Advertisement

यहां विद्यार्थियों और शिक्षकों के अनुपात में है बड़ा अंतर

जालोर क्षेत्र के सूराचंद ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोखरिया मठ में 155 विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए दो शिक्षक ही नियुक्त है। ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का दो शिक्षक के भरोसे अध्ययन कार्य भी पूर्ण नहीं हो रहा है। पूर्व में यहां तीन शिक्षक नियुक्त थे, लेकिन बीईईओ ने एक शिक्षक की निम्बज प्रतिनियुक्ति कर दी।

ऐसे में अब महज दो शिक्षकों के भरोसे आठ कक्षाओं के विद्यार्थियों का भविष्य संवर रहा है। इनमें भी एक शिक्षक के पास बीएलओ का चार्ज है तथा दूसरे के पास नोडल अधिकारी का प्रभार है। ऐसे में दोनों शिक्षकों के अन्य कार्यों में व्यस्त रहने के दौरान भी शिक्षण व्यवस्था प्रभावित रहती है। बावजूद इसके शिक्षा विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाकर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की, लेकिन यहां शिक्षक नहीं लगाए गए।
परीक्षाएं नजदीक, पाठ्यक्रम अधूरा
शैक्षणिक सत्र 2015-16 पूरा होने को हैं और वार्षिक परीक्षाएं भी नजदीक है। लेकिन शिक्षकों के पद रिक्त होने से विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में 155 विद्यार्थियों का नामांकन होने के बावजूद एक शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया। विरोध करने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दूसरा शिक्षक लगाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन पांच माह गुजरने के बाद भी किसी को नहीं लगाया गया है।
यह है छात्र-शिक्षक अनुपात का नियम
आरटीईके तहत प्रारम्भिक स्तर तक विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात निर्धारित किया हुआ है। जिसके तहत तीस विद्यार्थियों पर एक शिक्षक की नियुक्ति करना अनिवार्यहै। ऐसे में विद्यालय में आठ शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए, लेकिन महज दो शिक्षकों से कार्यचलाया जा रहा है।
यह भी है समस्या
विद्यालय में आठ कक्षाओं का संचालन हो रहा है, लेकिन बैठक व्यवस्था के लिए तीन कमरे बने हुए हैं। ऐसे में मजबूरी में विद्यार्थियों को पेड़ों की छाया में बैठाकर अध्ययन करना पड़ रहा है। वहीं विद्यालय शौचालय भी नहीं बना हुआ है। विद्यालय में बिजली कनेक्शन भी नहीं है। इसके अलावा विद्यालय के पास खेल मैदान भी नहीं है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts