Advertisement

जेएनवीयू शिक्षक भर्ती विधायक सदस्यों के विरोध के बावजूद इंटरव्यू शुरू

जोधपुर| जेएनवीयू के सामान्य संकाय में होने वाली शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार विधायक सिंडिकेट सदस्यों के विरोध के बावजूद भी शुरू हो गए। कुलपति प्रो. आरपी सिंह का कहना है, कि संपूर्ण प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है। इस संबंध में हमने सिंडिकेट सदस्यों, राज्य सरकार व राजभवन को अवगत करवा दिया है।
भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार व राजभवन के निर्देशों के अधीन रहेगी। दो विभागों के साक्षात्कार पूर्ण होने के बाद अन्य विभागों के भर्ती की प्रक्रिया राजभवन व राज्य सरकार के मार्गदर्शन के आधार पर पूरी की जाएगी। जेएनवीयू सिंडिकेट के विधायक सदस्य पब्बाराम विश्नोई व अर्जुनलाल गर्ग ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर उसकी खामियां गिनाई थीं। उन्होंने कहा, यदि भर्ती प्रक्रिया नहीं रुकी तो वे राज्य सरकार के समक्ष विरोध दर्ज करवाएंगे। सिंडिकेट विधायक सदस्य विश्नोई व गर्ग ने बताया, कि उन्होंने कुलपति प्रो. सिंह को पत्र देकर अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर इस प्रक्रिया की खामियां बताने के साथ उसे रोकने की मांग की है। इस मामले में कुलपति प्रो. सिंह को जानकारी मिली तो उन्होंने उठाए गए हर सवाल का बिंदुवार जवाब तैयार कर सिंडिकेट सदस्यों, राज्य सरकार व राजभवन भिजवा दिए। उन्होंने कहा, रविवार को भूगोल विभाग के साक्षात्कार शुरू हो गए व सोमवार को संगीत विभाग के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। इसके बाद इस संबंध में राजभवन व राज्य सरकार के मार्गदर्शन के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। ये साक्षात्कार भी राज्य सरकार व राजभवन से मिलने वाले निर्देशों के अधीन रहेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts