Advertisement

इधर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती आवेदन तिथि 30 दिन बढ़ाई उधर शुरू हुआ विरोध

जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से हो रही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2016 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक महीने बढ़ाई है। अब 10 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। विभाग ने पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने को केवल 15 दिन दिए थे। अब एक साथ ही 30 दिन बढा दिए हैं। अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है। जानिए क्यों हो रहा है विरोध ...
- हाईकोर्ट ने विभाग को इस भर्ती के लेवल-2 में चयन के नए नियम बनाने को कहा था। इसके बाद विभाग ने आवेदन नए सिरे से लेने की प्रक्रिया शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हुई थी।
- पहले 11 अक्टूबर अंतिम तिथि थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 नवंबर तक दी गई है। इस भर्ती के लेवल-2 में नॉन टीएसपी में 6045 पद और टीएसपी एरिया में 1455 पदों पर भर्ती होनी है। अब इस भर्ती में स्नातक के 30 फीसदी अंक और रीट या आरटेट के 70 फीसदी अंक जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी।
विरोध भी हुआ शुरू
- भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने का विरोध भी शुरू हो गया है। कई अभ्यर्थियों का आरोप है कि सभी ने इस भर्ती के लिए आवेदन कर दिया है। वेबसाइट भी कभी हैंग नहीं हुई। किसी ने तारीख बढ़ाने की मांग भी नहीं की। इसके बावजूद अचानक 30 दिन बढ़ाने का निर्णय इस भर्ती को लटकाने के लिए है। सरकार नहीं चाहती की भर्ती समय पर पूरी हो।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts