Advertisement

7953 में से 7215 ने दी परीक्षा, 738 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कार्यालय संवाददाता | हिंडौन सिटी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से रविवार को आयोजित रीट की परीक्षा उपखंड के 22 परीक्षा केन्द्रों पर जिला व पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
इन केन्द्रों पर प्रथम पारी में 7953 में से 7215 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 738 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

उपखंड अधिकारी शेरसिंह लुहाडिया ने बताया कि रीट की परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से व द्वितीय पारी दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ हुई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस सुरक्षा पुख्ता की गई।। परीक्षा केन्द्र व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस मोबाईल गश्ती दलों का भी गठन किया गया जिन्होंने बीच-बीच में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

परीक्षा में किसी भी तरह की नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। परीक्षा से एक दिन पूर्व होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि का पुलिस ने निरीक्षण कर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई।

इंटरनेट सेवा रही बाधित

परीक्षा में गड़बडी की आशंका के चलते अल सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक सभी कंपनियों की इंटरनेट सेवा बंद रखी जिससे परीक्षा संबंधी संदिग्ध गतिविधियों का आदान प्रदान नहीं को सके। प्रशासन की इस तैयारी से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही इंटरनेंट सेवा बंद रहने से आवश्यक कार्य संपन्न नहीं हो सके।

मावठ से परीक्षार्थी रहे परेशान

परीक्षा प्रारंभ से पूर्व ही तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू होने से स्थानीय सहित अन्य जिलों से परीक्षा देने आए परीक्षार्थी निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्षा केन्द्र के बाहर एकत्रित हो गए। इसी दौरान बूंदाबांदी होने व इससे बचने के लिए कोई जगह नहीं होने से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

महिला परीक्षार्थी का छीना पर्स

रीट की परीक्षा देने आई धंधावली निवासी लता के भाई खेलनसिंह ने बताया कि रविवार को उसकी दोनों बहनें रीट की परीक्षा देने आई। परीक्षा के बाद वह चूडी बाजार में कुछ सामान खरीद रहीं थी। इस दौरान दो बदमाशों ने लता के थैले से पर्स निकाल लिया। जिसमें कुछ पैसों के साथ रीट से संबंधित कागज आदि दखे थे। पर्स को लेकर भागते बदमाशों में से एक लोगों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंडौनसिटी. 22 केन्द्रों पर रीट की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा देकर एक केन्द्र से बाहर निकलते परीक्षार्थी।

टिकिट बुकिंग पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला

रीट परीक्षा के दौरान करौली व हिंडौन में इंटरनेट सेवा बंद रहने से आमजन को जहां खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य बाधित रहने से उपभोक्ताओं को भी भटना पड़ा। जबकि रविवार होने के कारण सभी सरकारी कार्यालय बंद रहने से भी कार्यालय संबंधी कार्य प्रभावित नहीं हुए। हालांकि रेलवे का अपना अलग से नेटवर्क होने के कारण रेलवे स्टेशन पर टिकिट बुकिंग पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला।

कार्यालय संवाददाता | हिंडौन सिटी

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से रविवार को आयोजित रीट की परीक्षा उपखंड के 22 परीक्षा केन्द्रों पर जिला व पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इन केन्द्रों पर प्रथम पारी में 7953 में से 7215 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 738 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

उपखंड अधिकारी शेरसिंह लुहाडिया ने बताया कि रीट की परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से व द्वितीय पारी दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ हुई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस सुरक्षा पुख्ता की गई।। परीक्षा केन्द्र व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस मोबाईल गश्ती दलों का भी गठन किया गया जिन्होंने बीच-बीच में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

परीक्षा में किसी भी तरह की नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। परीक्षा से एक दिन पूर्व होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि का पुलिस ने निरीक्षण कर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई।

इंटरनेट सेवा रही बाधित

परीक्षा में गड़बडी की आशंका के चलते अल सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक सभी कंपनियों की इंटरनेट सेवा बंद रखी जिससे परीक्षा संबंधी संदिग्ध गतिविधियों का आदान प्रदान नहीं को सके। प्रशासन की इस तैयारी से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही इंटरनेंट सेवा बंद रहने से आवश्यक कार्य संपन्न नहीं हो सके।

मावठ से परीक्षार्थी रहे परेशान

परीक्षा प्रारंभ से पूर्व ही तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू होने से स्थानीय सहित अन्य जिलों से परीक्षा देने आए परीक्षार्थी निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्षा केन्द्र के बाहर एकत्रित हो गए। इसी दौरान बूंदाबांदी होने व इससे बचने के लिए कोई जगह नहीं होने से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

महिला परीक्षार्थी का छीना पर्स

रीट की परीक्षा देने आई धंधावली निवासी लता के भाई खेलनसिंह ने बताया कि रविवार को उसकी दोनों बहनें रीट की परीक्षा देने आई। परीक्षा के बाद वह चूडी बाजार में कुछ सामान खरीद रहीं थी। इस दौरान दो बदमाशों ने लता के थैले से पर्स निकाल लिया। जिसमें कुछ पैसों के साथ रीट से संबंधित कागज आदि दखे थे। पर्स को लेकर भागते बदमाशों में से एक लोगों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एडीएम ने रखी नजर

जिले में रीट परीक्षा के लिए बनाए गए 44 सेंटरों पर एएसपी राजेश यादव एवं एडीएम राजनारायण शर्मा ने निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय के प्रत्येक सेंटर पर निरीक्षण के दौरान सभी पुलिसकर्मियों एवं वीक्षकों को शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के साथ किसी भी प्रकार की अशांति होने पर तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए।

उतरवाए गहने

जिले में रीट की परीक्षा को लेकर महिलाओं ने भारी मात्रा में परीक्षाऐं दी लेकिन बोर्ड के नियमों को पढ़ने से भूल गए। जिसका खामियाजा भी उन्हें उठाना पड़ा। पुलिस की सख्ती के चलते किसी भी महिला को गहनों के साथ परीक्षा केन्द्र में एंट्री नहीं दी गई। महिलाओं ने परीक्षा केन्द्रों के बहार अपने परिजनों को गहने संभलवाए और तब जाकर उन्हें परीक्षा केन्द्रों में एंट्री दी गई। वहीं पुलिस ने प्रत्येक परीक्षार्थी भी जांच करके ही उसे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts