सीकर । अच्छी गणित और अंग्रेजी के दम पर पटवारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। क्योंकि प्रदेश में पटवारियों के 4400 पदों पर होने वाली भर्ती में कम्प्यूटर को भी अनिवार्य कर दिया गया है।
बिना कम्प्यूटर डिग्री और डिप्लोमा के आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। इसके अलावा परीक्षा में भी कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।