Advertisement

डीपीसी की तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग

बीकानेर माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों व कार्मिकों की वर्ष 2016-17  की डीपीसी तय कार्यक्रम के अनुसार कराए जाने की तैयारियां की जा रही है ।

 विभाग ने सभी उप निदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्तर पर विभाग की ओर से जारी डीपीसी कलेण्डर के अनुसार पात्र शिक्षकों व कार्मिको की अस्थाई वरिष्ठता सूचियां जारी कर उन पर आपत्तियां प्राप्त करें तथा उसमें आवश्यक संशोधन के बाद स्थाई वरिष्ठता सूचियां जारी कर वर्ष 2016-17 की नियमित डीपीसी की कार्यवाही करें।
 विभाग की ओर से जारी कलेण्डर के अनुसार निदेशालय स्तर पर व्याख्याताओं, माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यो, कार्यालय अधीक्षकों, संस्थापन अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की पात्रता सूचियां जारी की जा रही है।
 विभाग ने अब तक विभिन्न विषयों के पात्र व्याख्याताओं, प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यो की अस्थाई वरीयता सूचियां जारी कर दी है ।
  माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक कार्मिक विजय शंकर आचार्य ने बताया कि  विभाग के अधीन नौ उपनिदेशको के स्तर पर भी डीपीसी की तैयारियां की जा रही है तथा उन्हे निर्देश दिए गए है कि तय कार्यक्रम के अनुसार डीपीसी की कार्यवाही कर निदेशालय को रिर्पोट दे ताकि अगले शिक्षण सत्र में डीपीसी के लिए निर्धारित पदों पर कार्मिकों व शिक्षकों का पदस्थापन किया जा सके।
 सूत्रों ने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों  व उप निदेशको को 15 अप्रेल तक डीपीसी के लिए निर्धारित पदो की गणना कर रिक्त पदों के अनुसार पात्रता सूचियां अपडेट करने व 15 मई तक विभिन्न पदो की डीपीसी कर पदस्थापन देने के निर्देश दिए गए है ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts