Rajasthan Teachers Association Integrated news dholpur: धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की बैठक महाराणा स्कूल में आयोजित हुई। जिसमे राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने के लिए विचार विमर्श हुआ।
Important Posts
Advertisement
शिक्षक संघ शेखावत का राज्य सम्मेलन 19 से सीकर में
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का राज्य स्तरीय शैक्षिकसम्मेलन 19 व 20 जनवरी को सीकर में बीकानेर रोड स्थित हर्षिता मैरिजगार्डन में होगा। सम्मेलन में क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल होंगे।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: मेरिट में आने के बाद भी विशेष शिक्षक को नियुक्ति नहीं देने पर मांगा जवाब
जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी विशेष शिक्षक भर्ती 2022 की कट ऑफ में आने के बावजूद भी नियुक्ति नहीं देने पर शिक्षा सचिव, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव से जवाब तलब किया है. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश विवेक पारीक की याचिका पर दिए. अदालत ने संबंधित अधिकारियों से पूछा है कि पात्र होने के बाद भी याचिकाकर्ता को नियुक्ति क्यों नहीं दी गई और क्यों ना उसे नियुक्ति देने के आदेश दिए जाए.
शिक्षक भर्ती पेपर लीक के 5 आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, ईडी ने लिया 3 दिन की रिमांड पर
जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5 आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है. अब जांच एजेंसी के अधिकारी इन आरोपियों से गहन पूछताछ करेंगे.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: सहायक शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होगा पंजीकरण
RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 22 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी, 2024 तक रहेगी।
Paper Leak Case: बस में 2-2 लाख में बंटा था राजस्थान शिक्षक भर्ती ग्रेड-2 का पेपर, ED ने 5 को पकड़ा
राजस्थान में कथित शिक्षक भर्ती परीक्षा ग्रेड-2 (Senior Teacher Grade II Paper, 2022) पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने (ED) मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी ने बताया कि सुरेश कुमार उर्फ सुरेश साव, विजय दामोर, पीराराम, पुखराज और अरुण शर्मा को 11 जनवरी को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. साथ ही सभी को जयपुर की विशेष अदालत के समक्ष पेश भी किया गया है. कोर्ट के फैसले के अनुसार, इन आरोपियों को तीन दिन की हिरासत में रखा गया है.
जयपुर में शिक्षक सम्मेलन में शामिल होंगे सैकड़ों शिक्षक
Rajasthan Teachers Association Integrated news dholpur: धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की बैठक महाराणा स्कूल में आयोजित हुई।
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा