जयपुर.राजस्थान
प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 16 अफसरों का भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)
में चयन होगा। 12 आरपीएस अफसर भी आईपीएस बनेंगे। केंद्रीय कार्मिक एवं
प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2016 के प्रमोशन कोटे की वेकेंसी जारी कर दी है।
आरपीएस से आईपीएस और राजस्थान वन सेवा से भारतीय वन सेवा में चयन के लिए
जल्द ही वेकेंसी जारी होने की संभावना है।
मंत्रालय
ने चार दिन पहले कैडर रिव्यू का गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। इससे
प्रमोशन कोटे की 4 सीटें बढ़ गई हैं। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के चार
अफसरों को लाभ मिल रहा है।
नए साल में आरएएस सीएल श्रीमाली, प्रतिभा सिंह, रामचंद ढेनवाल, राकेश जायसवाल, इंदर सिंह राव, गजेंद्र सिंह, ओपी गुप्ता, यज्ञ मित्र सिंह देव, सीआर मीणा, प्रकाश चंद पवन, सांवर मल वर्मा, महेश चंद शर्मा, निर्मला मीणा, एसएल गुर्जर, पवन अरोड़ा व दीपक नंदी का आईएएस में चयन होने की संभावना है। इन अफसरों की जल्द ही एसीआर मंगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नए साल में आरएएस सीएल श्रीमाली, प्रतिभा सिंह, रामचंद ढेनवाल, राकेश जायसवाल, इंदर सिंह राव, गजेंद्र सिंह, ओपी गुप्ता, यज्ञ मित्र सिंह देव, सीआर मीणा, प्रकाश चंद पवन, सांवर मल वर्मा, महेश चंद शर्मा, निर्मला मीणा, एसएल गुर्जर, पवन अरोड़ा व दीपक नंदी का आईएएस में चयन होने की संभावना है। इन अफसरों की जल्द ही एसीआर मंगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके
बाद संघ लोक सेवा आयोग में बोर्ड की मीटिंग के लिए मंत्रालय की ओर से तिथि
तय की जाएगी। कैडर रिव्यू होने के कारण इस साल आरएएस निर्मला मीणा, एसएल
गुर्जर, पवन अरोड़ा और दीपक नंदी को सबसे अधिक लाभ हुआ है। इनका चयन इसी
साल हो जाएगा, जबकि कैडर रिव्यू नहीं होने की स्थिति में इनका प्रमोशन नहीं
हो पाता।
एक सीट होगी कैरी फारवर्ड
प्रमोशन
कोटे की कुल 17 सीटें हैं, लेकिन एक सीट एकल पट्टा मामले में आरोपी
निष्काम दिवाकर के कारण खाली है। लगातार तीसरे साल उनकी सीट एक साल के लिए
और कैरी फारवर्ड की जाएगी। अगले साल 2018 में उनकी उम्र 56 साल पूरी हो
जाएगी, जिसके बाद इस सीट पर किसी और अफसर का प्रमोशन हो जाएगा। इस साल भी
यह सीट निष्काम के नाम पर रिजर्व रखी जाएगी। एकल पट्टा मामले में दिसंबर
2017 से पहले अगर निष्काम बरी हो जाते हैं तो ही वे आईएएस बन पाएंगे।
12 आरपीएस बनेंगे आईपीएस
राजस्थान
पुलिस सेवा के 12 अफसरों का भारतीय पुलिस सेवा में चयन किया जाएगा। इनके
लिए भी जल्द ही वेकेंसी जारी होने की संभावना है। इनकी वेकेंसी जारी होते
ही बोर्ड कराने के लिए एसीआर मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पिछले
साल 1996 बैच तक के आरपीएस आईपीएस बन चुके हैं।
आरएफएस का भी होगा बोर्ड
राजस्थान वन सेवा के चार अफसरों का भारतीय वन सेवा में चयन होने की संभावना है। 2016 में राज्य सेवा से प्रमोट हुए अफसर रिटायर हो चुके है। ऐसे में वेकेंसी जारी होने के बाद वन विभाग की ओर से भी इनके प्रमोशन के लिए प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना है। खास यह है कि जून से पहले बोर्ड हो सकता है।