भरतपुर के लिए 2016 कई मायनों में उपलब्धियों वाला साल रहा है। पंचायतों से
लेकर खेल के मैदान तक बहू-बेटियों ने मान बढ़ाया।
एक-दो को छोड़ दें तो गर्व की ऐसी तमाम यादें दे कर जा रहा है यह वर्ष। यही नहीं प्रदेश को सर्वाधिक अंकों के साथ हमने ही आरएएस टॉपर भी दिया है। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर ही रारह को कैशलेस पंचायत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज खुलते ही भरतपुर की गिनती गिने चुने शहरों में होने लगेगी। यही नहीं कई अन्य प्रोजेक्ट भी अाने वाले दिनों में भरतपुर में आने वाले हैं।
एक-दो को छोड़ दें तो गर्व की ऐसी तमाम यादें दे कर जा रहा है यह वर्ष। यही नहीं प्रदेश को सर्वाधिक अंकों के साथ हमने ही आरएएस टॉपर भी दिया है। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर ही रारह को कैशलेस पंचायत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज खुलते ही भरतपुर की गिनती गिने चुने शहरों में होने लगेगी। यही नहीं कई अन्य प्रोजेक्ट भी अाने वाले दिनों में भरतपुर में आने वाले हैं।