राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धनतेरस
पर शिक्षा विभाग में एक साथ रिकॉर्ड 60 हजार भर्तियों की घोषणा की। स्कूल
शिक्षा में अध्यापक के 31 हजार, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के 9862, वरिष्ठ
कम्प्यूटर अनुदेशक के 295, व्याख्याता के 6000, द्वितीय श्रेणी के 10 हजार,
अध्यापक (विशेष शिक्षा) के 1 हजार, पुस्तकालय ग्रेड II के 460, शारीरिक
शिक्षक II के 461, शारीरिक शिक्षक III के 461 तथा प्रयोगशाला सहायक के 461
पदों पर भर्ती होगी। उच्च शिक्षा और निजी संस्थानों की फीस निर्धारण के लिए
राजस्थान राज्य शिक्षा नियामक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।