Advertisement

REET Exam 2018 : हजारों बेरोजगारों को राजस्थान सरकार ने दिवाली पर रीट का ये तोहफा, छह नवम्बर से होंगे आवेदन

सीकर. प्रदेश के बीएड व एसटीसी और विशेष शिक्षा अभ्यर्थियों के लिए दीवाली पर सरकार ने रीट का तोहफा दिया है। इससे बेरोजगारों का शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सकेगा। रीट शिक्षक भर्ती के लिए प्रात्रता परीक्षा है, लेकिन सरकार रीट के जरिए ही तृतीय श्रेणी के लगभग 25 हजार पदों के लिए भर्ती करेगी।
हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इसमें साधारण व विशेष शिक्षकों के कितने पद होगे।
रीट में ऑनलाइन आवेदन छह नवम्बर से 30 नवम्बर तक होंगे। प्रवेश पत्र एक फरवरी को जारी होंगे। परीक्षा प्रदेशभर में एक साथ 11 फरवरी को दो पारियों में होगी। इस बार भी सरकार ने परीक्षा का जिम्मा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को दिया है।

150 अंकों की होगी परीक्षा, ढाई घंटे का मिलेगा समय
रीट परीक्षा इस बार भी दो स्तर की होगी। प्रथम स्तर में कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि दूसरे स्तर की परीक्षा कक्षा छठी से आठवीं तक के शिक्षक बनने के लिए होगी। दोनों स्तरों की परीक्षा 150-150 अंकों की होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को ढ़ाई घंटे का समय दिया जाएगा।
एक लाख से अधिक होंगे शामिल
रीट 2018 में शेखावाटी के एक लाख से अधिक बेरोजगार शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को लगभग डेढ़ वर्ष से रीट परीक्षा का इंतजार था। अब सरकार ने इस परीक्षा को हरी झंडी दी है। भाजपा सरकार के समय में यह दूसरी रीट परीक्षा है। दोनों लेवल की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग आवेदन करना होगा।

वाणिज्य के अभ्यथी सामाजिक विज्ञान से होंगे शामिल
रीट को लेकर वाणिज्य के अभ्यर्थी काफी असमंजस में है। लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थी सामाजिक विज्ञान से रीट में शामिल हो सकते है। पिछली भर्ती में भी वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थियों को साामजिक विज्ञान से शामिल होने का मौका मिला था। लेकिन सामाजिक विज्ञान में अभ्यर्थी ज्यादा होने और पद कम होने के कारण परेशानी बढ़ सकती है।
अब शिक्षक भर्ती के पदों का इंतजार

रीट की विज्ञप्ति जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती के पदों का इंतजार रहेगा। अभी तक सरकार एक ही मेरिट लिस्ट के हिसाब से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कराने के मूड में है। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री ने भी दावा किया था तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट के अंकों के आधार भी होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts