दो माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान

राजस्थानविश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के सदस्यों ने उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी को ज्ञापन भेजकर सितंबर से वेतन नहीं मिलने तथा प्राचार्य पर अनावश्यक रूप से वेतन रोकने के आरोप लगाते हुए वेतन दिलवाने की मांग की।

शिक्षक शाला दर्पण शाला दर्शन पोर्टल का समय पर करें निष्पादन

कोटपूतली | आदर्श,उत्कृष्ट नोडल स्कूलों के संस्था प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की सोमवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में बैठक हुई।

शिक्षक बनने का सुनहरा मौका… 63 हजार पगार… ऐसे करें आवेदन

शिक्षकों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन यानि कि TSPSC ने भारी संख्या में भर्तियां निकाली है. आवेदन प्रकिया 30 अक्टूबर से शुरू होगी और अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2017 है.

सामाजिक विज्ञान संस्कृत के 290 अध्यापकों का पदस्थापन

भरतपुर | शुक्रवारको मा. आदित्येंद्र राउमावि में हो रही सेकंड ग्रेड शिक्षकों की काउंसलिंग में 178 शिक्षक शामिल हुए। जबकि 290 शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए।

बीएड और रीट पास, लेकिन बीकॉम डिग्री होने से नहीं बन पाएंगे शिक्षक

भास्कर न्यूज | मदनगंज-किशनगढ़ शिक्षाविभाग के नियम कायदे बेरोजगारों को किस कदर छल रहे हैं, इसका नमूना बीकॉम के बाद बीएड करने वाले बेरोजगारों की स्थिति से सहज ही देखा जा सकता है।

राजस्थान शिक्षक संघ के चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

बालोतरा (आंचलिक) | राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय की विभिन्न उपशाखा के वार्षिक चुनाव के लिए जिला चुनाव अधिकारी चन्दनसिंह ने चुनाव अधिकारी पर्यवेक्षक नियुक्त किए।

शिक्षकों को वर्ष में दो बार ऑनलाइन भरना होगा मूल्यांकन प्रपत्र

उदयपुर | शिक्षाविभाग के शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र अब शिक्षक अपने स्तर पर ऑनलाइन भर सकेंगे। प्रपत्र को एक वर्ष में दो बार भरा जाएगा। शिक्षक को लॉगइन आईडी से भरना होगा।

शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता 10 से

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता की नई तिथियां निर्धारित की है। तहसील स्तर पर अब चयन 10 11 नवंबर होगा।

सेकंड ग्रेड में पदोन्नत शिक्षकों को काउंसलिंग से पदस्थापन

भास्करसंवाददाता | पाली माध्यमिक शिक्षा विभाग में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सेकंड पद पर पदोन्नत पाली मंडल के 358 शिक्षकों की रामावि टैगोर नगर में गुरुवार काे सुबह 9 बजे से काउंसलिंग शुरू हुई।

संभाग में अंग्रेजी विज्ञान के 281 शिक्षकों का पदस्थापन

भरतपुर | मा.आदित्येंद्र राउमावि में हो रही सेकंड ग्रेड शिक्षकों की काउंसलिंग के दूसरे दिन संभाग के 281 शिक्षकों को पदस्थापन आदेश जारी किए गए। विज्ञान विषय की सूची में आठ पदोन्नत शिक्षकों के ही नाम शामिल कर लिए गए थे। उनके नाम हटा दिए गए।

सीएम बोली थीं 25 हजार शिक्षक भर्ती करेंगे, शिक्षामंत्री बोले 35 हजार की होगी भर्ती

जयपुर। शिक्षा विभाग की ओर से रीट-2017 के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती में पदों की संख्या में 10 हजार की बढ़ोतरी की गई है। अब 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की तैयारी की जा रही है।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 10 हजार पद बढ़ाए, अब होगी 35 हजार की भर्ती

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि रीट के जरिए तृतीय श्रेणी के 35 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने रिक्त पदों की संख्या 25 हजार से बढ़ाकर 35 हजार की है।

अब होगी 35 हजार शिक्षकों की भर्ती, रहिए तैयार

गर्वनमेंट टीचर बनने की चाह रखने वाले हजारों बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती के पदों में एक साथ 10 हजार से ज्यादा पदों में बढ़ोतरी की हैं।

बेरोजगारों के लिए खुशखबर, अब 35 हजार पदों पर होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती

जयपुर। राजस्थान में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों शिक्षकों के लिए खुशखबर है। राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पद बढ़ा दिए हैं। अब राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल वन और लेवल टू के 25 हजार की बजाय 35 हजार पदों पर भर्ती होगी।

सेकंड ग्रेड शिक्षकों की काउंसलिंग तिथियों में बदलाव, 25 से पोस्टिंग

धौलपुर| शिक्षकोंके 23 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के चलते शिक्षा विभाग ने वरिष्ठ अध्यापकों के काउंसलिंग तिथियों में बदलाव कर 25 से 28 तक नई तिथियों में पदस्थापन देने के निर्देश दिए हैं।

शेखावाटी के 1001 शिक्षकों को दिवाली पर पदोन्नति का तोहफा

चूरू | शेखावाटीके तीन जिलों के 1001 शिक्षकों को दीपावली पर पदोन्नति का तोहफा मिला है। चूरू, झुंझुनूं सीकर जिले के थर्ड से ग्रेड सेकंड में पदोन्नत हुए शिक्षकों का अब काउंसलिंग के बाद पदस्थापन किया जाएगा। पदस्थापन के लिए काउंसलिंग 25 से 28 अक्टूबर को होगी।

शेखावाटी के 1001 शिक्षकों को दिवाली पर पदोन्नति का तोहफा

चूरू | शेखावाटीके तीन जिलों के 1001 शिक्षकों को दीपावली पर पदोन्नति का तोहफा मिला है। चूरू, झुंझुनूं सीकर जिले के थर्ड से ग्रेड सेकंड में पदोन्नत हुए शिक्षकों का अब काउंसलिंग के बाद पदस्थापन किया जाएगा। पदस्थापन के लिए काउंसलिंग 25 से 28 अक्टूबर को होगी।

स्थापना समिति में 62 अभ्यर्थियों का पदस्थापन अनुमोदन

भीलवाड़ा | जिलापरिषद ने स्थापना समिति की मीटिंग में बुधवार को ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 के तहत संशोधित परिणाम के बाद शेष रहे रिक्त पदों पर लेवल-1 के 21, विज्ञान-गणित में 9, संस्कृत में1, हिंदी में3 अंग्रेजी में 2 एवं सामाजिक अध्ययन में 5 अभ्यर्थियों के पदस्थापन का अनुमोदन किया।

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का राज्यस्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सीकर में 23 से

राजस्थानशिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का दो दिवसीय राज्यस्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 23 24 अक्टूबर को भारतीय शिक्षा संकुल सांवली बाईपास सीकर में होगा।

पुलिस जवानों की मांगें वाजिब है तो मान लें वरना इस्तीफा दे दें कटारिया

प्रदेशके गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के जवानों की वेतन कटौतियों सहित अन्य मांगों को वाजिब बताने वाले बयान पर शिक्षकों ने कटारिया से इस्तीफे की मांग की है।

ना वेतन मिला और ना ही बोनस, कोटड़ा के शिक्षकों का धरना, दिवाली नहीं मनाएंगे

राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सारंगदेवोत के नेतृत्व में बुधवार को कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक से मिला। जिला कोषाध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि कोटड़ा ब्लॉक में लम्बे समय से शिक्षकों में अपने अनियमित वेतन को भारी रोष है।

शैक्षिक सम्मेलनों के बाद 25 से होगी ग्रेड सैकंड शिक्षकों की काउंसलिंग

उदयपुर| ग्रेडसैकंड पद पर प्रमोशन के लिए प्रदेश के करीब 8 हजार शिक्षकों को 23 और 24 अक्टूबर को होने वाले प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के बाद पोस्टिंग दी जाएगी। शैक्षिक सम्मेलन और काउंसलिंग की तिथि में टकराव के चलते काउंसलिंग तिथि को आगे बढ़ाया गया है।

तृतीयश्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति के बाद वरिष्ठ अध्यापक

पाली | तृतीयश्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति के बाद वरिष्ठ अध्यापक पद पर पोस्टिंग के लिए होने वाली काउंसलिंग और राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथियां अापस में टकराने की स्थिति बन गई थी।

अजमेर मंडल को मिलेंगे डेढ़ हजार सीनियर टीचर

अजमेरसंभाग में पदोन्नति से भरे जाने वाले वरिष्ठ अध्यापकों के पदों की संभावित संख्या डेढ़ हजार बताई जा रही है। मंडल कार्यालय के संस्थापन प्रशाखा प्रभारी वंशप्रदीप सिंह के अनुसार संभाग के अजमेर सहित नागौर, भीलवाड़ा टोंक जिलों में सर्वाधिक 721 रिक्तियां नागौर जिले में हैं।

कॉलेज शिक्षकों के पदनाम बदले जाएंगे

चित्तौड़गढ़ | कालेजशिक्षकों का पदनाम व्याख्याता के स्थान पर असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर होगा। पदनाम परिवर्तन के नियमों के प्रारूप को अंतिम रूप से स्वीकृत किया है।

शिक्षक संघ सियाराम का प्रदेश सम्मेलन 22 23 को

अजमेर| शिक्षकसंघ सियाराम का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 22 23 अक्टूबर को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे में होगा। सम्मेलन का उदघाटन सत्र 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सागवाड़ा के फ्लावर किड्स विद्यालय विद्यानगर पंचवटी में प्रारंभ होगा।

नियमितिकरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

कोटा| शिक्षकभर्ती 2013 में नियुक्त शिक्षकों का प्रोबेशन अप्रैल में पूरा होने के बाद भी नियमितिकरण नहीं होने से शिक्षकों ने जिला परिषद कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

CBSE दो शिफ्ट में लेगा 10th-12th की परीक्षा

हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा को लेकर सीबीएसई जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकता है. इस सत्र से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं अब दो पाली में कराई जा सकती हैं.

वेतन ग्रेड-पे बढ़ाए जाने को लेकर पुलिस कर्मियों के समर्थन में उतरे शिक्षक

धौलपुर | जिला मुख्यालय सहित प्रदेश भर में पुलिस कर्मियों की ओर से पिछले कई दिनों से अपना वेतन कटौती रोककर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने को लेकर किए जा रहे आंदोलन का राजस्थान

वेतनमान निर्धारण के लिए सामंत कमेटी की अब रिपोर्ट भी मिली, फिर देरी क्यों

इसदौरान क्लक्ट्रेट पर सभाध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई। उपस्थित पदाधिकारी को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर किए बिना यदि सातवें वेतन आयोग लागू किया जाता है तो शिक्षकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा

REET Exam 2018 : हजारों बेरोजगारों को राजस्थान सरकार ने दिवाली पर रीट का ये तोहफा, छह नवम्बर से होंगे आवेदन

सीकर. प्रदेश के बीएड व एसटीसी और विशेष शिक्षा अभ्यर्थियों के लिए दीवाली पर सरकार ने रीट का तोहफा दिया है। इससे बेरोजगारों का शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सकेगा। रीट शिक्षक भर्ती के लिए प्रात्रता परीक्षा है, लेकिन सरकार रीट के जरिए ही तृतीय श्रेणी के लगभग 25 हजार पदों के लिए भर्ती करेगी।

कैसे पढ़ाना चाहिए, इसका शिक्षक क्षमता शिविर आज

बांसवाड़ा | जानामेड़ीके उत्तम सेवाधाम में शनिवार सुबह 9 बजे से शिक्षक क्षमता संवर्द्धन शिविर शुरू होगा।

40 हजार शिक्षकों को नहीं मिला एरियर, बोनस भी अटका

बीकानेर | थर्डग्रेड शिक्षक भर्ती-2012 में नियुक्त राज्य के 40 हजार शिक्षकों को स्थायीकरण के बाद भी एरियर और बोनस का भुगतान नहीं हुआ है। इन शिक्षकों का प्रोबेशन काल वर्ष 2014 में पूरा हो गया था लेकिन 2014 से 2016 तक इन्हें फिक्स वेतन पर ही काम करना पड़ा।

शिक्षकों और पंचायतीराज कर्मचारियों ने मांगा दिवाली से पहले वेतन, बोनस

बूंदी| राज.शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उपशाखा बूंदी के पदाधिकारियों की ओर से ब्लॉक की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीईईओ बूंदी से वार्ता की गई, जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।

शिक्षक संघ के सम्मेलन में शामिल होने का प्रस्ताव

गुलाबपुरा | राजस्थानशिक्षक संघ के दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैठक में प्रस्ताव लिया गया। जिला मंत्री अखत्यार अली ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षा व्यवस्था की रक्षा गुणवत्तापूर्ण एवं

सैद्धांतिक परीक्षा के 6 माह बाद भी प्रायोगिक परीक्षा नहीं

भास्कर संवाददाता | डूंगरपुर रीट परीक्षा की अधिसूचना जारी होने से बीएसटीसी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके 13 हजार अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है। उनकी सैद्घांतिक परीक्षा हुए छह माह गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रायोगिक परीक्षा नहीं हुई है। वहीं परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई सूचना नहीं है।

शिक्षा... शिक्षक भर्ती-2016 की काउंसलिंग 17 अक्टूबर को

बीकानेर | थर्डग्रेड शिक्षक भर्ती-2016 के प्रथम लेवल में आरक्षित और प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 17 अक्टूबर को होगी। जिला परिषद से अनुमोदन होने के बाद शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की तैयारियां शुरू का दी है।

दस हजार मिडिल स्कूलों में एचएम नहीं

राज्यसरकार की ओर से माध्यमिक सेटअप की सरकारी स्कूलों में प्रमोशन और नई भर्ती से रिक्त पदों को भरने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

विरोध... शिक्षक सम्मेलन के बहिष्कार का फैसला

बीकानेर | वरिष्ठशिक्षकों की वेतन विसंगति के मसले का निस्तारण नहीं होने से सैकंड ग्रेड टीचर्स में सरकार के प्रति नाराजगी है।

शिक्षक संघ का सम्मेलन डूंगरपुर में 22 23 को

सिरोही| राजस्थानशिक्षक संघ सियाराम का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन डूंगरपुर में 22 23 अक्टूबर को डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा कस्बे में होगा।

सरकार नहीं चाहती पोस्ट ग्रेज्युएशन करे बेटियां, कॉलेज में टीचर्स हैं ना पीजी सब्जेक्ट

अजमेर। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार वास्तव में फिक्रमंद नहीं दिखती। वाहवाही के चक्कर में सरकार ने कन्या महाविद्यालय तो खोल दिए पर इनमें शिक्षक और संसाधन पर्याप्त नहीं हैं। इसमें शहर का राजकीय कन्या महाविद्यालय भी शामिल है।

शिक्षक की नौकरी लगने पर चार कांस्टेबलों को हाईकोर्ट से लाने पड़े रिलीव करने के आदेश

पुलिस विभाग में कांस्टेबल की नौकरी कर रहे रामस्वरूप सहित भीखा राम पुत्र डाला राम मेघवाल, अशोक कुमार रेगर पुत्र सेदु राम, गोविंद राम मेघवाल पुत्र अंबालाल और रूप सिंह मीणा पुत्र रामकेश मीणा का थर्ड ग्रेड

दांतारामगढ़ से 600 शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे

दांतारामगढ़ | राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा की बैठक श्री रघुनाथ महाविद्यालय में हुई। अध्यक्षता श्यामसुंदर स्वामी ने की। बैठक में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के भारतीय शिक्षा संकुल सीकर में होने वाले राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

शिक्षक भर्ती-2016 आवेदन की तिथि एक महीने बढ़ी

धौलपुर | प्रारंभिकशिक्षा विभाग की ओर से हो रही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2016 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक महीने बढ़ाई है।

ग्रेड थर्ड-2012 शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम की जांच कराने की मांग

चूरू | 2012के तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर छात्र अभ्यर्थियों ने कलेक्टर के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

इधर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती आवेदन तिथि 30 दिन बढ़ाई उधर शुरू हुआ विरोध

जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से हो रही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2016 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक महीने बढ़ाई है।

तलाकशुदा ने पुनर्विवाह किया, काेर्ट ने नियुक्ति के लिए योग्य माना

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश मेहता ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2013 से संबंधित रिट याचिका की

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2016 कोर्ट ने अाॅफलाइन आवेदन स्वीकार करने के दिए आदेश

लीगलरिपोर्टर| जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने रिट याचिकाएं स्वीकार करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए जारी संशोधित विज्ञप्ति वर्ष 2016 के तहत याचिकाकर्ताओं को ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने के अंतरिम आदेश दिए हैं।

आज शिक्षक भर्ती 2016 के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

बालोतरा | तृतीयश्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2016 के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग शुक्रवार को होगी।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 नवम्बर से

अजमेर 11 अक्टूबर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – 2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया आगामी 6 नवम्बर से प्रारम्भ होगी। इस परीक्षा के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकेगा। यह परीक्षा रविवार 11 फरवरी, 2018 को आयोजित होगी।

शिक्षकों को मिलेगा बकाया एरियर, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में फैसला

आमेट| मंत्रीमंडलीय उपसमिति के साथ राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय)की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सचिवालय में हुई। शिक्षक संघ राष्ट्रीय आमेट के सभाध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया कि बैठक में

केंद्र से नए वेतनमानों की मंजूरी से विश्वविद्यालय शिक्षकों को फायदा

बांसवाड़ा। केंद्रसरकार की ओर से देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों के नए वेतनमानों की मंजूरी देने से प्रदेश में भी यूजीसी के नए वेतनमान लागू होने की उम्मीद बंधी है।

REET परीक्षा 11 फरवरी को और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 नवम्बर से, जाने पूरी प्रक्रिया

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा– 2017 (रीट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 नवम्बर से शुरू होगी। इसके लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। परीक्षा 11 फरवरी, 2018 को होगी।

सिलेबस देखो, रट कर परीक्षा दो, डिग्री लो और पढ़ाई खत्म

इंग्लैंड से यहां आकर पं. रविशंकर शुक्ल विवि के रिसर्च आधारित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले शिक्षाविदों ने तीन दिन तक जानकारियां इकट्ठा करने के बाद पढ़ाई के सिस्टम को सिलेबस खत्म करने पर फोकस्ड बताया है।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2016 कोर्ट ने अाॅफलाइन आवेदन स्वीकार करने के दिए आदेश

लीगल रिपोर्टर| जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने रिट याचिकाएं स्वीकार करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए जारी संशोधित विज्ञप्ति वर्ष 2016 के तहत याचिकाकर्ताओं को ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने के अंतरिम आदेश दिए हैं।

वरिष्ठ अध्यापक हिंदी में सत्र 2017-18 की पुस्तकों से पूछे जाएंगे प्रश्न आरपीएससी के निर्देश

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा) हिंदी, प्रतियोगी परीक्षा 2016 में जारी सत्र 2017-18 की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पाठ्य पुस्तकों में से ही प्रश्न पूछे जाएंगे।

राज्य मेरिट से मिलेगी ग्रेड थर्ड टीचर्स को नियुक्तियां

जैसलमेर | प्रारंभिकशिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड टीचर्स भर्ती-2016 लेवल-दो के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी अब 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-1 की काउंसलिंग आज

दौसा| तृतीयश्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 लेवल-1 के चयनित शिक्षकों की शुक्रवार को काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के लिए 12 चयनित शिक्षकों को बुलाया गया है।

द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी स्वीकृति, 8 हजार 400 पदों की होगी काउंसलिंग

शिक्षा निदेशालय की ओर से तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी पदों के लिए की गई डीपीसी की नौ में से सात रेंज की राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्वीकृति जारी कर दी है। बीकानेर और जोधपुर रेंज की की स्वीकृति आनी है। यह स्वीकृति आने पर चयन आदेश जारी होंगे। इसके बाद इन पदों की काउंसलिंग होगी।

शिक्षक संघ का जयपुर में होगा शैक्षिक अधिवेशन

शिवगंज | राजस्थानशिक्षक संघ प्रगतिशील का राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 23 24 अक्टूबर को जयपुर में होगा। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

नए वेतनमान की मंजूरी पर संतोष

अजमेर| केंद्रसरकार ने देश के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकों के नवीन वेतनमान को मंजूरी दी। केंद्र सरकार के निर्णय से सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकों में हर्ष की लहर है।

दीपावली से पहले वेतन बोनस को लेकर शिक्षकों ने की बीईओ से चर्चा

कापरेन| राजस्थानशिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ शाखा केपाटन के पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर बीईओ से वार्ता की।

कालेज व्याख्याताओं के नवीन वेतन मान की घोषणा

जैसलमेर | केंद्रसरकार ने 11 अक्टूबर को सभी विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षकों को सातवें वेतनमान की मंजूरी प्रदान कर दी है। राजस्थान विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री डॉ नारायणलाल गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

63 शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से हुआ स्कूलों का आवंटन

2013 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद जिला परिषद शिक्षा विभाग की ओर से जारी संशोधित परिणाम की वरीयता सूची में जिन अभ्यर्थियों को डीईओ ऑफिस में काउंसलिंग के माध्यम से स्कूलों का आवंटन किया गया।

सिरोही| राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के वरिष्ठ

सिरोही| राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ उदयसिंह डिंगार के नेतृत्व में छह सूत्री मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को पत्र सौंप कर न्याय की मांग की।

शिक्षकों-कर्मचारियों की कमी से जुझ रहा राजस्थान विश्वविद्यालय,NIRF टॉप 100 रैकिंग में फिर जगह बनाना होगा चुनौती

शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी से जुझ रहे प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय के लिए NIRF की टॉप 100 रैकिंग में जगह बनाना मुश्किल होगा।

अब स्कूलों में शिक्षण कार्य पर अब होगी कड़ी निगरानी

बीकानेर . शिक्षा निदेशालय अब स्कूलों में शिक्षकों की कार्य दक्षता का समुचित उपयोग कर प्रदेश में शैक्षणिक गुणवत्ता और शिक्षा का स्तर सुधारने पर सख्ती से काम करेगा।

आठ लाख शिक्षकों की हैप्पी होगी दिवाली, सरकार ने दिया 7वें वेतन आयोग का तोहफा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को दिवाली तोहफा दिया है। इन शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा। इन संस्थानों में काम करने वाले करीब आठ लाख से ज्यादा शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों को अब हर महीने 22 से 28 फीसद तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

'क्या आप उच्च शिक्षा के हाल से चिंतित है?' रवीश कुमार के साथ प्राइम टाइम

उच्च शिक्षा की हालत ख़राब नहीं है, उनकी ख़राब है जो उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज गए. छात्रों को एक जगह जमा कर बर्बाद करने का प्रोजेक्ट सरकारें ही चला सकती हैं.

मंत्रिमंडलीय उपसमिति में शिक्षकों ने रखी मांगें

जयपुर | राजस्थानशिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने मंगलवार को मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को रखा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा और प्रदेश मंत्री रवि आचार्य ने 2012 की भर्ती के तृतीय

शिक्षकों ने कहा-एंड्रॉयड मोबाइल से मंगाई जा रही सूचनाएं, यह सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना

आसींद | राजस्थानसंयुक्त शिक्षक संघ ने विधायक रामलाल गुर्जर उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया कि शिक्षा विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है।

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

सुरपुरा खुर्द | राजस्थानशिक्षक संघ अंबेडकर जिला शाखा ने शुक्रवार को जोधपुर में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।

सरपंच पहुंचे स्कूल, सिर्फ 3 शिक्षक मिले

तिलस्वां | राणाजीका गुड्डा उच्च माध्यमिक विद्यालय का शुक्रवार को सरपंच गोपाल बैरागी ने अवलोकन किया। इस दौरान 11 में से 3 शिक्षक ही स्कूल में मिले।

शिक्षक संघ ने किया निजीकरण का विरोध

बाड़मेर | राजस्थानशिक्षक संघ अम्बेडकर ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर सरकारी विद्यालयों को पीपीपी मोड से शिक्षा का निजीकरण करने का विरोध जताया है।

श्रेष्ठ भारत निर्माण में शिक्षक की भूमिका विषयक सेमिनार

बांसवाड़ा. वागड़श्रीमहाविद्यालय में शनिवार को गोविंद गुुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के एक भारत, श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया।

39 हजार शिक्षकों के अब भी फंसे हैं एिरयर के 10 अरब रु.

पांच साल पहले की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती। जयपुर में तो अब तक अधूरी पड़ी है स्थायीकरण की प्रक्रिया
यहसरकारी खामियों का एक बड़ा उदाहरण है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2012 के तहत हुई 39544 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हुए अरसा गुजर गया, लेकिन उन्हें एरियर के करीब 10 अरब रुपए अब तक नहीं मिले।

वो सालभर से बैठे आंखों में सपने लिए, पीएम मोदी की सरकार को नहीं परवाह

शिक्षक बनने के इच्छुक हजारों अभ्यर्थियों को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का इंतजार है। सीबीएसई ने साल भर से परीक्षा नहीं कराई है। परीक्षा होगी या नहीं इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

दिवाली से पहले 180 शिक्षकों को नौकरी की मिली सौगात

जिला परिषद में शनिवार को हुई थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ अदालत में गए मामले में कोर्ट ने प्रक्रिया जायज होने का आदेश दिया। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोेक लगाने के लिए एक महिला की स्टे की मांग खारिज करने के अदालती आदेश से दिवाली से पूर्व 180 शिक्षकों को नौकरी की सौगात मिली।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts