Advertisement

कर्ज सस्ता होने से मकान का सपना होगा साकार : परनामी

जयपुर | जम्मू-कश्मीरके पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने देश मुसलमानों में असुरक्षा की भावना, सामाजिक बुराइयों मौजूदा हालात का कारण अशिक्षा बताया है। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक अौर खास तौर पर मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन जो मसले उनके सामने रहे हैं, तालीम के जरिये उन सभी का हल आसानी से निकाला जा सकता है।


एसएमएस मेडिकल कॉलेज के 70 साल पूरे होने पर आयोजित एलुमनाई कार्यक्रम में शामिल होने आए अब्दुल्ला ने शनिवार सुबह स्टेशन रोड स्थित उनके पुराने मित्र रिटायर्ड प्रोफेसर भवानी सिंह शेखावत, उनके परिवार ऑल इंडिया हकीम अजमल खां वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन खां प्यारे मियां से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने भास्कर से खास मुलाकात में देश के मौजूदा हालात पर अपने विचार रखे। उन्होंने शुक्रवार को ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत की और भारत-पाकिस्तान के बीच दोस्ताना माहौल की दुआ मांगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी पड़ोसी देश से अच्छे ताल्लुकात के पक्ष में थे, कंधार में उनसे हुई एक मुलाकात में उन्होंने कहा था कि दोस्त बदल सकता है, लेकिन पड़ोसी नहीं।

ट्रांसफार्मर पोल टाॅप के नजदीक लगाया जाएगा। ट्रांसफार्मर पर बाक्स स्थापित कर पोल पर ही एल.पी.आर. मीटर लगाकर कनेक्शन दिए जाएंगे। मीटर से आर्मंड सर्विस लाईन उपभोक्ता को अपने आवास तक स्वयं के खर्चे पर लगानी होगी। सर्विस केबल 500 मीटर से ज्यादा लंबाई की नहीं होनी चाहिए।

{पंजीकृत सभी आवेदनों का सर्वे कर 31 जनवरी, 2017 तक लोड सेन्टर का निर्धारण। {योजना में 11 केवी लाइन से 650 मीटर के दायरे में आने वाले आवेदनों पर ही विचार। {लोड सेन्टर का निर्धारण 4 या अधिक आवेदकों को कनेक्शन देने के लिए होगा।

‘राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ को मिली मंजूरी

पेयजल लाइन के लिए लेवी तय होगी

पिछलेदिनों सरकार ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स में फ्लैट के लिए पानी कनेक्शन की नीति जारी की। 42 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से लेवी तय की गई। लेकिन शहरों के बाहरी कॉलोनियों में नोन हाई राइज बिल्डिंग्स के लिए अभी लेवी तय नहीं है।

आरयूआईडीपी के चौथे फेज के लिए 4200 करोड़

प्रदेशके शहरी विकास के लिए राजस्थान अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के तहत शहरी क्षेत्रों में सीवर, पेयजल लाइन आदि कार्यों के विकास के लिए 4200 करोड़ रुपए नए साल में जारी किए जाएंगे।

{स्कूलों कीयूनीफॉर्म में बदलाव हो सकता है। कमेटी की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इस आधार पर सरकारी स्कूलों में करीब 20 साल बाद नई यूनीफॉर्म लागू होगी। {10वींऔर12वीं का नया पाठ्यक्रम लागू होगा। पिछले साल पहली से 9वीं और 11वीं का पाठ्यक्रम बदल दिया गया था। {पाठ्यक्रममेंआपातकाल और 4 योजनाओं जल स्वावलंबन, कौशल विकास, स्वच्छता अभियान और भामाशाह योजना को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। {7सालबाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों से प्रतिबंध हट सकता है। {15हजारतृतीय श्रेणी शिक्षकों की और 6 हजार द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती शुरू हो सकती है। पिछले साल हुई शिक्षक भर्तियों में नियुक्ति देने का काम होगा।

जयपुर। प्रदेशमें स्विस चैलेंज सिस्टम से पहली बार सड़कों के निर्माण को अमली जामा पहनाया जा रहा है। प्रदेश में ढाई साल पहले जिन 20 हजार किलोमीटर सड़कों के निर्माण की घोषणाएं हुई, उनमें से अब तक मात्र 64 किमी ही सड़कें बनी है। लेकिन अब 5 हजार करोड़ की सड़कों के निर्माण के लिए कंपनियां आगे गई है और तीन में से दो पैकेज की डीपीआर भी बना ली है। अब 31 मार्च से पहले 11 जिलों जयपुर, नागौर, जालौर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बाड़मेर और जोधपुर के कई इलाकों में 1800 किमी लंबाई की सड़कों के निर्माण के वर्क ऑर्डर जारी किए जाएंगे।

^मलेशियन कंपनी से तीन में से दो रोड पैकेज की डीपीआर मिल गई। तीसरे की 31 दिसंबर तक मिल जाएगी। अगले एक-दो माह में कार्यादेश की तैयारी है। इससे पहले प्रस्ताव एंपावर्ड कमेटी के समक्ष रखे जाएंगे। डीबी गुप्ता, एसीएस, पीडब्लूडी 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts