सिफारिशों पर हुए थे 363 तबादले
विभागमें 363 शिक्षकों के तबादले गर्वमेंट ऑर्डर यानी विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सिफारिशों पर हुए थे। झालावाड़ जिले में ही यह तबादले निरस्त किए गए हैं। कारण भी नहीं बताया गया है। शिक्षकों ने तबादले करवाने में जनप्रतनिधियों के चक्कर लगाए थे। सिफारिशों पर हुए इन तबादलों से शिक्षकों को अपनी मनपसंद जगह मिली थी। अब फिर से इनको पुराने स्थानों पर ही रहना होगा।
विभागमें 363 शिक्षकों के तबादले गर्वमेंट ऑर्डर यानी विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सिफारिशों पर हुए थे। झालावाड़ जिले में ही यह तबादले निरस्त किए गए हैं। कारण भी नहीं बताया गया है। शिक्षकों ने तबादले करवाने में जनप्रतनिधियों के चक्कर लगाए थे। सिफारिशों पर हुए इन तबादलों से शिक्षकों को अपनी मनपसंद जगह मिली थी। अब फिर से इनको पुराने स्थानों पर ही रहना होगा।