Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 52 हजार पद खाली , See : किस जिले में कितने पद रिक्त

उदयपुर.रीट के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे प्रदेश के 11 लाख से अधिक बीएड बीएसटीसी डिग्रीधारियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 52 हजार पद खाली पड़े हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई तक प्रदेश में 2,42,172 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 1,90,171 पद भरे हुए हैं और 52, 001 पद खाली पड़े हैं। इतने पद खाली पड़े होने के बावजूद विभाग अभी तक रीट का आयोजन नहीं कर पाया है।

प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों की कमी , असर शिक्षा व्यवस्था पर

बीकानेर राज्य की स्कूलों में शिक्षकों की कमी का असर शिक्षा व्यवस्था पर है। अभी प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों की कमी है। एक तरफ राज्य सरकार सरकारी स्कूलों को स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों की तरह सभी सुविधाओं देकर आधुनिक बनाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ हालत यह है कि इन स्कूलों मे पढ़ाने के लिए शिक्षको की भारी कमी है।

बोनस अंकों पर टिका रीट से शिक्षक बनने का सपना

जयपुर राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए पिछले माह आयोजित की गई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा में आए गलत सवालों ने परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बोर्ड ने गलत प्रश्नों को डिलीट करके इनके अंकों को अन्य प्रश्नों में बांटने का निर्णय लिया है जबकि परीक्षार्थी गलत प्रश्नों के बदले बोनस अंक दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा

सवाईमाधोपुर| राजस्थानशिक्षक संघ (सियाराम) की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को संपन्न हुई। इस बैठक में शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा 3 अप्रैल को भरतपुर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय महिला संगोष्ठी, 4 अप्रैल को राजस्थान शिक्षक जागृति यात्रा का सवाई

12वीं की परीक्षाएं पूरी, मई के पहले सप्ताह में आ सकता है पहला परिणाम

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी कला वर्ग की परीक्षाएं मंगलवार को पूरी हो गईं। इसके साथ ही बोर्ड की सभी परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। बोर्ड अब परीक्षाओं के परिणाम तैयार करने में जुट गया है।

सेवा नियमों में बिना संशोधन ही प्रिंसिपल डीपीसी की तैयारी

जानिए, सामने अाई बड़ी विसंगति संस्कृत शिक्षा विभाग में गत वर्ष लागू किए गए सेवा नियमों में संशोधन के बिना ही राज्य सरकार प्रिंसिपल की डीपीसी करने जा रही है। इस संबंंध में उप सचिव अाभा बेनीवाल ने विभाग के डायरेक्टर मधुसूदन शर्मा से तत्काल प्रस्ताव मांग लिए हैं।

पसंद की जगह तबादला चाहिए, छात्रों से अच्छा प्रदर्शन कराइए

राजस्थान में स्कूल शिक्षकों का तबादला अब जल्द ही उनके छात्रों के प्रदर्शन से तय होगा। राज्य शिक्षा विभाग ने तबादले के संबंध में नीति बनाई है। इसके मुताबिक जिन शिक्षकों के छात्रों का प्रदर्शन, परीक्षा में उनके नंबरों का प्रतिशत और NTSESTSE में चुनाव होगा, उन शिक्षकों को उनकी मनपसंद जगह पर तबादला दिया जाएगा।

वेतन बजट आवंटन की मांग

बारां | जिलेके प्राथमिक शिक्षकों का एकमुश्त वार्षिक बजट आवंटित करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री शिक्षा निदेशक बीकानेर को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष गिरिराज नागर जिलामंत्री महावीर मीणा ने पत्र प्रेषित किया है। शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष बृजगोविंद टेलर जिला कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने

REET 2015 : बोर्ड ने निरस्त किए 30 प्रश्न, यहां देखें जारी हुई ANSWER KEY

अध्यापक पात्रता भर्ती परीक्षा रीट की उत्तर कुंजी शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जारी की। उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 14 मार्च तय की गई है। शिक्षा बोर्ड ने दोनों स्तर की परीक्षा के प्रश्न-पत्रों से कुल 30 सवाल निरस्त कर दिए हैं।

रीट में डिलीट सवालों के बोनस अंक मिलेंगे

जयपुर | रीट में अंतिम रूप से निरस्त होने वाले प्रश्नों की एवज में अभ्यर्थियों को आरटेट के नियमानुसार बोनस अंक दिए जाएंगे। यह घोषणा सोमवार को शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में की।

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा, रीट परीक्षा में निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे

जयपुर। रीट परीक्षा-2015  के निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे। भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सदन में कहा कि रीट में कुल 32 सवालों पर आपत्ति आई थी, कमेटी उन सवालों पर विचार कर रही है। निरस्त सवालों के बदले अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे।

वकील सोली सोराबजी नहीं आने के कारण COURT ने 6 April को तारिख दी हे

वकील सोली सोराबजी नहीं आने के कारण COURT ने 6 April को तारिख दी हे साथ मे ये भी बोला है.के आगे कोई बात सरकार की नही सुनी जायेगी, यदि 6 को नही आये तो। नरेश नामा

कोर्ट और सरकार पर से तो भरोसा ही उठ गया है बार-बार तारीख पे तारीख.....‪‎

कोर्ट और सरकार पर से तो भरोसा ही उठ गया है बार-बार तारीख पे तारीख.....‪‎_नेक्स्ट_डेट_6अप्रैल सरकारी‬ वकील को नं भेजकर सरकार अपनी मंशा स्पष्ट कर चुकी हैन ही सरकार फैसला करवाना चाहती है न ही कोर्ट फैसला करना चाहता

रीट परीक्षा के निरस्त प्रश्नों की एवज में नियमानुसार बोनस अंक दिए जाएंगे - शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर, 28 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि रीट परीक्षा 2016 में अंतिम रूप से निरस्त होने वाले प्रश्नों की एवज में अभ्यर्थियों को वर्ष 2011-12 के नियमों के अनुरूप ही बोनस अंक दिये जायेंगे।

विद्यार्थी मित्रों को दुबारा संविदा पर लगाने का दिया भरोसा

घाटोल| विद्यार्थीमित्र शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर बुधवार को जयपुर स्थित विधानसभा का घैराव किया। जिलाध्यक्ष गणपत कटारा ने बताया कि घैराव करने के बाद विद्यार्थी मित्रों से वार्ता नहीं की गई। जिस पर विद्यार्थी मित्र शिक्षा संकुल की पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया।

सरकार ने कहा, जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद

अलवर. मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित 67 राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के कुल 52 पद रिक्त हैं। इनमें 42 द्वितीय श्रेणी, 9 तृतीय श्रेणी और एक पद शारीरिक शिक्षक का है। इन पदों को तय प्रक्रिया के तहत भरा जाएगा। मुण्डावर विधायक धर्मपाल चौधरी की ओर से पूछे गए सवाल पर राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री ने विधानसभा को यह जानकारी दी।

Teachers of private school will do duty :

आठवीं कक्षा के छात्रों की चल रही प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा में वीक्षकों की कमी के चलते अब प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की डयूटी लगाई जा सकेगी। जयपुर जिले में परीक्षा के  संचालन के लिए सामने आई वीक्षकों की कमी को देखते हुए बीकानेर स्थित पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय ने यह विशेष अनुमति दी है।

स्कूलों को बंद किया तो शिक्षक करेंगे आंदोलन

झुंझुनूं | राजस्थानशिक्षक संघ (शेखावत) की जिला कार्यकारिणी एवं उपशाखाओं की संयुक्त बैठक में जिले के 253 स्कूलों को एकीकरण के नाम पर बंद करने का विरोध करते हुए आंदोलन का निर्णय किया गया है। शिक्षक भवन में जिलाध्यक्ष दुर्गाराम मोगा ने कहा कि कम नामांकन को आधार बनाकर जिले में स्कूलों को बंद करने की साजिश चल रही है। इससे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रीश्री रविशंकर की ओर से सरकारी स्कूलों को बंद कर देने तथा उनमें पढ़ने वालों के नक्सली बनने के बयान की निंदा की गई।

प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षक मूल स्थान पर नहीं गए तो रुकेगा वेतन

भरतपुर. दूसरे विभागों में व्यवस्थार्थ या प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों को अब मूल विभाग में जाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा। इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण ने निर्देश जारी किए हैं।

चार हजार चयनित पीटीआई को नियुक्ति नहीं दे रहा शिक्षा विभाग

जयपुर | राजस्थानलोक सेवा आयोग की ओर से तीन साल पहले शुरू की गई पीटीआई द्वितीय और तृतीय श्रेणी की भर्ती को सरकार अब तक पूरी नहीं कर पाया है। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियोंं की जनवरी में काउंसलिंग तक हो चुकी है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग अभी तक चयनितों को नियुक्ति नहीं दे रहा है।

In late recruitment scam : भर्ती घोटाले की जांच आखिरी चरण में: सराफ

कोटा. उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने दीक्षांत समारोह में बताया कि वर्ष 2012 से 2014 के बीच कोटा विश्वविद्यालय में हुई भर्तियों में घोटाले की जांच आखिरी चरण में है। जांच कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंप देगी, जिसके बाद कार्रवाई तय की जाएगी।

Strange question asked in exam : 8वीं अंग्रेजी के पर्चे में पूछी सूजी के लड्डू बनाने की प्रक्रिया

गरीबी के हालात में जिसने सूजी का स्वाद ही नहीं चखा हो, उन आदिवासी बालकों से सूजी के लड्डू बनाने की प्रक्रिया पूछी जाए तो क्या स्थिति होगी। कुछ ऐसा ही हुआ पिछले दिनों जब 8वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में सूजी के लड्डू  बनाने की पूरी प्रक्रिया ही पूछ डाली। इस पर आदिवासी बहुल इलाके कोटड़ा व झाड़ोल के विद्यार्थी हैरत में पड़ गए।  

Officers demoted to 12.50 percent teacher : 12.50 फीसदी टीचर्स की मेहनत पर अफसरों ने फेर दिया पानी

जिले में पातेय वेतन पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 25 उप्रावि प्रधानाध्यापकों के डिमोशन (पदावनत) व पदस्थापन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। शिक्षा अधिकारियों ने मनमानी से फरमान जारी कर जहां चुनिंदा पांच शिक्षकों को पातेय वेतन पर वरिष्ठ

...बस नाम के आदर्श विद्यालय

बांदीकुई . सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि व शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए निजी विद्यालयों की तर्ज पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में चयनित आदर्श विद्यालयों को विकसित किए जाने का सपना अधूरा रहता दिखाई दे रहा है। शिक्षकों की कमी आदर्श विद्यालयों के संचालन पर सवाल खड़े कर रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

रोशनी की लौ जगा रहा अध्यापक

वर्तमान युग में बहुत कम एेसे लोग है जो अपने खर्चे पर गरीब बच्चों शिक्षा मुहैया करवाए। लेकिन, कस्बे के उदयनगर मायलों की ढाणी निवासी शिक्षक भागीरथ मायला एक वर्ष से शिक्षा की लौ जगाने में जुटे हैं। भागीरथ राउप्रावि मायलों की ढाणी में तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

जल स्वावलंबन का पैसा स्कूलों को दें

भीलवाड़ा| मुख्यमंत्रीजल स्वावलंबन योजना में शिक्षकों से वसूली जा रही राशि का उपयोग स्कूल हित में ही किया जाना चाहिए। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की जिला इकाई की रविवार को हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई।

University of Rajasthan: In July and August in the election process : राजस्थान विश्वविद्यालय : जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया व अगस्त में हुए चुनाव

जयपुर. अगर आपके बच्चे इस साल राजस्थान विश्वविद्यालय के अधीन पढ़ रहे हैं तो आपके लिए चिन्ताजनक खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों को दरकिनार कर इस शिक्षण सत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा यह विश्वविद्यालय पढ़ाई की बजाय छुट्टियां मनाने या अन्य कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहा।

RTET pass : ...तो आरटेट उत्तीर्ण का ही होगा कब्जा

सीकर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए हुई रीट परीक्षा लाखों अभ्यर्थियों के लिए खिलवाड़ का सबब बन सकती है। क्योंकि परीक्षा 15 हजार पदों के लिए हुई है। जिसमें करीब 15 हजार अभ्यर्थी एेसे शामिल हुए थे, जिनके आरटेट में 75 फीसदी या इससे ज्यादा अंक थे।

Arts Teacher Protest In Front Of Rajasthan Assembly : कला शिक्षकों ने 19 फुट की लंबी किताब के साथ किया अनोखा प्रदर्शन, इच्छामृत्यु भी मांगी

जयपुर।राजस्थान बेरोजगार चित्रकला अभ्यर्थी संगठन की ओर से सोमवार को विधानसभा पर अनूठा प्रदर्शन किया गया। विधानसभा टी प्वाइंट पर कला शिक्षकों ने नौकरी की मांग को लेकर 19 फुट लंबी, 13 फुट चौड़ी कला शिक्षा की किताब के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। वासुदेव देवनानी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा ...

शिक्षकों ने अधिवेशन को सफल बनाने की रूपरेखा बनाई

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला स्तरीय बैठक रविवार को यहां पंचायत समिति सभागार में हुई। जिसमें प्रदेश प्रतिनिधि देवीलाल पाटीदार ने 18 19 मई को पंचवटी के फ्लॉवर किड्स स्कूल में प्रस्तावित प्रदेश महासमिति अधिवेशन की जानकारी देते हुए अधिवेशन में शिक्षकों के पदोन्नति की विसंगतियां दूर

Salary and pension burden on jnvu : वेतन और पेंशन के बोझ से खस्ताहाल जेएनवीयू

वेतन और पेंशन के बोझ तले आर्थिक संकट से गुजर रहे जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) का आर्थिक ढांचा चरमराने के कगार पर है। संभागीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद 125 से ज्यादा संबंद्ध कॉलेजों की परीक्षा, प्रवेश, संबद्धता जैसे अन्य कार्यों के चलते माली हालत और खस्ता हो गई है।

Selected unemployed Ansnkari hospitalized : चयनित बेरोजगार अनशनकारी अस्पताल में भर्ती कराया

बीकानेर पुलिस ने नियुक्ति के मु²े पर यहां शिक्षा निदेशालय पर आंदोलनरत चयनित बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों में से एक अनशकारी रोशन लाल मेघवाल की तबीयत खराब होने पर जबरन उठा यहां के पीबीएम अस्पताल मे भर्ती कराया।

स्कूल छोड़ शिक्षक ला रहे गैस सिलेंडर, पढ़ाई चौपट

बांसवाड़ा. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का ध्यान पढ़ाई से ज्यादा स्कूल से जुड़े दूसरे काम धंधों में लगा हुआ है। शिक्षक समय पर स्कूल भी नहीं पहुुंच रहे और इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मंगलवार को जिले के दो स्कूलों में कुछ ऐसे ही हाल नजर आए।

शिक्षकों ने पोषाहार में ही कर दिया घोटाला

ajmer स्कूली बच्चों के पोषाहार में हेरफेर का मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन शिक्षकों के खिलाफ नामजद शिकायत देते हए क्लॉक टावर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने सरकारी राशि के गबन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अव्यवस्थाओं से पढ़ाई चौपट

बाड़ापदमपुरा . सरकार ने प्रदेश में विद्यालयों को क्रमोन्नत तो कर दिया, लेकिन सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में विद्यार्थियों को अव्यवस्थाओं के बीच पढ़ाई करनी पड़ रही है। ऐसे ही हालात यहां ग्राम पंचायत बरखेड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के हैं, जहां कक्षा-कक्षों, शिक्षक और बिजली-पानी जैसी समस्याओं से विद्यार्थियों को जूझना पड़ रहा है।  विद्यालय में 186 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

डीपीसी की तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग

बीकानेर माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों व कार्मिकों की वर्ष 2016-17  की डीपीसी तय कार्यक्रम के अनुसार कराए जाने की तैयारियां की जा रही है ।

हर वर्ग में एक लाख रुपए का पुरस्कार, 30 अप्रेल तक करें आवेदन

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों को आगामी समय में शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार द ग्लोबल एजुकेशन एण्ड लीडरशिप फाउण्डेशन द्वारा दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए शिक्षक 30 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं।

दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

पदमपुर|स्कूल में सहयोगी अध्यापिका की अश्लील क्लिपिंग बनाकर उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने के आरोप में कोर्ट ने पदमपुर पुलिस को शिक्षक सहित पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

पदमपुर की एसीजीएम कोर्ट में दायर इस्तगासे में निकटवर्ती गांव 15 बीबी की पीड़िता का कहना है कि वह पदमपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। एक माह पहले स्कूल में सहयोगी शिक्षक संदीप सिंह निवासी 3 डीडी ने स्कूल में छुट्टी होने के बाद चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

इन तरीकों को अपना कर परीक्षा में हासिल कर सकते हैं अच्छे अंक...पढि़ए अभी

बकानी. ग्राम पंचायत झीझनिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए दसवीं के छात्र-छात्राओं की कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि सकारात्मक दृष्टीकोण से सफ लता मिलती है।

शिक्षा में गुणवत्ता के लिए बदले भर्ती प्रावधान: शिक्षक संघ

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए स्कूल व्याख्याता भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक की अनिवार्यता लागू करने की मांग की जा रही है।

REET 2015: बोर्ड ने cancel किए 30 प्रश्न, यहां देखें जारी हुई आंसर-की

अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2015-रीट की आंसर-की जारी कर दी गई है। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह आंसर-की जारी की। राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पात्रता और उसी के आधार पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजूकेशन अजमेर ने ली थी।

8 मार्च को शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव

प्राबेशन काल पूरा होने के बावजूद नियमितिकरण नहीं होने और चयनित होने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने विधानसभा घेराव क र अपना विरोध दर्ज करवाने की तैयारी कर ली है। राज्यभर से शिक्षक आठ मार्च राजधानी में जुटेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे।

शिक्षकों की समस्याएं जल्द दूर करे सरकार

शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने रविवार को अलग-अलग स्थानों पर बैठक, सम्मेलन आदि आयोजित कर शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। शिक्षकों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग रखी।
सम्मेलन में बताई समस्याएं
मां-बाड़ी शिक्षा सहयोगी शिक्षक संघ का प्रथम जिला सम्मेलन आदिवासी कॉलेज छात्रावास के सामुदायिक भवन में विधायक देवेन्द्र कटारा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गटूलाल गमेती ने की।

शिक्षक भर्ती में अनियमितता में बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन कोर्ट में तलब

जोधपुर। हाईकोर्टने बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता के मामले में डीन जेपी भांभू को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है। याचिकाकर्ता संतोष चौधरी ओमप्रकाश जाखड़ की याचिका में बताया गया कि वे नियुक्ति के हकदार थे, लेकिन नियुक्ति नहीं दी गई।

12900 शिक्षकों की भर्ती करने की कवायद शुरू

जयपुर / 2016का साल शिक्षा विभाग में बंपर नौकरियां लेकर आया है। इस साल शिक्षा विभाग को 41 हजार नए शिक्षक मिलेंगे। तृतीय श्रेणी और व्याख्याता भर्ती की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। अब सरकार ने सैकंड ग्रेड (वरिष्ठ अध्यापक) के 12900 शिक्षकों की भर्ती करने की कवायद शुरू कर दी है।

कला शिक्षकों की भर्ती शुरू हो, नहीं तो होगा आंदोलन

जयपुर| राजस्थानबेरोजगार चित्रकला अभ्यर्थी संगठन ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा।

राजस्थान में आम बजट-2016 पर जानें किसने क्या प्रतिक्रिया दी?

जयपुर। राजस्थान में केन्द्रीय आम बजट पर मिश्रित प्रतिक्रिया रही भाजपा ने जहां इसे संतुलित और आदर्श बजट बताया वहीं कांग्रेस ने निराशाजनक बजट बताते हुये आम लोगों पर भार बताया है।

यहां विद्यार्थियों और शिक्षकों के अनुपात में है बड़ा अंतर

जालोर क्षेत्र के सूराचंद ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोखरिया मठ में 155 विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए दो शिक्षक ही नियुक्त है। ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का दो शिक्षक के भरोसे अध्ययन कार्य भी पूर्ण नहीं हो रहा है। पूर्व में यहां तीन शिक्षक नियुक्त थे, लेकिन बीईईओ ने एक शिक्षक की निम्बज प्रतिनियुक्ति कर दी।

'शाला दर्पण' ने खोली गड़बडि़यों की पोल

बांसवाड़ा माध्यमिक शिक्षा विभाग में एकीकरण से नवक्रमोन्नत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत पूल बजट के शिक्षकों तथा एकीकरण से मर्ज विद्यालयों में कार्यरत प्रावि तथा उप्रावि के शिक्षकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

एसडीएम पहुंची ढीली विद्यालय

ढीली गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान की हठधर्मिता से बालिका खुशबू को विद्यालय से निकालने के मामले में सोमवार को एसडीएम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दौरा किया तथा खुशबू को कक्षा 4 में प्रवेश दिया गया। 

शिक्षक ने मासूम को लकड़ी से पीटा

उपखंड क्षेत्र के मलूकदास खेड़ी के माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक की ओर से बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। इस संबंध में बच्चे के पिता ने सोमवार शाम यहां पुलिस थाने में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

माध्यमिक बोर्ड के प्रश्न पत्र थानों में रखे सुरक्षित

बीकानेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तीन मार्च से शुरू हो रही परीक्षाओं के प्रश्न पत्र वितरित किए गए।
 जिला कोषालय में सुबह से ही जिले के 127 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक अपने-अपने केन्द्रों के पेपर लेने के लिए एकत्रित हो गए थे।

शिक्षक हितों के लिए संघर्ष भी करना पड़ा तो करेंगे: लोमरोड़

बलदेवरामकिसान विश्राम गृह में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर लोमरोड़ ने कहा कि हमें समय समय पर शिक्षक हितों की मांगों को उठाना होगा एवं शिक्षक हितों के लिए संघर्ष भी करना पड़ेगा तो करेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts