Advertisement

यहां खाली पड़े 70668 पद, 6 माह में भर्ती करने के लिए कोर्ट ने दिया आदेश

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोविंद माथुर व जयश्री ठाकुर की खंडपीठ ने राज्य सरकार को शिक्षा विभाग में खाली पड़े शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों के सभी पद 30 जून 2016 तक यथासंभव रूप से भरने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में 70 हजार 668 पद खाली पड़े हैं। कोर्ट ने अगली सुनवाई 28 मार्च मुकर्रर करते हुए पालना रिपोर्ट मांगी है।

रीट के आवेदन आज से, 16 तक होंगे जमा

एजुकेशन रिपोर्टर.जोधपुर| राज्यमें पंद्रह हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद भरने के लिए बुधवार से ऑनलाइन अावेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 16 दिसंबर तक चलेगी। इस संबंध में गत तीस अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा सात फरवरी को रीट की परीक्षा ली जाएगी।

Bad News :- M.A. के आधार पर B.Ed. करने वाले अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे रीट

Bad News :- M.A. के आधार पर B.Ed. करने वाले अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे रीट

दो स्कूलों पर ताले, शिक्षकों का इंतजार करते मिले बच्चे

निरीक्षणचल रहे हैं फिर भी शिक्षकों का देर से स्कूल पहुंचने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को भी ऐसे ही नजारे स्कूलों में देखने को मिले। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स्कूलों के निरीक्षण के लिए पहुंचे तो बच्चे तो स्कूलों में मिले लेकिन शिक्षक नदारद थे। बीईईओ अभय सिंह मीणा ने बताया कि कहीं स्कूल पर ताले मिले तो कही बच्चे शिक्षकों के आने का इंतजार करते मिले।

रीट में टीएसपी क्षेत्र के एसटी के समान छूट दिलाने की मांग

डूंगरपुर | अनुसूचितजाति विकास परिषद संभाग उदयपुर की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट में टीएसपी एसटी के समान 36 प्रतिशत प्राप्तांक पर पास करने की छूट सभी वर्ग को दिलाने की मांग रखी। अध्यक्ष जगदीशचंद्र यादव ने बताया कि शिक्षक भर्ती के लिए जारी की गई विज्ञप्ति में टीएसपी क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्णाक 36 प्रतिशत रखा गया है।

रीट,आरटेट पर शिक्षकों का अल्टीमेटम

जयपुर। राजस्थान में रीट और आरटेट के मसलों को सुलझाने के लिए राजस्थान बीएड एवं बीएसटीसी शिक्षक संघ ने राज्य सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि यदि सरकार पांच दिन में मसलों का हल नहीं करती है तो रिसजेंüट राजस्थान का विरोध किया जाएगा और इसमें शामिल होने वाले वीआईपी लोगों को काले झण्डे दिखाए जाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts