Important Posts

Advertisement

REET 2021: 50000 पद बढाने को लेकर हो सकता है बडा फैसला, गहलोत ने बुलाई बैठक

 REET 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पद बढ़ाने को लेकर आज बडा फैसला हो सकता है. लंबे समय से शिक्षक भर्ती पदों को 31000 से बढाकर 50000 करने की मांग हो रही है. इसे लेकर उम्‍मीदवार विभिन्‍न सोशल

राजस्थान रीट भर्ती एग्जाम में शिक्षकों के पद नहीं बढ़ेंगे, CM गहलोत ने दिए संकेत

 जयपुर: राजस्थान में बेरोजगार युवा शिक्षक भर्ती रीट परीक्षा 2021 के तहत पदों की संख्या 31,000 से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि रीट अभ्यर्थियों को राज्य सरकार से झटका लगने वाला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट भर्ती के तहत शिक्षकों के पदों की संख्या नहीं बढ़ाने के संकेत दिए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि रीट भर्ती 31000 पदों के लिए निकली थी. अब परीक्षा होने के बाद पदों की संख्या कैसे बढ़ा सकते हैं. कई काम ऐसे होते हैं, जो नहीं हो सकते. सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी होते हैं. अभ्यर्थी बेरोजगार संघ बनाकर सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं. ये अच्छी बात नहीं है.

REET-2022: साल 2022 के लिए रीट की तारीखें तय, सीएम गहलोत ने किया एलान

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रीट 2022 के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। आगामी वर्ष में इस परीक्षा के माध्यम से कुल 20 हजार शिक्षकों की भर्तियां जारी की जाएगी। 

शिक्षक का कार्य व्यवहार और आचरण ही हमारी पहचान

 बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का संभाग स्तरीय एक दिवसीय अभ्यास वर्ग मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधी चैक, बाड़मेर में सम्पन्न हुआ।

आरईईटी 2022 परीक्षा तिथि घोषित, 14 और 15 मई को निर्धारित परीक्षा, यहां नवीनतम अपडेट देखें

 आरईईटी 2022 परीक्षा तिथि: शिक्षक के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2021) या राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (RTET 2021) की घोषणा कर दी गई है। अब ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने 20,000 से अधिक पदों के लिए आवेदन किया है, वे आरटीईटी 2021 में शामिल हो सकते हैं जो 14-15 मई 2022 को आयोजित किया जाना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटीईटी 2021) की घोषणा की है।

jaipur राजस्थान में 20,000 शिक्षकों के लिए आरईईटी अगले मई में आयोजित किया जाएगा

 राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्य में लगभग 20,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए अगले साल मई में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) आयोजित करने की घोषणा की।

REET 2022 Dates Declared: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की आयोजन तिथि घोषित, इन तारीखों पर होगा एग्जाम

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की आयोजन तारीखों की घोषणा कर दी गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में घोषणा की है कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 14 और 15 मई 2022 के दिन कराया जाएगा. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर, राजस्थान द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

बेरोजगारों को नए साल का तोहफा : राजस्थान में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 14-15 मई को होगी REET

 जयपुर, 31 दिसम्बर। साल 2021 के आखिरी दिन राजस्थान के बेरोजगारों को अशोक गहलोत सरकार ने नए साल 2022 का तोहफा दिया है। गुरुवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए रीट के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की बजाय शिक्षकों के नए 20 हजार पदों पर 14 व 15 मई को रीट 2022 करवाने का फैसला लिया है।

CM अशोक गहलोत का फैसला, 14-15 मई को रीट परीक्षा, 20 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

 REET exam dates 2022 latest updates: राजस्थान के मुख्यमंत्र अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने नए साल से पहले एक बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले साल 14 और 15 मई, 2022 को रीट परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination of Teachers 2022) कराने की घोषणा की है. यह जानकारी अशोक गहलोत ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल से दी है. 

राजस्थान: नए साल में मिलेंगे प्रदेश को 20 हजार शिक्षक, मई में होगी REET की परीक्षा

 राजस्थान में नए साल में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। नए साल में प्रदेश में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET मई 2022 में आयोजित करने की घोषणा की है।

32 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

 प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी की विज्ञप्ति

32 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी

Boost Immunity during Covid , best tips here

 Helpful ways to strengthen your immune system and fight off disease

How can you improve your immune system? On the whole, your immune system does a remarkable job of defending you against disease-causing microorganisms. But sometimes it fails: A germ invades

शिक्षकों की पदोन्नति पर लटक सकती है तलवार

 शिक्षकों की पदोन्नति मामले में मांगी रिपोर्ट

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से हाल ही की गई शिक्षकों की पदोन्नति पर तलवार लटक सकती है। यूजीसी ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर यूजीसी रेग्यूलेशंस की अवहेलना करने पर 15 दिन के अंदर पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट

REET शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार, मांग को लेकर धरना जारी

 Jaipur: रीट (REET Exam) शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को आज तक नियुक्ति का इंतजार है. साल 2018 में निकाली गई रीट शिक्षक भर्ती में तीसरी वरियता सूची जारी हुए करीब एक साल का समय बीत चुकी है और इनमें से करीब 80 फीसदी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल गई है, लेकिन मामला अदालत में पहुंचने के बाद करीब 20 फीसदी से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटक गई. 

REET Result 2021 Link रिजल्ट लिंक www.reetbser21.com Level 1, 2 Cut Off

 www.reetbser21.com REET 2021 परिणाम नाम वार्षिक स्तर 1 और स्तर 2 कट ऑफ के लिए देखें: राजस्थान शिक्षक परीक्षा (बेटा) 2021 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएस बैट की रचना) नहीं। अंतिम चरण 1 और स्तर 2 परीक्षा परिणाम और परिणाम (परिणाम परिणाम की स्थिति) पूरी तरह से ठीक है। खाते की तारीख 2 नवंबर 2021को मतदान कीघोषणा। प्रमाणनपरीक्षा परिणाम वेबसाइट www.reetbser21.com देख सकते हैं। .

HP: राजस्थान की तर्ज़ पर हों नई शिक्षा नीति के सुधार, UG में पढ़े विषयों में ही प्रमोट हों शिक्षक

 हमीरपुर, 8 नवंबर : राजस्थान सरकार ने हाल ही में 50 साल पुरानी शिक्षा विभाग की पदोन्नति नियमावलियों में बड़े बदलाव किए हैं। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की भर्ती पदोन्नति गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उक्त सुधारों की कवायद शुरू की गई है, जिसके तहत स्नातक स्तर पर पढ़े विषयों के आधार पर ही टीजीटी से पीजीटी /प्रवक्ता पदोन्नति होगी।

Success Story: भेड़-बकरी चराने के साथ पढ़ाई करते हुए पाली के प्रकाश ने रीट लेवल 1 में पाई 6वीं रैंक

 राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट के परिणामों को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के परिणाम में कई उम्मीदवारों ने मुश्किल परिस्थितियों में भी हार न मानते हुए और कड़ी मेहनत से सफलता का परचम लहराया है। इसी में एक नाम राजस्थान में पाली जिले के बोयल गांव के रहने वाले प्रकाश देवासी का भी है। देवासी ने रीट लेवल-1 परीक्षा में 146 अंक प्राप्त किए हैं और प्रदेश में 6वीं रैंक हासिल की है। इस सफलता का श्रेय प्रकाश ने अपनी मां को दिया है। उनके पिता भेराराम देवासी को एलर्जी की समस्या होने के कारण वह बारिश के मौसम में चरवाही करने नहीं जा पाते थे।  

राजस्थान में अब नहीं होंगे थर्ड ग्रेड शिक्षक, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

 सीकर/लक्ष्मणगढ़. राजस्थान की सरकारी स्कूलों में अब थर्ड ग्रेड शिक्षक नहीं होंगे। इनकी जगह अध्यापक होंगे। दरअसल शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षकों का थर्ड ग्रेड पदनाम बदलने की घोषणा की है। रविवार को लक्ष्मणगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने थर्ड ग्रेड शब्द को शिक्षकों के लिए अनुचित बताते हुए नए

Big News: गोविंद डोटासरा का बड़ा बयान, राजस्थान में बदलेगा 'थर्ड ग्रेड टीचर' का पदनाम!

 सीकर. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने प्रदेश के थर्ड ग्रेड टीचर्स (Third Grade Teacher) को लेकर बड़ा बयान दिया है. गोविंद डोटासरा ने कहा है कि ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पदनाम में बदलाव किया जाएगा. सीकर जिले के घस्सू गांव में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में डोटासरा ने कहा कि अध्यापक के नाम के साथ ‘थर्ड’ शब्द अच्छा नहीं लगता है. अध्यापक को थर्ड ग्रेड नहीं करना चाहिए. उनकी इच्छा है कि इसमें बदलाव किया जाना चाहिये. पदनाम में बदलाव करने के लिये सीएम अशोक गहलोत और विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021: इन पदों के लिए 50,000 से अधिक रिक्तियां; उम्मीदवारों को इसकी जांच करनी चाहिए

 राजस्थान के शिक्षकों के उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि राज्य सरकार ने राज्य भर के स्कूलों में विभिन्न पदों पर 60,000 रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है।

इंतजार समाप्त, 16 नवंबर को आयोजित होगा शिक्षक सम्मान समारोह

 शिक्षकों का इंतजार हुआ समाप्त

उत्कृष्ठ शिक्षकों का होगा सम्मान

राजस्थान शिक्षा विभाग में होंगी 60 हजार भर्तियां, शिक्षक, व्याख्याता, कंप्यूटर टीचर, पीटीआई समेत ये होंगे पद

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धनतेरस पर शिक्षा विभाग में एक साथ रिकॉर्ड 60 हजार भर्तियों की घोषणा की। स्कूल शिक्षा में अध्यापक के 31 हजार, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के 9862, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के 295, व्याख्याता के 6000, द्वितीय श्रेणी के 10 हजार, अध्यापक (विशेष शिक्षा) के 1 हजार, पुस्तकालय ग्रेड II के 460, शारीरिक शिक्षक II के 461, शारीरिक शिक्षक III के 461 तथा प्रयोगशाला सहायक के 461 पदों पर भर्ती होगी। उच्च शिक्षा और निजी संस्थानों की फीस निर्धारण के लिए राजस्थान राज्य शिक्षा नियामक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।

Rajasthan REET 2021 Toppers: राजस्‍थान रीट परीक्षा के नतीजे घोषित, देखें कौन बना है टॉपर

 Rajasthan REET Result 2021 @reetbser21.com: राजस्‍थान रीट 2021 परीक्षा का परिणाम 02 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा जारी कर दिया गया है. शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर देख सकते हैं. 

राजस्थान सरकार का ऐलान: 60000 भर्ती, नए इंग्लिश मीडियम स्कूल और 2011 से अटकी भर्तियों पर भी फैसला

 Rajasthan government jobs, Sarkari Naukri 2021:राजस्थान सरकार (Rajasthan government) का बड़ा ऐलान, सरकारी स्कूलों में 60 हजार पदों पर भर्ती जल्द शुरू होगी। राजस्थान के मुख्यंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्विट कर यह सूचना दी है। मंगलवार, 2 नवंबर 2021 राजस्थान शिक्षा विभाग की रिव्यू मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए जिसमें बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती भी शामिल है। इसके अलावा, स्कूलों को अपग्रेड करने और काफी समय से बीच में अटकी सरकारी भर्तियों पर चर्चा हुई।

वित्त की मंजूरी के बाद जारी होगा कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती का सिलेबस

 जयपुर। कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती (computer teacher recruitment) सहित अन्य मुद्दों को लेकर सचिवालय में शिक्षा राज्य मंत्री (Minister of State for Education) की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई।

राजस्थान में REET 2021 परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, राज्य सरकार ने लागू की रेस्मा

 जयपुर: राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए 26 सितंबर 2021 को होने को प्रस्तावित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है. राज्य सरकार ने परीक्षा में रेस्मा लागू की है. ऐसे में अब परीक्षा से जुड़े कर्माचरियों, संस्थाओं में हड़ताल पर रोक रहेगी. रेस्मा लागू होने के बाद अब कर्मचारी, संस्थाएं हड़ताल नहीं कर पाएंगे और ना ही ऐसी किसी गतिविधियों में शामिल हो पाएंगे. 

रीट-2021:26 काे सुबह 5 से शाम 6 तक नेट बंदी, प्रशासन-जरूरी काम हो तभी घर से निकलें

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) में उदयपुर के सहित प्रदेश के 29 जिलों के 79 हजार 493 परीक्षार्थी दो पारियों में 157 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इनमें से 20 हजार परीक्षार्थी उदयपुर जिले के हैं। दूसरे नंबर पर बांसवाड़ा जिले के 8 हजार 775 अभ्यर्थी भी परीक्षा देने उदयपुर पहुंचेगे।

शिक्षक भर्ती 2016:स्कूलों को मिलेंगे 1385 ग्रेड थर्ड टीचर, काउंसलिंग का कैलेंडर जारी

 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को तीन विषयों के 1,385 शिक्षक मिलेंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 में रिक्त रहे पदों की वेटिंग लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग का कैलेंडर जारी कर दिया है। वेटिंग लिस्ट में चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग 4 व 5 अक्टूबर को होगी।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी, 60 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

 नागौर. जिले में रीट परीक्षा 26 सितंबर को होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में इसके लिए कुल 85 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। 60811 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। परीक्षा दो पारियों में होगी। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को दिक्कतों से बचाने के लिए चार हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। यह हेल्प डेस्क

Reet Exam 2021: रीट परीक्षा से पहले जान लें एग्जाम की गाइडलाइन

 Reet Exam 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता (Rajasthan shikshak patrata) की परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को होने जा रही है। इसमें 31000 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। राज्य में करीब तीन साल बाद यह परीक्षा आयोजित होने जा रही है। 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए साढ़े सोलह लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी है। इसके लिए चार हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कोरोना प्रोटोकाल (corona protocol) के तहत संपन्न कराई जाएगी।

REET 2021 : रीट परीक्षा 26 सितंबर को, परीक्षार्थी जरूर पढ़ लें एग्जाम गाइडलाइन, परीक्षा केंद्र में न लेकर जाएं ये चीजें

 Rajasthan reet 2021 exam : राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए 26 सितंबर 2021 को होने को प्रस्तावित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के साथ किया जाएगा। करीब तीन साल बाद यह परीक्षा हो रही है। इसके जरिए शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती होगी। साढ़े 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस बार रीट का फॉर्म भरा है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। रीट के लिए 4000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

Grade System: राजस्थान में अच्छे स्कूलों के बारे में ऐसे जान सकेंगे, शुरू होगा ये सिस्टम

 नई दिल्ली. Grade System: राजस्थान सरकार एक ऐसा सिस्टम शुरू करने जा रही है जिससे अभिभावक यह जान सकेंगे कि उनके इलाके में कौन सा स्कूल अच्छा है. यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी है.

रीट परीक्षा : सोलह लाख आवेदकों का भविष्य संवारने को हरसंभव तैयारियों में जुटा शासन-प्रशासन

 जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (रीट) की तैयारियों में जुट गया है। यह परीक्षा 26 सितंबर को होगी। परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किए है। यदि परीक्षा तय दिन यानी 26 सितंबर को होती है तो इसके परिणाम नवंबर में जारी किए जा सकते हैं।

द्वितीय श्रेणी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने पर करें विचार

 जयपुर, 18 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कहा है कि वह द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2003 में चयनित अभ्यर्थियों को पुरानी पेंशन देने पर विचार करे। इसके साथ ही अदालत ने अभ्यर्थियों को इस संबंध में विभाग में अपना अभ्यावेदन पेश करने को कहा है। न्यायाधीश अरुण भंसाली ने यह आदेश राम अवतार व अन्य की याचिका पर दिए।

REET Admit Card 2021: रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

 एजुकेशन डेस्क: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के एडमिट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने REET एग्जाम में भाग लेना है, वे वेबसाइट- reetbser21.com पर जाकर अपने एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया जाएगा। रीट 2021 परीक्षा के लिए करीब 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

JAIPUR रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

 राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! रीट परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस बार राजस्थान पात्रता परीक्षा

रीट परीक्षा : सोलह लाख आवेदकों का भविष्य संवारने को हरसंभव तैयारियों में जुटा शासन-प्रशासन

जयपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (रीट) की तैयारियों में जुट गया है। यह परीक्षा 26 सितंबर को होगी। परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किए है। यदि परीक्षा तय दिन यानी 26 सितंबर को होती है तो इसके परिणाम नवंबर में जारी किए जा सकते हैं। राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाई जाती है। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा करवाई जाएगी। नियमानुसार हर साल रीट करवाई जानी चाहिए, लेकिन पिछले 9 सालों में केवल 4 बार ही परीक्षा हो पाई है।

SI भर्ती परीक्षा: 18 से 22 लाख रुपये खर्च करने पर मिलते हैं फर्जी अभ्यर्थी, जयपुर, बीकानेर और कोटा हर जगह सक्रिय है गिरोह

 जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में एसआई भर्ती परीक्षा (SI Recruitment Exam) में बॉलीवुड फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की तर्ज पर फर्जी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा दिलवाने वाला पूरा एक गिरोह (Gang) प्रदेश में सक्रिय है.

राजस्थान समग्र शिक्षक संघ: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने जालोर शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 जालोर। 

जालोर जिले के शिक्षकों एवं कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान करवाने के लिए राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिंगार के नेतृत्व में जालोर जिले के मुख्य जिला शिक्षा

HPSC SDAO Recruitment 2021: बीएससी पास उम्मीदवारों के लिए उप मंडल कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती

 HPSC SDAO Recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने उप मंडल कृषि अधिकारी (Sub Divisional Agricultural Officer) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। यह पद वर्ग-2 के समकक्ष होगा। योग्य अभ्यर्थी एचपीएससी की वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एचपीएससी की इस भर्ती आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षकों की लम्बित मांगों को लेकर होगी पैरवी’

 बाड़मेर. शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ युवा की मासिक बैठक महावीर पार्क बाड़मेर में आयोजित हुई जिसमें शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। शिक्षकों ने अपनी मांग संघ के सामने रखी।

REET 2021 : रीट परीक्षा को लेकर गहलोत सरकार ने कसी कमर, विभागों को दिए ये आदेश

 REET 2021 : राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि आगामी 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के सफल संचालन को उच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारी लगातार समीक्षा बैठक लें, सबंधित विभाग तालमेल के साथ कार्य करें तथा इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो। आर्य बुधवार को शासन सचिवालय में रीट परीक्षा के आयोजन की समीक्षा बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। 

RPSC Assistant Professor Recruitment Exam 2021: राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

 RPSC Assistant Professor Recruitment Exam 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 22 सितंबर 2021 को होने वाल असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में 113 कनिष्ठ सहायकों व सहायक कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति स्वीकृति

 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने 113 कनिष्ठ सहायकों एवं  27 सहायक कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति स्वीकृति दे दी है। इन कर्मचारियों के नियुक्ति के आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे।

राजस्थान विश्वविद्यालय को जल्द मिलेंगे 100 से अधिक प्रोफेसर

 जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय को जल्द ही 100 से अधिक नए प्रोफेसर मिलने वाले हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन से एडवांसमेंट स्कीम यानी सीएएस के साक्षात्कार की प्रक्रिया रविवार को पूरी कर ली। अब विवि प्रशासन जल्द ही सिंडीकेट की विशेष बैठक बुलाकर सीएएस के लिफाफे खोलने की कार्यवाही करेगा। लिफाफे खुलते ही विश्वविद्यालय को 100 से अधिक नए प्रोफेसर्स मिल जाएंगे।

Rajasthan: शिक्षकों को तबादले के लिए करना होगा इंतजार, मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताई वजह

 जयपुर. राजस्थान के शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) में तबादलों के लिए फिलहाल लंबा इतंजार करना पड़ सकता है. विभाग में तबादलों के लिए अब तक 85 हजार आवेदन किए जा चुके हैं, लेकिन अब विभाग इन तबादलों को लेकर पॉलिसी तय करने की प्लानिंग में जुटा है. ऐसे में तबादला सूची जारी होने में देरी तय मानी जा सकती है. शिक्षा विभाग फिलहाल तबादला सूची जारी करने के मूड में नहीं है. रविवार को इसे लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने भी स्प्ष्ट कर दिया है कि शिक्षा विभाग को 85  हजार थर्ड ग्रेड में तबादलों के आवेदन मिल चुके है. इनमें अकेले नौ जिलों में 55 हजार आवेदन आए हैं. ऐसे में अब शिक्षा विभाग और पंचायतीराज विभाग मिलकर तय करेंगे कि इन तबादलों की सूची जारी करने के लिए क्या गाइडलाइन तय की जाए.

राजस्थान: कंप्यूटर शिक्षकों की 10 हजार से ज्यादा वैकेंसी, नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

 जयपुर. राजस्थान में नौकरी का स्तर अलग ही लेवल पर चलता हुआ नजर आ रहा है. यहां पर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा का सिलेबस इस हफ्ते जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती की आगे की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इस बात की जानकारी खुद राजस्थान शिक्षा विभाग ने ट्वीट करके दी है. ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के चलते राजस्थान में पहली बार होने जा रहे कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती को स्थायी भर्ती करने की सहमित वित्त भाग की ओर से मिल चुकी है. आने वाले हफ्ते में भर्ती का सिलेबस जारी करके आगे की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा.

REET Exam 2021: नौकरी के लिए सीधी भर्ती का कैलेंडर जारी, राज्य के शिक्षा मंत्री ने दी नई जानकारी

REET Exam 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रीट शिक्षक भर्ती में नॉन टीएसपी (Non Tribal Sub Area Plan) सेकंड लेवल मैथ्स, साइंस और इंग्लिश विषयों की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जारी

RSMSSB : राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में 135 पद बढ़े, चयन बोर्ड ने जारी किया संशोधित विज्ञापन

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में पदों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी करते हुए संशोधित भर्ती विज्ञापन जारी किया है। 5 फरवरी 2021 को जारी नोटिफिकेशन में 882 पद थे। बाद में इसमें 1372 पदों की बढ़ोतरी की गई थी। नॉनटीएसपी में 2002 पद व टीएसपी में 252 पद हो गए थे।  इस प्रकार कुल पदों की संख्या बढ़कर 2254 हो गई थी। 

5 हजार तनख्वाह वाला शख्स बना फर्जी शिक्षक, सरकार को लगाया 8000000 का चूना, 11 साल खुली पोल

 भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटडी सीबीईओ कार्यालय में संविदा पर कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर के चौंकाने देने वाली कृत्य का खुलासा हुआ है। इस शख्स ने फर्जी शिक्षक बनकर अपनी पत्नी के खाते में 80 लाख रुपए जमा कराकर बड़ा गबन कर दिया। कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल सुवालका ने साल 2010 से 2021 के

बंपर आवेदन:राजस्थान के हर तीसरे तृतीय श्रेणी शिक्षक ने मांगा ट्रांसफर, 85 हजार से अधिक शिक्षकों ने किया ऑनलाइन आवेदन

 शिक्षा विभाग की ओर से 3 साल बाद खोले गए तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों में बंपर आवेदन आए हैं। विभाग की ओर से 18 से 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अंतिम तिथि तक 85 हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

नई नीति की मांग:टीएसपी से नॉन-टीएसपी इलाकों में ट्रांसफर की मांग फिर तेज, तबादलों को लेकर उदयपुर में शिक्षकों का प्रदर्शन

 टीएसपी से नॉन टीएसपी इलाकों में ट्रांसफर की मांग को लेकर उदयपुर में आक्रोशित शिक्षकों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षकों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर आक्रोश जताया। शिक्षकों ने कहा कि टीएसपी इलाकों के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं होने से वे तबादले के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है।

ढाई हजार शिक्षकों का कर्म कहीं और 'फल' कहीं और से

 सीकर. प्रदेश में पिछले दो साल में सैंकंडरी और सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत हुए स्कूल के करीब ढाई हजार शिक्षक 'कर्म कहीं और फल कहीं और'से प्राप्त कर रहे हैं। क्रमोन्नति के आदेश के बावजूद इन स्कूलों में पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं होने की वजह से ऐसा हो रहा है।

शिक्षक तबादले:अलवर में थर्ड ग्रेड के लेवल-1 व 2 के 1242 पद खाली, शालादर्पण पर करना होगा आवेदन

 सरकार ने तृतीय श्रेणी अध्यापकाें के तबादलाें पर लगा बैन हटा दिया है। ऐसे में शिक्षा विभाग में तबादलाें काे लेकर सुगबुगाहट शुरू हाे गई है। मंत्रियाें व विधायकाें के यहां सिफारिशाें का दाैर भी शुरू हाे गया है। हालांकि सरकार ने कर्मचारियाें के तबादले के लिए आवेदन की तिथि काे 14 सितंबर तक बढ़ा दिया है। विभाग ने 18 अगस्त से आवेदन मांगे हैं, जाे 25 अगस्त तक किए जा सकेंगे।

प्रारंभिक शिक्षा के मूल ढांचे में सुधार की जरूरत

 आज विभाग के पास प्राथमिक पाठशालाओं में बीएड, एमएड, एम. फिल व पीएचडी अध्यापक भी हैं, जिनके पास प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने का अनुभव भी है। उन्हें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में नए अध्यापकों को तैयार करने के लिए नियुक्त किया जा सकता है। प्रत्येक पाठशाला में कक्षावार अध्यापक होने के साथ-साथ नर्सरी कक्षाओं के बच्चों के लिए नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति करनी चाहिए…

शिक्षा के अधिकार कानून की हकीकत

 शिक्षा किसी भी सभ्य समाज की मूलभूत आवश्यकता है। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि शिक्षा से समाज को सभ्य बनाया जा सकता है। शिक्षा समाज के विकास, आर्थिक उन्नति और सार्वभौमिक सम्मान के लिए एक आवश्यक घटक है। हर नागरिक का यह मौलिक अधिकार होना चाहिए कि उसे जीने के अधिकार के रूप में शिक्षा का अधिकार भी हासिल हो।

स्कूली शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाएं: माता-पिता के लिए आवश्यक जानकारी

 आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तन के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। इक्कीसवीं सदी में समाज के समग्र विकास के लिए एक ऐसी आबादी की आवश्यकता है जो अच्छी तरह से शिक्षित और कौशल, दृष्टिकोण और ज्ञान से सुसज्जित हो। न्यायपूर्ण और समतावादी समाज बनाने में, शिक्षा की प्रमुख भूमिका होती है।

भारत में शिक्षा का विकास

  किसी भी देश के आर्थिक विकास में शिक्षा एक बहुत महत्वपूर्ण कारक है। स्वतंत्रता के शुरुआती दिनों से भारत ने हमेशा हमारे देश में साक्षरता दर में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित किया है। आज भी सरकार भारत में प्राथमिक और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाती है।

विद्यालय शिक्षा को गुणात्मक बनाना

  चर्चा में क्यों?

केंद्रीय सरकार सर्वशिक्षा अभियान (एसएसए) तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) की केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से कई स्तरों पर अध्यापकों के नियमित सेवाकालीन प्रशिक्षण, नए भर्ती अध्यापकों के लिये प्रवेश प्रशिक्षण, आईसीटी कोम्पोनेंट पर प्रशिक्षण, विस्तृत शिक्षा, लैंगिक संवेदनशीलता, तथा किशोरावस्था शिक्षा सहित गुणवत्ता सुधार के लिये राज्यों तथा संघ शासित प्रदेशों की मदद करती है।

भारत में शिक्षा गुणवत्ता: चुनौतियाँ और समाधान

  देश में जब शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हुआ तो 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिये यह मौलिक अधिकार बन गया। इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने के लिये केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाएँ और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों का अंबार लगा है तथा ऐसे उपायों की तलाश लगातार जारी रहती है, जिनसे इस क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए जा सकें। मानव संसाधन के विकास का मूल शिक्षा है जो देश के सामाजिक-आर्थिक तंत्र के संतुलन में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

RPSC RAS 2021: राजस्थान में 988 पदों के लिए आवेदन शुरू, देखें डिटेल

 नई दिल्ली. RPSC RAS 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हो गई है. यह भर्ती प्रक्रिया 988 पदों के लिए हो रही है इसमें राज्य सेवा के 363 पद और अधीनस्थ सेवा के 625 पद हैं. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दो सितंबर को रात 12 बजे तक है. अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने इससे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए स्थगित कर दी थी. पहले आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से 27 अगस्त तक होनी थी.

राजस्थान में डीएलएड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, 12 अगस्त से एग्जाम

 Pre DElEd Exam 2021 : राजस्थान में डीएलएड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग कार्यालय, बीकानेर ने प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा (Pre DElEd) और द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षा 2020 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। राजस्थान शिक्षा विभाग की ये परीक्षाएं 12 अगस्त से प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।

Rajasthan: कंप्यूटर शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति का इंतजार कर रहे 2 लाख से ज्यादा बेरोजगार

 Jaipur: प्रदेश के करीब दो लाख से ज्यादा बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षक भर्ती (Computer teacher recruitment) की विज्ञप्ति का इंतजार कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट में कंप्यूटर कैडर बनाने के बाद कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी लेकिन पिछले दिनों सरकार की ओर से संविदा पर कंप्यूटर अनुदेशक लगाने की घोषणा हुई इसका पुरजोर विरोध देखने को मिला.

अलीगढ़ में टीजीटी की परीक्षा, आसान पेपर ने जगाई शिक्षक बनने की उम्मीद

 जासं, अलीगढ़ : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों के चेहरे बता रहे थे कि परिणाम क्या होंगे। रविवार को सात केंद्रों पर हुई परीक्षा में आसान पेपर ने अभ्यर्थियों में शिक्षक बनने की उम्मीद जगाई। दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा में परीक्षा कराई गई।

Rajasthan: जब ITI संस्थाओं में स्टाफ का है भारी टोटा, तो कैसे होगा स्टूडेंट्स का कौशल विकास?

 जयपुर. राजस्थान में कौशल विकास (Skill development) को बढ़ावा देने के लिए वैसे तो सरकार कई प्रयास कर रही है, लेकिन सरकारी आईटीआई संस्थाओं (ITI institutions) की ओर इसका ध्यान नहीं है. आईटीआई संस्थाओं में स्टाफ की भारी कमी की वजह से विद्यार्थियों (Students) की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है. 3 हजार से ज्यादा स्थाई पद खाली पड़े हैं. आईटीआई में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने वाले कनिष्ठ अनुदेशकों के स्थाई पदों पर तो केवल बीस फीसदी स्टाफ ही लगा हुआ है. दूसरी तरफ प्रशिक्षित बेरोजगार (Trained unemployed) विभाग में स्थाई नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं.

Rajasthan REET 2021: प्रस्तावित डेट 26 सितंबर को हुई रीट परीक्षा तो नवंबर में जारी हो सकते हैँ परिणाम

 Rajasthan REET 2021: राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (REET) यदि तय डेट 26 सितंबर 20221 को हुई तो इसके परीक्षा परिणाम नवंबर में जारी हो सकते हैं। हाल में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया था कि रीट से पहले डीएलएड द्वितीय वर्ष के परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे।    

REET 2021 : कोरोना के नहीं बढ़े केस तो नवंबर में जारी हो सकते हैं रीट के रिजल्ट

 नई दिल्ली. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा निर्धारित तिथि पर हुई तो इसके परिणाम नवंबर में जारी हो सकते हैं. रीट 2021 परीक्षा 26 सितंबर 2021 को प्रस्तावित है. हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिं डोटासरा ने यह भी बताया था कि रीट 2021 से पहले डीएलएड के सेकेंड ईयर के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. डीएलएड सेकेंड ईयर की परीक्षा को लेकर कार्यालय, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग, राजस्थान, बीकानेर की ओर से विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

राजस्थान में 60 हजार भर्ती इसी साल, केंद्र की गाइडलाइन से खुलेंगे स्कूल: डोटासरा

 सीकर. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही शिक्षा विभाग में 60 हजार भर्ती पूरी करने की घोषणा की है। जबकि स्कूल खोलने को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही फैसला लेने

राजस्थान शिक्षा विभाग में 60 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, मंत्री गोविन्द सिंह ने किया ऐलान

 एजुकेशन डेस्क: राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षा विभाग में 60 हजार पदों पर आगामी दिनों मे भर्तियां की जायेंगी। श्री डोटासरा आज सीकर जिले के पिपराली पंचायत समिति के नाड़ी दुर्गापुरा में माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत एवं भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

शिक्षा का बंटाधार, जिनके आए 0 अंक, वे बच्चों को पढ़ाएंगे

 आरपीएससी ने गत वर्ष सैकंड ग्रेड के सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें बहुत से अभ्यर्थियों ने पदभार ग्रहण नहीं किया। ऐसे में आयोग ने वेटिंग में चल रहे अभ्यथियों की पिकअप लिस्ट जारी की। जिसमें अंग्र्रेजी, गणित, विज्ञान की मेरिट लिस्ट में ऐसे अभ्यर्थियों को भी जगह मिली है, जिनके सब्जेक्ट में बहुत ही कम अंक आए हैं। आयोग ने तीनों विषयों के कुल 349 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की।

11 साल से अटके 272 शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ

 जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में पिछले 11 साल अटके शिक्षकों के प्रमोशन का एक बार फिर रास्ता सरकार ने खोल दिया है। सरकार ने इसके लिए अब 30 सितंबर तक का समय दिया है। हालांकिविश्वविद्यालय ने दिसंबर का

REET 2021 Exam: इस तारीख को हुई परीक्षा तो नवंबर तक आ सकता है रिजल्ट

 REET 2021 Exam: राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (REET) की तारीख लगभग तय हो गई है। रीट 2021 26 सितंबर को होना है। परीक्षा अगर 26 सितंबर को हो जाती है तो इसका रिजल्ट नवंबर में जारी हो सकता है। लेकिन यदि केरल की तरह राजस्थान में भी सितंबर तक कोरोना के केस बढ़े तो रीट परीक्षा पर छठी बार स्थगन की तलवार लटक जाएगी। इस संबध में कार्यालय, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा एवं पंजायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग, राजस्थान, बीकानेर की ओर इस संबंध में विस्तृत नोटिस जारी किया गया है।

Rajasthan Medical College मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल के संबंध में सरकार ने लिया ये फैसला

 मेडिकल क्षेत्र के शिक्षक अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडिशनल प्रिंसिपल के पद पर छह साल तक के लिए रह सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अतिरिक्त प्राचार्य की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश और दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

RPSC RAS 2021: राजस्थान में 988 पदों के लिए आवेदन शुरू, देखें डिटेल

 नई दिल्ली. RPSC RAS 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हो गई है. यह भर्ती प्रक्रिया 988 पदों के लिए हो रही है इसमें राज्य सेवा के 363 पद और अधीनस्थ सेवा के 625 पद हैं. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दो सितंबर को रात 12 बजे तक है. अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने इससे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए स्थगित कर दी थी. पहले आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से 27 अगस्त तक होनी थी.

SSC CHSL Exam 2020: सीएचएसएल की स्थगित परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी, 4 से 12 अगस्त तक होगा एग्जाम

 SSC CHSL Exam 2020: कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2020 परीक्षा 4 से 12 अगस्त तक होगी। यह परीक्षा 12 से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से होनी थी। लेकिन कर्मचारी चयन आयोग ने 12 से 19 अप्रैल तक परीक्षा कराने के बाद संक्रमण बढ़ने पर 20 से 26 अप्रैल तक का पेपर स्थगित कर दिया था।

DTE Rajasthan Polytechnic Admission 2021-22: पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

 DTE Rajasthan Polytechnic Admission 2021-22: प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान सरकार ने राज्य के लगभग 130 पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर में सीधे प्रवेश - लेटरल एंट्री की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

REET 2021: राजस्थान में शिक्षक के इतने पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

 REET 2021: राजस्थान में शिक्षकों के लगभग 30,000 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान द्वारा राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 26 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। हालांकि, हाल ही में राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि यह परीक्षा कोविड-19 स्थिति में सुधार होने पर ही आयोजित की जाएगी। अगर 26 सितंबर तक कोविड-19 मामलों में वृद्धि होती है तो परीक्षा में देरी होने की भी संभावना है।

2.53 लाख अभ्यर्थियों के रीट प्रमाण पत्रों वैधता खत्म

 जयपुर, 1 अगस्त

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से आगामी 26 सितंबर को रीट परीक्षा (reet exam) का आयोजन किया जाना है लेकिन इससे पहले तकरीबन 2.53 लाख अभ्यार्थियों की

RBSE result 2021: रिजल्ट से हैं असंतुष्ट तो परीक्षा के लिए जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन

 राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम ( Rajasthan Board Class 10 Result 2021 ) की घोषणा हो चुकी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा नीचे दिए गए लिंक पर भी चेक कर सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए।

REET 2021 : कोरोना के नहीं बढ़े केस तो नवंबर में जारी हो सकते हैं रीट के रिजल्ट

 नई दिल्ली. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा निर्धारित तिथि पर हुई तो इसके परिणाम नवंबर में जारी हो सकते हैं. रीट 2021 परीक्षा 26 सितंबर 2021 को प्रस्तावित है. हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिं डोटासरा ने यह भी बताया था कि रीट 2021 से पहले डीएलएड के सेकेंड ईयर के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. डीएलएड सेकेंड ईयर की परीक्षा को लेकर कार्यालय, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग, राजस्थान, बीकानेर की ओर से विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

UPSESSB TGT-PGT Pariksha 2021: परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी मिली तो तत्काल कार्रवाई होगी -डॉ. दिनेश शर्मा

 UPSESSB TGT-PGT Pariksha 2021: उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से कराई जाने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से कराई जाने वाली टीजीटी व पीजीटी भर्ती परीक्षा में कोई भी अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वह नकल विहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे।

7th Pay Commission: इन शिक्षकों को पहले साल मिलेगा मूल वेतन का 70 फीसदी, चौथे साल मिलेगी पूरी सैलरी

  7th Pay Commission: शिक्षा विभाग में लंबे समय से अटकी हुई भर्ती प्रक्रिया फिर से आगे बढ़ गई है। इस भर्ती के लिए मामला लगभग 2 सालों से अटका हुआ है। इस भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नियुक्ति आदेश बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

REET 2021: राजस्थान में शिक्षक के इतने पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

 REET 2021: राजस्थान में शिक्षकों के लगभग 30,000 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान द्वारा राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 26 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। हालांकि, हाल ही में राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि यह परीक्षा कोविड-19 स्थिति में सुधार होने पर ही आयोजित की जाएगी। अगर 26 सितंबर तक कोविड-19 मामलों में वृद्धि होती है तो परीक्षा में देरी होने की भी संभावना है।

Psycho: जयपुर के इस वहशी सरकारी टीचर ने कई छात्राओं को बर्बाद किया, कई बड़े खुलासे लेकर थाने पहुंची पत्नी ...

 जयपुर

राजधानी जयपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है। कम उम्र की किशोरियों के साथ रेप और गंदी हरकतें करने का एक केस मानसरोवर पुलिस ने दर्ज किया है। बड़ी बात ये है कि यह सब उनको ट्यूशन पढ़ाने वाले सर ही करते रहे और जब सर की पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीडि़ता ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद कई सबूत और जानकारियां पुलिस से शेयर की हैं। आरोपी सरकारी शिक्षक है और अब उससे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

Jaipur: कोर्ट पहुंची महिला, बोलीं- ट्यूशन पढ़ने वाली लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाता है पति

 जयपुर:  राजस्थान के जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका पति ट्यूशन पढ़ने वाली लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाता है। महिला ने इसे लेकर बकायदा  मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत (इस्तागासा) दर्ज कराई है। महिला के आरोपों पर मानसरोवर थाने की पुलिस भी सक्रिय हो गई है और उसने अपनी जांच शुरू कर दी है।

जयपुर : पत्नी ने ही किया वहशी शिक्षक की दरिंदगी का खुलासा, ट्यूशन के लिए लड़कियों को घर बुला करता रेप

 अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षक के भरोसे छोड़ते हैं कि वह उन्हें सही राह दिखाएगा। लेकिन जब शिक्षक ही राह भटक जाए तो। इसका एक मामला सामने आया राजधानी जयपुर में जहां सरकारी शिक्षक दरिंदा निकला और अपने वहशीपन के चलते वह ट्यूशन के लिए लड़कियों को घर पर बुलाता था और अच्छे नंबर का झांसा दे उनके साथ

राजस्थान सेवा नियम 2021 के विरोध में शिक्षक संगठन हुए लामबंद

 जयपुर,28 जुलाई। राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 2021 (Rajasthan Education Service Rules 2021) में अध्यापकों की पदोन्नति (promotion of teachers) के रास्ते बिल्कुल बंद कर दिए हैं इसके विरोध में शिक्षक संगठन लामबंद हो गए हैं। इस संबंध में शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि नया सेवा नियमों से वर्तमान में कार्य कर रहे तृतीय श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी के अध्यापकों की पदोन्नति बिल्कुल भी नहीं हो पाएगी। ऐसे में इन सेवा नियमों में को वापस लिया जाए।

मुख्यमंत्री से की मांग,समायोजित शिक्षा कर्मियों की पीड़ा समझे सरकार

 जयपुर। राजस्थान शिक्षक एवं कर्मचारी संघ (समायोजित) के प्रतिनिधि, राज्य के 9000 समायोजित शिक्षा कर्मियों में से लगभग 2700 सेवा निवृत्त शिक्षा कर्मियों (2700 retired education personnel) की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के सिविल लाइन स्थित निवास पर गए।

आरटीयू: सीट बढ़ाने व कॉलेज ट्रांसफर पॉलिसी पर मुहर

 कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की प्रबंध मंडल की बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. आरए गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विद्यार्थियों के लिए विवि डिपार्टमेंट में सीट बढ़ाने व कॉलेज ट्रांसफर पॉलिसी प्रस्ताव पर प्रबंध मंडल ने मोहर लगा दी है। विवि डिपार्टमेंट में 150 सीटें बढ़ाई गई है। इसमें 30 सीट आईटी, 60 सीट कम्यूटर, 30 सीट इलेक्ट्रिकल, 30 सीट इंंस्ट्रूमेन्टेशन एंड कंट्रोल इंजीनियर की बढ़ाई गई है।

RBSE 10th result 2021: राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजों के बाद अब स्टूडेंट्स को 10वीं के नतीजों का इंतजार

 राजस्थान बोर्ड 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे शनिवार 24 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं। अब उम्मीदवारों को 10वीं के नतीजों का इंतजार है। जल्द ही बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी करने वाला है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। नतीजे लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकेंगे। इसके लिए अभी से स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

तीन लाख से अधिक थर्ड ग्रेड और सैकेंड ग्रेड शिक्षकों के प्रगति के अवसर बंद

 जयपुर, 25 जुलाई

किसी फै क्ट्री का समय बदलने से पहले वहां के कामगारों को पूछा जाता है लेकिन शिक्षा विभाग (education Department) में कार्यरत तीन लाख से अधिक तृतीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी शिक्षकों (third grade and second grade teachers) के साथ ऐसा नहीं है। हाल ही में शिक्षा विभाग (education Department) में राजस्थान शैक्षिक सेवा नियम 2021 (Rajasthan Educational Service Rules 2021) स्वीकृत किए गए हैं। नए नियमों में

RAS भर्ती विवाद: अजमेर में शिक्षा मंत्री को दिखाए काले झंडे, डोटासरा ने दी सफाई, बताए ये 2 कारण

अजमेर/जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों से जुड़ा आरएएस भर्ती विवाद तूल पकड़ा जा रहा है। मंत्री के 3 रिश्तेदारों के आरएएस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में 80 फीसदी नंबर आने से ये विवाद शुरू हुआ था। जिसका असर शनिवार को अजमेर में भी दिखा। यहां डोटासरा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही मंत्री बोर्ड कार्यालय पहुंचे, उनके विरोध में काले झंडे लहराए जाने लगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जमकर विरोध किया।

REET 2021 : बड़ी राहत, उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा, बीएड फाइनल ईयर वाले भी दे सकते हैं रीट

 REET 2021 : बीएड फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) में बैठने के योग्य माने जाएंगे। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने यह घोषणा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की राह में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इंटर्नशिप को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। 

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के साथ वाइस प्रिंसिपल पद पर आधी भर्ती की मांग

 बाड़ी. राजस्थान शिक्षक संघ युवा जिला अध्यक्ष मनीष पहाडिय़ा के नेतृत्व में गुरुवार को उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू करने की मांग के साथ वाइस प्रिंसिपल पद पर 50 प्रतिशत सीधी भर्ती की मांग की गई।

शिक्षकों ने सीधी भर्ती व स्थानांतरण की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

 बाड़मेर. प्रिंसीपल और वाइस प्रिंसीपल पद पर पचास प्रतिशत सीधी भर्ती और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ युवा के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रबोधकों के भी स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने की मांग

 धौलपुर. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर की ओर से प्रांत व्यापी आह्वान पर प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों के भी स्थानांतरण शुरू करने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की अगुवाई में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को

राजस्थान की कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती: दिल्ली से लेकर जयपुर-यूपी तक गर्माया सियासी पारा

 सीकर.

प्रदेश में पहली बार होने वाली कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर शनिवार को युवाओं की सियासत तेज रही। इस बीच शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने भर्ती को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि सरकार के वार्ता के दौर पूरी तरह खुले हुए है। इस ट्वीट के बाद बेरोजगारों की ओर से ट्वीट किए गए। देर रात तक इस

Rajasthan DElEd exam 2021: रीट से पहले होगी राजस्थान डीएलएड परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने जारी किया शेड्यूल

 Rajasthan D.El.Ed exam date 2021: राजस्थान डीएलएड एग्जाम (Rajasthan DElEd 2021) और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan TET) या रीट 2021 (REET 2021) के संबंध में जरूरी सूचना आई है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने राजस्थान डीएलएड फाइनल एग्जाम की डेट की घोषणा कर दी है। साथ ही इंटर्नशिप (Internship) की भी सूचना दी है। इसके लिए डोटासरा ने अपने ट्विटर हैंड पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।

राजस्थान: हनी ट्रैप में फंसाकर सरकारी टीचर से वसूले 23 लाख रुपये, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 राजस्थान के टोंक जिले में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. जहां सरकारी विद्यालय में तैनात एक शिक्षक हनी ट्रैप का शिकार बन गए. यही नहीं, आरोपी ने शिक्षक को ब्लैक मेल कर महज एक महीने में 23 लाख रुपये वसूल लिए. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan News: तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले होंगे या नहीं, गहलोत सरकार कल लेगी निर्णय

जयपुर. गहलोत सरकार ने फिलहाल तृतीय श्रेणी के शिक्षकों (Third grade teachers) के तबादलों की तस्वीर साफ नहीं की है. इसको लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा 14 जुलाई को थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले (Transfers) पर स्थिति स्पष्ट करेंगे कि तबादले होंगे या नहीं. गत वर्ष शिक्षा विभाग ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. उस समय 36803 शिक्षक कर्मचारियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. लेकिन उनके तबादले नहीं हुए थे. हाल ही में प्रशासनिक सुधार विभाग ने तबादलों को लेकर जो आदेश जारी किया हैं उसमें थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों का कोई उल्लेख नहीं है.

राजस्थान सरकार का बड़ा एलान, कहा- "शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में माना जाएगा..."

 राजस्थान सरकार ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मियों को अग्रिम पंक्ति का कार्यकर्ता माना जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जाएगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया और इस बारे में स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया। 

शिक्षकों को राहत दिलाने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर से की मांग

 Dholpur/अनुराग बघेल।राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत धौलपुर के द्वारा जिला अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में जिले से बाहर के रहने वाले बी.एल.ओ. व शिक्षक-शिक्षिकाओं को राहत दिलाने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय धौलपुर से मांग की है।

Rajasthan में अभी ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई, डोटासरा ने बताया कब तक बंद रहेंगे स्कूल

 Jaipur: शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से होनहार राजस्थान वर्कशॉप एवं वेबीनार का आयोजन किया गया. वेबीनार का आरंभ कोरोना दायित्वों का निर्वहन करते हुए परलोक गमन करने वाले शिक्षाकर्मियों को मौन श्रद्धांजली देकर किया गया.

राजस्थान सरकार ने लॉन्च किया पॉलिटेक्निक शिक्षा ऐप, जानें छात्रों को क्या-क्या होंगे फायदे

 पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को राजस्थान तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने एंड्रॉयड आधारित पॉलिटेक्निक शिक्षा ऐप का लोकार्पण किया। डॉ. गर्ग ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण राजस्थान के समस्त पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अन्य शैक्षणिक संस्थानों की भांति बंद है। पिछले एक वर्ष से अधिकांश शिक्षण व्यवस्था ऑनलाइन है वर्चुअल क्लास के माध्यम से शिक्षक एवं विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों से जुडे़ है। ऐसी परिस्थितियों में पॉलिटेक्निक शिक्षा ऐप तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

राजस्थान में 6 जून से स्कूल नहीं खोले जाएंगे – डोटासरा

 Jaipur।राजस्थान में  नया शैक्षणिक सत्र आगामी 6 जून से शुरू होने प्रस्तावित है लेकिन राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी ले की भयावहता और विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की चेतावनी को लेकर सरकार गंभीर है और कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को संभावित खतरे को देखते हुए स्कूल नहीं खोले जा सकतें हैं।

राजस्थान: कोरोना ने परीक्षाओं पर लगाया 'लॉक', लाखों बेरोजगारों की उम्मीदों हो रही 'डाउन'

 जयपुर. प्रदेश के साथ ही पूरे देश में इस समय कोरोना संकट (Corona crisis) गहराया हुआ है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पहले जहां बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई तो उसके बाद अब प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) को भी लगातार स्थगित किया जा रहा है. सरकार ने 20 जून को आयोजित होने वाली रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा को भी फिलहाल स्थगित कर दिया है।

 ajmer अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,अजमेर के अध्यक्ष डॉ. डी. पी. जारोली ने साफ कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति चिंताजनक हैं। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से फिलहाल लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। इसके चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं संभव नहीं है। लॉकडाऊन समाप्त होने के बाद ही परीक्षा आयोजन पर निर्णय किया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार की सहमति जरूरी होगी।

RBSE EXAM-2021:लॉकडाउन के बाद 10वीं और 12वीं परीक्षाओं पर होगा निर्णय; बोर्ड अध्यक्ष DP जारोली बोले- राज्य सरकार की सहमति ली जाएगी

 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. DP जारोली ने कहा कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के आयोजन को लेकर निर्णय लॉकडाउन समाप्ति के बाद किया जाएगा। यह निर्णय राज्य सरकार की सहमति से लिया जाएगा। इस समय पहली प्राथमिकता लोगों का जीवन बचाना है। राज्य सरकार ने अपना सारा ध्यान इसी ओर केंद्रित कर रखा है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले युवाओं के ख्वाबों को बड़ा झटका , पांच बार रीट भर्ती परीक्षा स्थगित

 बाड़मेर. कोरोना महामारी ने राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले युवाओं के ख्वाबों को बड़ा झटका दिया है। राजस्थान एजिलिबल एक्जाम ऑफ टीचर (रीट ) के आवेदन भरे साल भर हो गया है, लेकिन अभी तक परीक्षा का अता-पता नहीं है। इस दौरान पांच बार रीट भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है।

RBSE EXAM-2021:लॉकडाउन के बाद 10वीं और 12वीं परीक्षाओं पर होगा निर्णय; बोर्ड अध्यक्ष DP जारोली बोले- राज्य सरकार की सहमति ली जाएगी

 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. DP जारोली ने कहा कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के आयोजन को लेकर निर्णय लॉकडाउन समाप्ति के बाद किया जाएगा। यह निर्णय राज्य सरकार की सहमति से लिया जाएगा। इस समय पहली प्राथमिकता लोगों का जीवन बचाना है। राज्य सरकार ने अपना सारा ध्यान इसी ओर केंद्रित कर रखा है।

बेरोजगारी के बीच लम्बा हो रहा नौकरी का इंतजार

 बाड़मेर. कोरोना महामारी ने राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले युवाओं के ख्वाबों को बड़ा झटका दिया है। राजस्थान एजिलिबल एक्जाम ऑफ टीचर (रीट ) के आवेदन भरे साल भर हो गया है, लेकिन अभी तक परीक्षा का अता-पता नहीं है। इस दौरान पांच बार रीट भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है।

राजस्थान बोर्ड 2021: जानें- क्या रद्द होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, जल्द आएगा फैसला

नई दिल्ली: राजस्थान सरकार ने अभी तक RBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन या रद्द करने पर कोई फाइनल निर्णय नहीं लिया है, हालांकि अधिकारियों द्वारा जल्द ही इस निर्णय की घोषणा किए जाने की उम्मीद है.

निजी शिक्षकों पर कोरोना की मार, छोटे रोजगार से कर रहे गुजारा

 नैनवां. निजी विद्यालय बंद हो जाने से रोजगार लॉक हो गया और घरों पर भी कोचिंग भी डाउन हो गई। आधा जीवन निजी विद्यालय में पढ़ाने में गुजार दिया। अब करें तों क्या करें? यह संकट निजी विद्यालय के शिक्षकों के

Rajasthan में 'शिक्षकों की जान' पर भारी Corona, लगातार बढ़ रहा है मौतों का आंकड़ा!

 Jaipur: पिछले 1 साल से पूरा विश्व कोरोना महामारी (Corona epidemic) से जंग लड़ रहा है. महामारी ने सैकड़ों लोगों को अपनों से जुदा कर दिया है और इस महामारी की दूसरी लहर ने तो पूरे भारत को हिला कर रख दिया है. 

Rajasthan University- टेली काउंसलिंग के जरिए मेंटल हेल्थ में सुधार का प्रयास

 जयपुर, 21 मई

कोविड के कारण कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं। स्टूडेंट्स की पढ़ाई बाधित हो रही है। प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पा रही, ऐसे में स्टूडेंट्स में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो रही है और मानसिक तनाव पैदा हो रहा है। स्टूडेंट्स के लिए मानसिक तनाव को दूर करने का प्रयास कर रहा है राजस्थान विश्वविद्यालय (rajasthan university )।

रोजगार: 18 हजार के बाद अब 25 हजार पदों पर होगी भर्ती

 सीकर. कोरोना की वजह से प्रदेश में शिक्षक से लेकर पटवार सहित अन्य भर्ती पूरी तरह लॉकडाउन है। लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना के कहर ने नर्सिंग सेक्टर के विद्यार्थियों को नौकरी की संजीवनी दी है। प्रदेश में हर सरकार की ओर से अमूमन आठ से 15 हजार पदों पर भर्ती निकाली जाती है। लेकिन पिछले एक साल से जारी कोरोना के

जामिया में आठ नए पाठ्यक्रम व चार विभाग शुरू

 जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जामिइ) ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से आठ नए पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इनमें मास्टर ऑफ डिजाइन : वास्तुकला संकाय, बीए (ऑनर्स) फ्रेंच एवं फ्रैंकोफोन अध्ययन : स्पेनिश एवं लैटिन अमेरिकी अध्ययन केंद्र, बीए (ऑनर्स) स्पेनिश एवं लैटिन अमेरिकन अध्ययन : स्पेनिश एवं लैटिन अमेरिकी अध्ययन केंद्र, एमएससी पर्यावरण विज्ञान एवं प्रबंधन, एमए मास मीडिया (हिंदी) : हिंदी विभाग, अनुवाद अध्ययन में पीजी डिप्लोमा : अंग्रेजी विभाग, अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद में पीजी डिप्लोमा : हिंदी विभाग और एमबीए (स्वास्थ्य देखभाल एवं अस्पताल प्रबंधन) शामिल हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने चार नए विभाग भी शुरू किए हैं।

राजस्थान: बाबाओं के झांसे में आकर किसी ने खोई मां तो कोई हो गया कंगाल, पढ़े-लिखे लोग हुए ज्यादा शिकार

 21 वीं सदी में जहां इंसान कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए दवाओं का अविष्कार कर रहा है. तो दूसरी तरफ अभी भी लोग ढोंगी बाबाओं के चक्कर में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. हिंदी अखबार दैनिक भास्कर की पड़ताल के अनुसार देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी जिंदगी झूठे बाबाओं के चक्कर में आकर खराब हो गई. बाबाओं के जाल में फंसे लोग आज भी अपने साथ हुए फरेब का दंश झेल रहे हैं.

राजस्थान सरकार का बड़ा एलान, कहा- "शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में माना जाएगा..."

 राजस्थान सरकार ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मियों को अग्रिम पंक्ति का कार्यकर्ता माना जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जाएगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया और इस बारे में स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया। 

Covid Crisis : राजस्थान विवि के शिक्षकों ने सौंपा 30 लाख का चैक

 जयपुर, 7 मई

लगातार बढ़ते कोविड संकट के बीच राज्य की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों ने मदद के लिए के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। शुक्रवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने सरकार की वित्तीय मदद के लिए तीस लाख 18 हजार 6 सौ रुपए की सहायता राशि का चेक उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को उनके निवास पर भेंट किया। इस अवसर पर सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एस एल शर्मा, रजिस्ट्रार केएम दूरियां व विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल चौधरी भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि हाल ही में कुलपति प्रो. राजीव जैन के आह्वान पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वह अशैक्षणिक कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को सहायता के रूप में भेंट करने का निर्णय लिया था। इसी निर्णय के क्रम में यह सहायता राशि कुलपतिने उच्च शिक्षा मंत्री को भेंट की।

Coronavirus: राजस्थान के चार हजार कॉलेज शिक्षक चिकित्सा उपकरणों के लिए देंगे एक दिन का वेतन

 अजमेर, संवाद सूत्र। Coronavirus: कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश महामंत्री डॉ. सुशील बिस्सु ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर एक दिन के वेतन देने का प्रस्ताव रखा है। डॉ. बिस्सु ने बताया कि उनके संगठन से प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलेज के करीब चार हजार शिक्षक जुड़े हुए हैं। इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन करीब डेढ़ करोड़ रुपये का होगा। कटौती सभी शिक्षक स्वेच्छा से कराने को तैयार है। डॉ. बिस्सु ने कहा कि इस राशि से चिकित्सा उपकरण खरीद कर कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सकती है। गत वर्ष उनके संगठन ने पीएम, सीएम और सेवा भारती के कोष में 90 लाख रुपये जमा करवा कर सहयोग किया था।

राजस्थान शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की कोविड-19 ड्यूटी को लेकर जारी की अहम सूचना

 Rajasthan Education Department News: राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सरकार द्वारा लगाई जा रही शिक्षकों की कोविड-19 को लेकर अहम सूचना जारी की है।

School Fees Cut: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 15% फीस माफ करें स्कूल, स्टूडेंट्स की पढ़ाई या रिजल्ट भी नहीं रोक सकते

 School Fees reduction amid Covid19: कोविड महामारी के बीच स्कूल्स बंद हैं, क्लासेज़ ऑनलाइन चल रही हैं। ऐसे में स्कूलों द्वारा पूरी फीस (Private School Fees) वसूले जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। करीब एक साल से पैरेंट्स इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं निजी स्कूल शिक्षकों की सैलरी समेत अन्य खर्चों की दलीलें दे रहे हैं। इस बीच अब एक मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme COurt) ने अपना फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने दी राजस्‍थान स्‍कूल्‍स रेगुलेशन ऑफ फी एक्‍ट 2016 को मान्यता, कहा- SLFC से चर्चा के बाद ही तय हो फीस

 सुप्रीम कोर्ट ने राजस्‍थान के निजी स्‍कूलों को आदेश दिया है कि वो छात्र-छात्राओं से सालाना स्‍कूल फीस राजस्‍थान स्‍कूल्‍स (रेगुलेशन ऑफ फी) एक्‍ट 2016 के तहत ही वसूल सकते हैं। कोर्ट ने कहा है निजी स्कूल अपने फी स्ट्रक्चर को तय कर सकते हैं, लेकिन वो इसे लागू तभी करें जब SLFC स्कूल लेवल फी कमेटी से चर्चा हो जाए।

Rajasthan PTET 2021: 16 मई को नहीं होगा प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट, कोविड-19 के चलते स्थगित हुई परीक्षा

सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकोनेर ने राजस्थान प्री एजुकेशन टेस्ट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। देशभर में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के कारण यह फैसला लिया गया है। यह परीक्षा 16 मई को आयोजित होने वाली थी। सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकोनेर की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा जो 16 मई को आयोजित होने वाली थी, जिसे अब स्थगित किया जाता है। 

Rajasthan PTET 2021 Exam postponed: कोरोना के कारण स्थगित हुई पीटीईटी परीक्षा, जानें कब जारी होंगी नई डेट

 Rajasthan PTET 2021 Exam postponed: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट, Rajasthan PTET 2021 Exam राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दी गई है। एग्जाम आयोजित करने वाली ऑथारिटी जल्द ही संशोधित परीक्षा तिथि ऑफिशियल वेबसाइट ptet.in पर जारी करेंगे। परीक्षा 16 मई, 2021 को निर्धारित की गई थी।

Summer Vacation 2021: कई राज्यों के शैक्षणिक संस्थान बंद, गर्मी की छुट्टियां घोषित, महाराष्ट्र में स्कूल बनेंगे कोविड सेंटर

 Summer Vacation 2021, Schools Closed: देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए कई राज्‍यों ने स्‍कूल और कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने का फैसला किया है. कई राज्‍य सरकारों ने स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacations) का ऐलान कर दिया है. जिसके चलते स्‍कूल बंद (School Closed) रहेंगे. साथ ही ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं होंगी. 

Schools Summer Break 2021: राजस्थान में 6 जून तक गर्मियों की छुट्टियां, शिक्षकों के लिए हैं ये निर्देश

 बीकानेर. कोरोना महामारी के कारण दिल्ली और हरियाणा के बाद राजस्थान के स्कूलों में भी गर्मी की छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक सौरभ स्वामी ने बुधवार को एक आदेश जारी किया. इसमें कहा गया है कि राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयों में 22 अप्रैल से छह जून तक गर्मी की छुटि्टयां रहेंगी. छुटि्टयों के दौरान सभी शिक्षक सतर्क स्थिति में रहेंगे. आपातकालीन परिस्थितियों में जिला जिला प्रशासन द्वारा कर्तव्यबद्ध किए जाने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों को दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

Lecturer Recruitment in Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री का दावा, राज्य में 30 हजार शिक्षकों की भर्तियां जल्द

 Lecturer Recruitment in Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि प्रदेश में उनकी कांग्रेस सरकार शिक्षित बेरोजगारों को जल्द नौकरी देने के प्रयास कर रही है।

Rajasthan: 8 साल से नहीं निकली PT शिक्षक की भर्ती, बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

 Jaipur: शारीरिक शिक्षक अनुदेशक ग्रेड प्रथम, द्वितीय,और तृतीय के रिक्त पदों पर भर्ती निकलवाने की मांग लगातार तेज होने लगी है. इसी मांग को लेकर सोमवार को राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में बेरोजगार जुटे. गौरतलब है कि शारीरिक ग्रेड द्वितीय की भर्ती साल 2013 के बाद से आज तक एक बार भी नहीं निकाली गई है, जिसके चलते स्कूलों में लगातार शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त होते जा रहे हैं. 

REET 2021 और राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के एग्जाम पर RBSE के चैयरमेन का बड़ा ऐलान

 राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) के अध्यक्ष, डॉ. डीपी जारोली ने घोषणा की कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा शेड्यूल के अनुसार शुरू होंगी। प्रक्टिकल परीक्षाएं उन जिलों में रद्द कर दी गई हैं जहां कोविड 19 हॉटस्पॉट हैं, बाकी परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जानी हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जारोली ने छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बोर्ड परीक्षा और आरईईटी परीक्षा में लेटेस्ट अपडेट के लिए आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in को चेक करते रहें।

Rajasthan: तय शेड्यूल पर होंगी राजस्थान बोर्ड और REET 2021 परीक्षा, अध्यक्ष ने दी जानकारी

 Rajasthan: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल की जाएगी। इसके अलावा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Teachers Eligibility Test 2021) भी अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार

REET 2021: आज रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान का आखिरी दिन, 20 फरवरी तक सबमिट कर सकेंगें ऑनलाइन आवेदन

 REET 2021 Registration and fee submission Last date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान

सियासी दाने बनकर रह गए लाखों नौकरियां देने के दावे, कांग्रेस ने किया था 5 लाख नौकरियां देने का वादा

 जयपुर/अजमेर. भर्तियां करने और बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे युवाओं को रिझाने के लिए डाले गए सियासी दानों की तरह हो गए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। अब सरकार का आधा कार्यकाल बीतने को है और तीसरा बजट आने वाला है लेकिन घोषणा पत्र में से आधी नौकरियों के लिए तो अब तक घोषणा ही नहीं हो पाई है।

REET 2021: आज रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान का आखिरी दिन, 20 फरवरी तक सबमिट कर सकेंगें ऑनलाइन आवेदन

 REET 2021 Registration and fee submission Last date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख आज यानी 19 फरवरी, 2021 है. इसके बाद, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विंडो स्वतः बंद हो जाएगी. हालांकि जिनका रजिस्ट्रेशन आज हो जायेगा वे अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कल तक यानी 20 फरवरी तक सबमिट कर सकेंगें. ऐसे में, वे इच्छुक कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे बिना देर किये हुए आज ही जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर लें. इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल, rajeduboard.rajasthan.gov.in को लॉग इन करना होगा.

तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में अंग्रेजी वैकल्पिक विषय होना अनिवार्य: कोर्ट

 जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने अंग्रेजी विषय में तृतीय श्रेणी स्तर द्वितीय की शिक्षक भर्ती मामले में पात्रता को लेकर दायर अपील खारिज करते हुए एकलपीठ के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया।

REET 2021 : रीट परीक्षा के लिए जल्द जमा करें आवेदन शुल्क, कल है अंतिम तारीख

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2021) के लिए जो अभ्यर्थी  आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, उनके लिए 19 फरवरी यानी कल आखिरी मौका है. जबकि ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक कर सकते हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार अंतिम तिथि इसके बाद नहीं बढ़ाई जाएगी.  आवेदन की अंतिम तिथि पहले चार फरवरी निर्धारित की गई थी. लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश पर इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी गई थी.

REET 2021: 20 फरवरी तक होंगे रीट के आवेदन, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड और एग्जाम पैटर्न

 REET 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2021) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है। रीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी 2021 तक कर दिए गए हैं। REET का आयोजन 31000 ग्रेड-3 शिक्षक के पदों को भरने के लिए किया जाएगा। आवेदन से संबंधित अधिसूचना www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 11 जनवरी 2021 को जारी की गई थी।

Rajasthan : REET Exam 2021 में बदलाव की मांग, 25 अप्रेल को महावीर जयंती, कई अभ्यर्थी रह जाएंगे वंचित, शिक्षामंत्री बोले - कल की सुनवाई के बाद होगा फैसला

 जयपुर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 ( रीट ) की परीक्षा तिथि 25 अप्रेल निर्धारित की गई है। लेकिन उस दिन महावीर जयंती होने के कारण कई जैन संगठनों ने भी इसमें बदलाव करने की मांग की है। वहीं कई अभ्यर्थियों ने भी अब इस परीक्षा को आगे बढ़ाने को लेकर राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से भी मुलाकात की है।

Jaipur News: TSP क्षेत्रों के शिक्षकों ने बजाया आंदोलन का बिगुल, दी यह चेतावनी

 Jaipur: टीएसपी क्षेत्र (Tribal Sub Plan Area) में सालों से शिक्षकों के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों ने अब आंदोलन (Andolan) का बिगुल बजा दिया है. टीएसपी क्षेत्रों से नॉन टीएसपी क्षेत्रों में समायोजन की मांग को लेकर पिछले 7 सालों से इन शिक्षकों का आंदोलन चल रहा है लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने के चलते आखिरकार इन शिक्षकों को आंदोलन की राह पर आना पड़ा.

REET 2021 : रीट परीक्षा तिथि बदलने की मांग पर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दिया ये बयान

 REET 2021 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 ( रीट ) की डेट बदलने की मांग को लेकर शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि आज की स्थिति में परीक्षा 25 अप्रैल को ही है। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो

Jaipur: Lecturer Recruitment Exam में माइनस 29 अंक हासिल कर मेरिट में छात्रा, उठे सवाल

 Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में वरिष्ठ अध्यापक (Senior teacher) और व्याख्याता भर्ती परीक्षा (Lecturer recruitment exam) ऐसी दो भर्तियां हैं, जिनको लेकर लम्बे समय से सवाल उठाए जा रहे हैं. पिछले दिनों जारी हुए व्याख्याता भर्ती परीक्षा के परिणाम के बाद मानो विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है.

Rajasthan News: राजस्थान आकर लापता हुए 684 विदेशी नागरिकों को ढूंढ रही है गहलोत सरकार

 जयपुर. गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) देश की संप्रभुता के लिए चुनौती बने लापता विदेशी नागरिकों (Missing foreign nationals) को ढूंढने के लिए एक्शन मोड पर आ गई है. गृह विभाग ने सभी इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों को सर्च अभियान तेज करने के निर्देश दिये हैं. गहलोत सरकार ने एजेंसियों को यह भी निर्देश दिया है कि अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की निगरानी रखी जाए.

GPAT admit card 2021: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड

 नई दिल्ली. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने स्नातक फार्मेसी एप्टीट्यूट परीक्षा 2021 (Graduate Pharmacy Aptitude Test) का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी हाॅल टिकट (Admit Card) को अधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

KVS recruitment : केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक, कोच सहित कई पदों पर सीधी भर्ती, देखें डिटेल

 नई दिल्ली. शिक्षक की नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय विद्यालय में मौका है. केंद्रीय विद्यालय, नोएडा टीजीटी, पीजीटी, प्राथमिक शिक्षक और कोच सहित कई पदों पर सीधी भर्ती कर रहा है.

MBSE Board Exam 2021: मिजोरम बोर्ड ने जारी की 10वीं परीक्षा की डेटशीट, यहां करें चेक

 नई दिल्ली. मिजोरम विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं की लिखित परीक्षा 1अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 के बीच होंगी. 10 वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in से परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

REET Exam 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए बदल सकती है तारीख, जानें कारण

 नई दिल्ली: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा की तारीख बदल सकती है. हालांकि अभी परीक्षा की तारीख 25 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में बीजेपी विधायक ने परीक्षा की तारीख बदलने की मांग उठाई.

REET 2021: 32,000 शिक्षक के पदों के लिए डेट आगे बढ़ी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने राजस्थान पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (REET 2021) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 06 फरवरी 2021 को बढ़ा दिया है. REET का आयोजन 32000 ग्रेड III शिक्षक के पदों को भरने के लिए किया जाएगा. REET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस अवसर के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें REET परीक्षा 2021 के लिए 20 फरवरी 2021 से पहले आवेदन करने का मौका मिल रहा है.

Sarkari Naukri: 2000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

 शिक्षक बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड ने

शिक्षक के 2098 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसे तमिलानाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in. पर देखा जा सकता है.

REET 2021 Exam Date: रीट परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, अब उठी तारीख बदलने की मांग

 REET 2021 Exam Date: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 की तारीख बदलने की मांग उठी है. रीट परीक्षा को लेकर आज राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान परीक्षा की तारीख बदलने मसला उठा. गौरतलब है कि रीट परीक्षा 25 अप्रैल को होनी है, इसके लिए शासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं.

राजस्थान में REET को लेकर आई बड़ी खबर, इस बात को लेकर असमंजस में हजारों युवा

 अलवर. जिले के हर गांव और ढाणी-ढाणी में युवा रीट की परीक्षा देने की तैयारियों में व्यस्त हैं। कई युवा अपनी दूसरी नौकरी छोडकऱ कुछ माह के लिए अपने घर आ गए हैं। बहुत सी नव विवाहिताएं अपने मायके में आकर तैयारी कर रही हैं। इसी प्रकार बहुत सी युवतियों ने घर का काम करना ही छोड़ दिया है और वो इस तैयारी में व्यस्त हैं।

सैटअप परिवर्तन की नीति से शिक्षक परेशान

 सीकर. शिक्षकों के सैटअप परिवर्तन की प्रक्रिया में लंबे समय से बदलाव की मांग उठ रही है। वर्ष 2016 में शुरू की गई इस प्रक्रिया से अधिक सेवा काल के शिक्षकों का सैटअप परिवर्तन किया गया।सेवानिवृत्ति के नजदीकी यह

शिक्षक नियुक्ति : राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश का मॉडल होगा लागू

 रांची । हिन्दुस्तान ब्यूरो

झारखंड में प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव होगा। राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है। सरकार राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मॉडल को अपना सकती है। इसमें प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल के शिक्षकों को 5200-20200 के वेतनमान के साथ 2400 और 2800 का ग्रेड पे मिलेगा। पहली से पांचवीं तक के प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में 5200-20200 का वेतनमान और 2400 का ग्रेड पे दिया जाएगा। इस आधार पर इन्हें हर महीने 25,500 रुपए मिलेंगे। वहीं, मिडिल और हाईस्कूल के शिक्षकों को नए वेतनमान के साथ 2800 का ग्रेड पे मिलेगा। उन्हें हर महीने 29 हजार रुपए वेतन मिलेंगे।

शिक्षकों ने चुने पदाधिकारी

 पाली. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला पाली के चुनाव व वार्षिक अधिवेशन चीमाबाई संचेती राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार को हुए। चुनाव में महावीर सिंह कुम्पावत को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया। उन्होंने शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा के पालन की सीख दी। प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह निमाज ने कहा कि ऐसा देश का एक मात्र शिक्षक संगठन जो लोकतांत्रिक तरीके से संचालित होता है। निवर्तमान अध्यक्ष भंवर सिंह जैतावत ने संगठन की सदस्य संख्या बढ़ाने एवं एकजुट रहने को कहा। मुकनाराम व संतोष चौधरी ने संगठन को मजबूत करने की बात कही। संचालन मंत्री दिनेश कुमार शर्मा ने किया।

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 को लेकर फिर शुरू हुआ धरना, RPSC के बाहर नारेबाजी

 NEWS : Hindi NewsIndia News in HindiBreaking News in HindiDelhi NewsUP Panchayat Chunav 2021Amit ShahRahul GandhiGail India BuybackIPL Players Auction LiveUttarakhand FloodsGhulam Nabi AzadTrivendra Singh RawatRahul Gandhi on PM ModiWest Bengal Bandh Live

मांग:स्थगित वेतन दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन

 राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने स्थगित वेतन भत्तों का भुगतान दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री काे ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में लिखा कि कोरोना के दौरान शिक्षकों का मार्च में 16 दिनों का वेतन स्थगित किया गया। अब शिक्षकों का स्थगित किया गया भुगतान वापस करना चाहिए।

अब देश में एक नीति के तहत होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

 सीकर. देशभर में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए राहतभरी खबर है। केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसके तहत इसी साल से देशभर में शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में एकरूपता लाने की दिशा में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने कवायद शुरू कर दी हैं। अब तक देशभर में कक्षा एक से आठवीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षाओं का आयोजन हो रहा था। लेकिन भविष्य में द्वितीय श्रेणी व प्रथम श्रेणी व्याख्याताओं को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर नौकरी लेनी होगी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पिछले साल राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करते समय यह ऐलान किया था। इसके बाद अब अध्यापक शिक्षा परिषद ने सभी राज्य सरकार व केन्द्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में पत्र लिखा है।

तबादले की मांग:ट्रांसफर लिस्ट नहीं निकाली तो धरने पर बैठे सेकेंड ग्रेड टीचर, प्रशासन पर भेदभाव का आरोप

 प्रदेश में पिछले दिनों प्रिंसिपल और व्याख्याताओं की ट्रांसफर लिस्ट निकालने के मामले में बवाल होने लग गया। वरिष्ठ शिक्षकों (सेकेंड ग्रेड) का समूह अब धरने पर बैठ गया है। धरने पर बैठे शिक्षकों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने केवल विधानसभा क्षेत्र लक्षमणगढ़ के शिक्षकों की ही लिस्ट निकाली है, जो शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के क्षेत्र की है। जबकि 199 विधानसभा क्षेत्रों के शिक्षकों की सूची अब तक जारी नहीं की।

खुशी: पढ़ने जाने लगे हमारे बच्चे, चिन्ता: कोरोना भी पहुंच रहा स्कूल

 जयपुर. राज्य में सरकार और स्कूल संचालकों ने मजबूत वादों-इरादों के साथ महीनों बाद स्कूल खोले लेकिन अब कोरोना को स्कूलों में घुसने से नहीं रोक पा रहे हैं। नित नए स्कूल में बच्चे कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। मंगलवार को प्रतापगढ़ और झालावाड़ में एक-एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है। प्रतापगढ़ में 2 दिन के लिए स्कूल बन्द कर दिया गया है।

Rajasthan: Gehlot कैबिनेट ने कई एजेंडों पर लगाई मुहर, राज्य आयुष नीति-20 का किया अनुमोदन

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. मुख्यमंत्री निवास पर हुई  बैठक में राजस्थान राज्य आयुष नीति, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के क्रियान्वयन के लिए 'राजस्थान राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सोसायटी के गठन, राज्य में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए बौद्धिक सम्पदा अधिकार नीति लागू करने के प्रस्ताव, राजस्थान रत्न पुरस्कार तथा गांधी सद्भावना सम्मान प्रारंभ करने की प्रक्रिया एवं मार्गदर्शिका के अनुमोदन सहित कई महत्वपूर्ण प्रश्नों पर मोहर लगी.

ज्ञापन:मंहगाई भत्ते पर लगाई रोक अविलंब हटाएं सरकार

 राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत शाखा टोडारायसिंह के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। तहसील अध्यक्ष शिवराज गुर्जर की ने बताया कि एसडीएम रूबी अंसार को शिक्षकों ने दिए ज्ञापन से बताया है कि संगठन के

तबादला:शिक्षक का एक ही महीने में दो बार किया तबादला

 राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण,जयपुर ने एक स्कूल शिक्षक का एक महीने में दो बार तबादला करने के आदेश पर रोक लगाते हुए राज्य के प्रमुख शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

मांग:शिक्षकों ने स्थगित वेतन दिलवाने की मांग उठाई

 राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष चिरंजीलाल चेजारा ने स्थगित वेतन भत्तों का भुगतान दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री काे ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में लिखा कि कोरोना के दौरान शिक्षकों का मार्च में 16 दिनों का वेतन स्थगित किया गया। अब स्थगित किया गया भुगतान करना चाहिए। मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव ने ज्ञापन भेजकर आग्रह किया कि मार्च का वेतन दिलवाने के आदेश के साथ उपार्जित अवकाश नगदीकरण के भुगतान पर लगी रोक हटवाने के आदेश जारी करवाने की मांग की हैं।

मांग:उपार्जित अवकाश स्वीकृत कराने की मांग, शिक्षकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

 राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के सदस्यों ने ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिलेदार के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी

मांग:विशेष 206 शिक्षकों को स्थाई करने की मांग

 दिव्यांग बालकों के शिक्षा के लिए लगे विशेष 206 शिक्षकों को स्थाई करने की मांग को लेकर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री गोपालसिंह राव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बताया कि 206 विशेष शिक्षक पिछले 16 वर्षों से लगातार अल्प मानदेय पर दिव्यांग बालकों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने का काम कर रहे हैं।

बदलाव की मांग:नए शिक्षक माध्यमिक शिक्षा में जाने के इच्छुक आड़े आ रहा सेटअप परिवर्तन, बदलाव की मांग

 शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया में लंबे समय से बदलाव की मांग उठ रही है। 2016 में शुरू की गई इस प्रक्रिया से अधिक सर्विस टाइम वाले शिक्षकों का सैटअप परिवर्तन किया गया। सेवानिवृत्ति के नजदीकी यह शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा को छोडऩा नहीं चाहते थे। दूरस्थ स्थान पर पदस्थापित होने पर मेडिकल अवकाश लेकर यह अपनी सेवा पूर्ण करने का इंतजार करने लगे। जबकि नए शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में जाने के इच्छुक है।

मार्च के स्थगित किए गए वेतन भुगतान की मांग

 कोविड के दौरान राज्य के शिक्षकों का मार्च का 16 दिनों का स्थगित किया गया वेतन दिए जाने की मांग अब प्रदेश के शिक्षक कर रहे हैं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और मुख्य सचिव

Army/Navy Recruitment 2021: सेना में धर्म शिक्षक और नौसेना में कैडेट इंट्री स्कीम के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज

 नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Army/Navy Recruitment 2021: भारतीय थल सेना में धर्म शिक्षक और भारतीय नौसेना में 10+2 कैडेट इंट्री स्कीम के अंतर्गत भर्ती की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। सेना धर्म शिक्षक भर्ती 2021 और नेवी बीटेक कैडेट इंट्री स्कीम जुलाई 2021 के लिए आवेदन का आज, 9 फरवरी 2021 को आखिरी दिन है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर विजिट करके जूनियर कमीशंड ऑफिसर (धर्म शिक्षक) के पदों के लिए और joinindiannavy.gov.in पर सीईएस जुलाई 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना धर्म शिक्षक के लिए आवेदन 11 जनवरी को और नौसेना सीईएस जुलाई 2021 के लिए आवेदन 29 जनवरी से शुरू हुए थे।

अनदेखी:उपार्जित अवकाश का भुगतान,पारदर्शी तबादलाें की रखी मांगें

 राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियाें ने साेमवार काे गडराराेड में अपनी 15 सूत्री मांगाें काे लेकर नारे लगाकर विराेध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम सीबीईओ गडरारोड के उपशाखा अध्यक्ष रामदेव भांभू एवं जिला उपाध्यक्ष अशोक वासु के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

कक्षा 1 से लेकर 12 तक के शिक्षक बनने के लिए अब टेट अनिवार्य, एनसीटीई ने जारी किए आदेश

 जयपुर/नई दिल्लीः प्रदेश सहित देश में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अब शक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास करना अनिवार्य होगा. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को ये आदेश जारी किए हैं.

सैटअप परिवर्तन की नीति से शिक्षक परेशान

 सीकर. शिक्षकों के सैटअप परिवर्तन की प्रक्रिया में लंबे समय से बदलाव की मांग उठ रही है। वर्ष 2016 में शुरू की गई इस प्रक्रिया से अधिक सेवा काल के शिक्षकों का सैटअप परिवर्तन किया गया।सेवानिवृत्ति के नजदीकी यह शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा को छोडऩा नहीं चाहते थे। दूरस्थ स्थान पर पदस्थापित होने पर मेडिकल अवकाश लेकर यह अपनी सेवा पूर्ण करने का इंतजार करने लगे। जबकि नए शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में जाने के इच्छुक है। लेकिन वरिष्ठता के अभाव में वह सैकण्डरी सैटअप में नहीं जा पाते। इधर, शिक्षक संगठनों ने भी बार-बार वरिष्ठता की जगह विकल्प के आधार पर सैटअप परिवर्तन करने की मांग उठाई है। लेकिन सरकार इस ओर लंबे समय से कोई ध्यान नहीं दे रही हैं।

REET 2021: रीट में शामिल होने का मौका, आवेदन की तारीख बढ़ी

 गुवाहाटी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET 2021) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 फरवरी 2021 कर दी है। रीट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अब 19 फरवरी तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे। वहीं, ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक भर सकते हैं।

राजस्थान सेना भर्ती: उदयपुर में सेना भर्ती रैली की तैयारियां पूरी

 राजस्थान के उदयपुर में सेना भर्ती कायार्लय की ओर से सोमवार को होने वाली सेना भतीर् रैली की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में होने वाली तैयारियों को अंतिम रूप देने आयोजन स्थल खेलगांव का दौरा किया।  सभी विभागों को सौंपे गये दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करते हुए आपसी समन्वय बनाए रखते हुए आयोजन को सफल बनाने के निदेर्श दिए। 

REET 2021 Exam: राजस्थान बोर्ड ने REET 2021 के लिए आवेदन करने की बढ़ाई डेट, अब इस दिन तक करें अप्लाई, जानें इससे संबंधित पूरी डिटेल

 REET 2021 Exam: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने राजस्थान शिक्षक एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET 2021) परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब अप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2021 तक बढ़ाई गई है. उम्मीदवार जो REET 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Rajasthan Board की

REET 2021: रीट 2021 के लिए बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, किए गए ये बदलाव

 नई दिल्ली. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को 20 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले आवदेन की अंतिम तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई थी और चालान के साथ ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी थी. अब अभ्यर्थी 19 फरवरी तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं. बोर्ड ने यह भी कहा है कि अब आवेदन की अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

शिक्षकों में रोष:उपस्थिति पंजिका की फोटो प्रति पीईईओ व सीबीईओ ग्रुप में भेजने के आदेश से शिक्षकों में रोष, आंदोलन की चेतावनी

 राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला दौसा ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को अलग अलग ज्ञापन भेजकर जयपुर संभाग में मनमाने तरीके से नियम विरुद्ध शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका की छायाप्रति मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को भेजने का विरोध करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से बन्द करने की मांग की है । धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

REET 2020-2021 : बीएड डिग्रीधारक भी कर सकेंगे रीट फर्स्ट लेवल में अप्लाई

 राजस्थान हाईकोर्ट ने 25 अप्रैल को होने जा रही राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के मद्देनजर बीएड डिग्रीधारकों को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली रीट 2020 के लेवल-1 के लिए बीएड डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, वे नियुक्ति के लिए पात्र होंगे या नहीं, यह याचिका के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा। मामले की अगली सुनवाई 1 मार्च को होगी। 

REET 2021 : खुशखबरी, राजस्थान रीट के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, पढ़ें ताजा नोटिस

 REET 2021 : हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने रीट आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 फरवरी 2021 कर दी है। पहले यह डेट 4 फरवरी थी। अभ्यर्थी 19 फरवरी तक ऑनलाइन शुल्क जमा करा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र 20 फरवरी तक भर सकेंगे। ताजा नोटिस में कहा गया है कि 4 फरवरी तक फीस जमा कर चुके परीक्षार्थी 8 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने रीट लेवल-1 में बीएड डिग्रीधारकों को आवेदन की अनुमति देने और आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश दिया था।

बड़ी खबर: रीट 2021 पात्रता को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, आवेदन की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ी

 REET 2021 Latest Update: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे बीएड डिग्रीधारी युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट ने इन्हे बड़ी राहत दी है। न्यायालय ने बीएड धारकों को रीट परीक्षा -2021 के लेवल फर्स्ट में फॉर्म भरने की छूट देने के निर्देश दिए हैं। यह अंतरिम आदेश 5 फरवरी को सीजे इंद्रजीत माहंती की खण्डपीठ ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया। जो बीएड डिग्रीधारी युवा REET 2021 Level-1st के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

REET: बीएड डिग्री धारक भी कर सकेंगे रीट फर्स्ट लेवल में अप्लाई, राजस्थान हाई कोर्ट से मिली राहत

 जोधपुर, संवाद सूत्र। REET: राजस्थान हाई कोर्ट ने अप्रैल में होने जा रही राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के मद्देनजर बीएड धारकों को बड़ी राहत दी है। सीजे इंद्रजीत महंती की खंडपीठ ने सुमन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते बीएड धारकों को फर्स्ट लेवल में फॉर्म भरने की छूट देने के निर्देश दिए है। इस निर्देश के बाद लिए बीएड योग्यता धारी विद्यार्थी रीट परीक्षा के प्रथम लेवल में भी आवेदन कर पाएंगे। इसके अलावा अदालत ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों के लिए अंतिम तिथि भी 19 फरवरी तक बढ़ाई है। राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए अप्रैल में रीट की परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए अभी तक तेरह लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

नाराजगी:पदोन्नति मामले में शिक्षक नेताओं ने जताई नाराजगी

 पदोन्नति अनुपात के नियमानुसार नहीं होने को अन्याय पूर्ण बताते हुए शिक्षक नेताओं ने नाराजगी जताई है। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के सभाध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि पदोन्नति में संख्या बल के अनुसार अनुपात कम

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट की तिथि बदले जाने की मांग

 मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट की तिथि बदलवाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। सराफ ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट की तिथि 25 अप्रैल को होनी प्रस्तावित है। 25 अप्रैल को महावीर जयंती भी है, यह दिन जैन समाज का गरिमापूर्ण पर्व होता है एवं परीक्षा केन्द्र समाज से सम्बन्धित विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी बनाए जाते हैं।

अरे ये क्या ! राजस्थान में प्रमोशन नहीं चाहते हैं शिक्षक... आखिर क्या है वजह... जानिए पूरा सच

 सीकर. शिक्षा विभाग(Rajasthan education department) की ओर से इस महीने में प्राध्यापक पदोन्नति के लिए हुए परामर्श शिविरों में 11 विषयों के 590 से अधिक शिक्षकों (teachers) ने दूरी बना ली। शिक्षा निदेशालय ने इन

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए दो सप्ताह में नियम बनाकर पेश करे सरकार : High Court

 जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने राज्य सरकार (State government) को आदेश दिए हैं कि वह कंप्यूटर शिक्षक भर्ती (Computer Teacher Recruitment) के लिए दो सप्ताह में नियम बनाकर अदालत में पेश करें. साथ ही अदालत ने प्रमुख शिक्षा सचिव को भी पेश होने को कहा है. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति (Indrajit mahanti) और न्यायाधीश सतीश शर्मा (Satish Sharma) की खंडपीठ ने यह आदेश चेतना यादव व अन्य की याचिका पर दिए.

Rajasthan News: 1339 शिक्षकों के नए पद मंजूर, तीसरी भाषा में 10 से अधिक छात्र होने पर मिलेगा अतिरिक्त टीचर

 जयपुर. राज्य की स्कूलों में तीसरी भाषा (Third language in schools) को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग (Rajasthan School Education Department) द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है. स्कूलों में तृतीय भाषा के लिए कुल 481 शिक्षकों के नए पद बढ़ाए गए हैं. साथ ही अब उत्कृष्ट स्कूलों के लिए 1339 नए पदों को भी मंजूरी दी गई है. अब कक्षा 1 से 8 वीं तक के लिए तृतीय भाषा में जहां भी 10 बच्चे पढ़ने के इच्छुक होंगे. वहां थर्ड ग्रेड के अतिरिक्त शिक्षक भी मिल सकेंगे.

REET 2021: बनना है सरकारी स्कूल टीचर? राजस्थान टीईटी के लिए करें अप्लाई

 How to apply for REET 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को होने जा रहा है। परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा किया जाएगा। राज्य के शिक्षा विभाग ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। राजस्थान टीईटी (Rajasthan TET) की डीटेल आगे पढ़ें।

स्कूलों के शिक्षक होंगे ब्रांड एम्बेसडर और बच्चे मेसेंजर

 उदयपुर. अब मेडिकल की गतिविधियों को संचालित करने के लिए स्कूलों के शिक्षक ब्रांड एम्बेसेडर बनेंगे तो बच्चों को मेसेंजर कहा जाएगा। प्रदेश में चयनित सात जिलों में ये किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जाएगा, इसमें उदयपुर जिले का चयन भी किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन होंगे, इन कार्यक्रमों में युवावस्था में आने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा कर उनका निदान किया जाएगा।

बड़ी खबर: रीट 2021 पात्रता को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, आवेदन की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ी

 REET 2021 Latest Update: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे बीएड डिग्रीधारी युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट ने इन्हे बड़ी राहत दी है। न्यायालय ने बीएड धारकों को रीट परीक्षा -2021 के लेवल फर्स्ट में फॉर्म भरने की छूट देने के निर्देश दिए हैं। यह अंतरिम आदेश 5 फरवरी को सीजे इंद्रजीत माहंती की खण्डपीठ ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया। जो बीएड डिग्रीधारी युवा REET 2021 Level-1st के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अधर में छात्र:परीक्षाओं की तारीख तय नहीं कर रहा राजस्थान बाेर्ड, नतीजा-48 लाख स्टूडेंट्स असमंजस में

 छठी से आठवीं के स्कूल 8 फरवरी से खुलेंगे। 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल पिछले महीने खुल चुके हैं। कोरोना के बाद स्थिति सामान्य होने पर सभी कुछ अनलॉक हो रहा है। सीबीएसई ने 10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षा का डेट कैलेंडर घोषित कर दिया है। सीबीएसई की परीक्षा 4 मई से 10 जून के बीच होगी। उधर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं सहित 5वीं-8वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीखाें को लेकर अभी भी कंफ्यूजन बना हुआ है। बोर्ड इन परीक्षाअाें की तारीख फाइनल नहीं कर पा रहा है, जिससे 48 लाख विद्यार्थी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं। ज्यादा कन्फ्यूजन आठवीं और पांचवीं बोर्ड को लेकर बना हुआ है।

एजुकेशन:अलवर जिले को मिले 19 शिक्षक, काउंसलिंग से आज मिलेंगे स्कूल

 राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2018 के तहत रिशफल परिणाम के बाद अलवर जिले को 19 शिक्षकों का आवंटन हुआ है। इन सभी काे काउंसलिंग के जरिए पदस्थापन दिया जाएगा। डीईओ प्रारंभिक नेकीराम ने बताया कि काउंसलिंग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 6 फरवरी को 11 बजे से होगी।

शिक्षकों की काउंसलिंग:पहले दिन हुई प्रथम लेवल व सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग, 53 ने चुने अपने स्कूल

 जिला मुख्यालय के नवीन भवन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सभा भवन में शुक्रवार से दो दिवसीय राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई।

शिक्षक भर्ती उपद्रव:रणसागर के पास आगजनी व लूट का आरोपी गिरफ्तार

 शिक्षक भर्ती काे लेकर रणसागर के पास आगजनी, लूट व उपद्रव करने के मामले में दाेवड़ा पुलिस ने शुक्रवार काे

भर्ती:तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 की काउंसलिंग 9 से

 तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 9 फरवरी से शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग ने लेवल प्रथम व द्वितीय की काउंसलिंग का कार्यक्रम निर्धारित किया है। सी डीईओ

बीएड डिग्री धारक भी कर सकेंगे रीट फर्स्ट लेवल में अप्लाई, आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

 रंजन दवे,जोधपुर। राजस्थान हाई कोर्ट ने अप्रैल माह में होने जा रही रीट परीक्षा के मद्देनजर बीएड धारकों को बड़ी राहत दी है। सीजे इंद्रजीत महंती की खण्डपीठ ने सुमन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते बीएड

रीट के लिए बीएड डिग्री धारक कर सकेंगे आवेदन

 जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक स्तर प्रथम के लिए आयोजित होने वाले राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर (रीट) में बीएड डिग्रीधारियों को आवेदन करने की अनुमति देते हुए अंतिम तिथि 19 फरवरी तक बढ़ा दी है। बीएड डिग्रीधारी भविष्य में नियुक्ति के लिए पात्र होंगे या नहीं, यह याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

रीट प्रथम लेवल के लिए आवेदन करने वाले बीएड धारी छात्रों के लिए खुशखबरी, 19 फरवरी तक जमा हो सकेंगे आवेदन

 जोधपुर: शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021(रीट) से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम आदेश दिया. हाईकोर्ट ने रीट लेवल-1 में बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन उनकी परीक्षा इस याचिका के फैसले के अधीन रहेगी. अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(एनसीटीई) के

रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन:रीट के लिए रिकाॅर्ड 13.80 लाख रजिस्ट्रेशन, परीक्षा 25 अप्रैल को

 शिक्षक बनने के लिए इस बार जोरदार मुकाबला होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित हो रही रीट के लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुए हैं। अंतिम तिथि 4 फरवरी शाम तक 13.80 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। रात 12 बजे तक संख्या बढ़ सकती है। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, अब वे 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। परिणाम के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती होगी।

ज्ञापन:यूजीसी रेगुलेशन के अनुरूप नियमों में परिवर्तन किए जाएं

 राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने यूजीसी रेगुलेशन के अनुरूप राजस्थान शिक्षा सेवा (महाविद्यालय शाखा) नियमों में शीघ्र परिवर्तन की मांग की है। रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिग्विजय सिंह

एजुकेशन:भरतपुर को मिले नव चयनित 29 शिक्षक

 राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र व गैर अनुसूचित क्षेत्र में लेवल प्रथम एवं द्वितीय के पद पर चयन रिशफल जारी करने के बाद पदों को भरने के लिए न्यायालय के निर्णय पर प्रतीक्षा सूची में भरतपुर जिले को 29 नवचयनित शिक्षक मिले हैं। इनके दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों को 5 फरवरी को काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापित किया जाएगा। काउंसलिंग इस दिन सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे स्कूल परिसर में आयोजित की जाएगी।

यूजीसी रेगुलेशन के अनुरूप नियमों में परिवर्तन की मांग

 राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने यूजीसी रेगुलेशन के अनुरूप राजस्थान शिक्षा सेवा (महाविद्यालय शाखा) नियमों में शीघ्र परिवर्तन की मांग की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुक्टा राष्ट्रीय के प्रदेश

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय:2018 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदस्थापन के लिए काउंसलिंग कल से

 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तृतीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के तहत अनुसूचित क्षेत्र में शिक्षक लेवल प्रथम व द्वितीय के पदाें पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए 5 फरवरी काे बालिया स्कूल में काउंसलिंग की जाएगी।

मांग:11 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

 राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जयपुर जिले के कई शिक्षक मौजूद थे। नारेबाजी के बाद सीएम के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन

अरे ये क्या ! राजस्थान में प्रमोशन नहीं चाहते हैं शिक्षक... आखिर क्या है वजह... जानिए पूरा सच

 सीकर. शिक्षा विभाग(Rajasthan education department) की ओर से इस महीने में प्राध्यापक पदोन्नति के लिए हुए परामर्श शिविरों में 11 विषयों के 590 से अधिक शिक्षकों (teachers) ने दूरी बना ली। शिक्षा निदेशालय ने इन

Jaipur News: फिसड्डी सरकारी शिक्षकों पर लटकी सख्त कार्रवाई की तलवार, 48 के प्रमोशन रोके

 जयपुर. सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाने वाले और नतीजे नहीं देने वाले शिक्षकों (Teachers) पर आने वाले दिन भारी पड़ सकते हैं. शिक्षा महकमा नॉन परफॉर्मेंस (Non performer) वाले शिक्षकों की इन दिनों न केवल जमकर क्लास लगा रहा है, बल्कि उन्हें दंडित भी कर रहा है. नॉन परफॉर्मेंस वाले 48 शिक्षकों के प्रमोशन रोक (Promotion Stopped) दिये गये हैं. महकमे की कार्रवाई के बाद अब गुरुजी फिर गलती न दोहराने की कसमें खा रहे हैं. शिक्षकों पर चले सरकारी डंडे के बाद अब कुछ स्कूलों की दशा सुधरने लगी है.

सीईओ को लिखा पत्र:शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने सीईओ को लिखा पत्र

 शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष नेमराज बाकोलिया ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सवाई माधोपुर को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में नियुक्त

Rajasthan News: 1339 शिक्षकों के नए पद मंजूर, तीसरी भाषा में 10 से अधिक छात्र होने पर मिलेगा अतिरिक्त टीचर

 जयपुर. राज्य की स्कूलों में तीसरी भाषा (Third language in schools) को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग (Rajasthan School Education Department) द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है. स्कूलों में तृतीय भाषा के लिए कुल 481 शिक्षकों के नए पद बढ़ाए गए हैं. साथ ही अब उत्कृष्ट स्कूलों के लिए 1339 नए पदों को भी मंजूरी दी गई है. अब कक्षा 1 से 8 वीं तक के लिए तृतीय भाषा में जहां भी 10 बच्चे पढ़ने के इच्छुक होंगे. वहां थर्ड ग्रेड के अतिरिक्त शिक्षक भी मिल सकेंगे.

Petrol Price Today : राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में भारी गिरावट, यहां जानिए क्या है कारण

 Petrol Price : राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है. राज्य में पेट्रोल की कीमत में 1.2 पैसे/लीटर की कटौती हुई है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के भाव के बीच आम लोगोंं के लिए यह राहत की खबर है. बताते चलें कि बीते दिनों राजस्थान में पेट्रोल का दाम 100 के पार पहुंच गया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, पेट्रोल-डीजल पर वैट में दो प्रतिशत की कमी

 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले वैट की दर में दो प्रतिशत की कमी कर पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को बड़ी राहत दी है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर

शिक्षा विभाग:प्रमोट हुए 4 हजार शिक्षक, अब तबादले और पोस्टिंग का इंतजार

 प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को ग्रेड सैकंड शिक्षक नहीं मिले हैं। शिक्षा विभाग में अगस्त से दिसंबर तक तीन चरणों में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सैकंड शिक्षक पदों पर मंडलवार डीपीसी की गई थी। इसमें करीब 4 हजार शिक्षकों को ग्रेड सैकंड पदों पर प्रमोशन मिला, लेकिन इन्हें अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है।

प्रशिक्षण:नए शिक्षकों के लिए अब शुरुआती प्रशिक्षण अनिवार्य

 विश्वविद्यालयों और कालेजों में नियुक्त होने वाले नए शिक्षकों के लिए अब शुरुआती प्रशिक्षण अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने यह अहम

2018 शिक्षक भर्ती:जिले के 770 तृतीय श्रेणी शिक्षकाें के स्थाईकरण का हुआ अनुमोदन

 गुरुवार का दिन जिले के 770 गुरुओं के लिए शुभ रहा। जिला परिषद में हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में 2018 शिक्षक भर्ती के स्थाईकरण आदेशों का अनुमोदन किया गया। अब डीईओ प्रारंभिक द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। स्थाईकरण के आदेशों का अनुमोदन होने के साथ ही शिक्षक स्थाई हो जाएंगे और अब उन्हें तृतीय श्रेणी शिक्षक वेतन श्रृंखला के अनुसार वेतन मिलना शुरू हो जाएगा।

सम्मान:सेवानिवृत्त शिक्षक ने स्कूल में टीनशेड का निर्माण करवाया, किया सम्मान

 ग्राम रियां श्यामदास में सेवानिवृत्त शिक्षक भीयांराम नायक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीन शेड का निर्माण करवाकर भेंट किया। इस दौरान पीईईओ एवं प्रधानाचार्य पन्नालाल महावर ने बताया कि राजकीय उच्च

सीईओ को लिखा पत्र:शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने सीईओ को लिखा पत्र

 शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष नेमराज बाकोलिया ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सवाई माधोपुर को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में नियुक्त

Rajasthan News: नई शिक्षा नीति देश के दीर्घकालीन विकास में शिक्षक एवं विद्यार्थियों की भूमिका को नए सिरे से परिभाषित करेगी: कलराज मिश्र

 जयपुर। नई शिक्षा नीति-2020 देश के दीर्घकालीन विकास में शिक्षक एवं विद्यार्थियों की भूमिका को नए सिरे से परिभाषित करेगी। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राजभवन से भारतीय विश्वविद्यालय महासंघ तथा जयपुर

रीट भर्ती: राजस्थान हाईकोर्ट ने 894 शिक्षकों की नियुक्ति पर लगाई रोक

 जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट भर्ती 2018 के तहत शिक्षकों के खाली रहे 894 पदों पर नियुक्ति अग्रिम आदेश तक रोक दी है। कोर्ट ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए जारी सूची को आरक्षण नियमों के विपरीत माना है। अब इस मामले में सुनवाई 10 फरवरी को होगी।

शिक्षा मंत्री करेंगे CBSE सहोदय स्कूल के शिक्षकों से बात, नई शिक्षा नीति पर होगी चर्चा

 केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriya Nishank) आज शाम 5 बजे सीबीएसई सहोदय स्कूल परिसरों के अध्यक्षों और सेक्रेटरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. शिक्षा मंत्री नई एजुकेशन पॉलिसी (New Education Policy) को लेकर चर्चा करेंगे. पोखरियाल ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री नई एजुकेशन पॉलिसी में कोर्स और स्कूल की रूटीन को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

दस्तावेजाें का सत्यापन:शिक्षक सीधी भर्ती 2018: दाैसा में आबंटित अभ्यर्थियाें के दस्तावेजाें का सत्यापन

 राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2018 अंतर्गत दाैसा जिले काे आबंटित अभ्यर्थियाें के दस्तावेजाें का सत्यापन 28 जनवरी काे किया जाएगा। इसके लिए डीईओ प्रा. कार्यालय में सुबह 11 बजे

शिक्षा:नए शिक्षकों के लिए अब शुरुआती प्रशिक्षण अनिवार्य, यूजीसी ने लिया फैसला

 विश्वविद्यालयों और कालेजों में नियुक्त होने वाले नए शिक्षकों के लिए अब शुरुआती प्रशिक्षण अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने यह अहम फैसला लिया है।

सत्यापन:जिले को मिलेंगे 184 शिक्षक, फर्स्ट लेवल के 99 व सेकंड लेवल के 85 की बनी वेटिंग लिस्ट

 सरकार द्वारा रीट 2017 की भर्ती के लिए वेटिंग लिस्ट जारी की है। जिसमें रीट की भर्ती के तहत फ़र्स्ट लेवल के लिए 99 व सेकंड लेवल के 85 अभ्यर्थियों को जैसलमेर जिले का आंवटन किया गया है। जिसके लिए ही जैसलमेर में बुधवार को जनसेवा केंद्र में दस्तावेज सत्यापन की टीमें गठित की गई। इसमें तीन दलों का गठन किया गया। हर दल को 33 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का जिम्मा सौंपा गया।

खुशखबरी:1820 शिक्षकों के नए पद मंजूर, एक स्कूल में तृतीय भाषा के 10 से अधिक विद्यार्थी होने पर लगेगा अतिरिक्त शिक्षक

 प्रदेश में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में किसी तृतीय भाषा के अगर 10 विद्यार्थी होंगे तो उस भाषा का अतिरिक्त शिक्षक लगाया जाएगा। इसके अलावा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 1339 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है।

शिक्षक भर्ती उपद्रव:कांकरी डूंगरी पर भड़काऊ भाषण देने वाला आरोपी सरपंच गिरफ्तार

 सितंबर 2020 में नेशनल हाइवे पर शिक्षक भर्ती उपद्रव मामले में भड़काऊ भाषण देकर वीडियो वायरल करने वाला व उपद्रव का मुख्य आरोपी गुजरात के दढ़वाल सरपंच काे बिछीवाड़ा थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

राजस्थान में तृतीय भाषा को पढ़ने के लिए मिलेगा शिक्षक, 1339 नए पदों को मिली मंजूरी

 जयपुर: राज्य की स्कूलों में तीसरी भाषा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को बड़ा निर्णय लिया गया. अब तृतीय भाषा के लिए कुल 481 पदों को बढ़ाया गया. साथ ही अब उत्कृष्ट स्कूलों के लिए 1339 नए पदों को भी मंजूरी दी गई. अब कक्षा 1 से 8 वीं तक के लिए तृतीय भाषा (Third Language) में अब जहां भी दस बच्चे पढ़ने के इच्छुक होंगे वहां थर्ड ग्रेड के शिक्षक मिल सकेंगे.

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करे सरकार:सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को दिया ज्ञापन

 राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने रविवार काे मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम का जिला संस्थापक चन्द्रभान चौधरी के नेतृत्व में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रेखा शर्मा व महामंत्री मनोज पोसवाल ने बताया कि विधायक से मांग की है कि राज्य सरकार ने चुनाव के समय कहा था कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्राथमिकता से किए जाएंगे।

REET 2021: बनना है सरकारी स्कूल टीचर? राजस्थान टीईटी के लिए करें अप्लाई

 How to apply for REET 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को होने जा रहा है। परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा किया जाएगा। राज्य के शिक्षा विभाग ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। राजस्थान टीईटी (Rajasthan TET) की डीटेल आगे पढ़ें।

सर्दियों में नाखूनों के आसपास की निकलती है खाल? राहत देंगे ये घरेलू उपाय

 Home Remedies To Get Rid Of Peeling Cuticles:  सर्दियों के मौसम में अक्सर कई लोग नाखूनों के आसपास की खाल निकलने की शिकायत करते हैं। इसकी वजह से न सिर्फ व्यक्ति परेशान होता है बल्कि इसे उखाड़ने पर दर्द और जलन भी महसूस होती है। इतना ही नहीं इस समस्या की वजह से व्यकित के हाथों की खूबसूरती भी खराब होती है। अगर आपके साथ भी ठंड के मौसम में ऐसी ही कोई समस्या होती है तो आइए जानते हैं कैसे कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। 

सर्दियों में फटाफट घटाना है कई किलो वजन तो रोजाना पिएं तुलसी अजवाइन का पानी, जानें क्या है बनाने का सही तरीका

 Weight Loss Drink: सर्दियों के मौसम में अक्सर ज्यादा और तला-भुना खाने की वजह से लोग वजन बढ़ने की शिकायत करने लगते हैं। अगर आपकी भी यही शिकायत है तो आप बड़ी आसानी से इस मौसम में अपने शरीर को डिटॉक्स करके सभी हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर बढ़ते वजन से छुटकारा पा सकते हैं। इसमें तुलसी-अजवाइन का ड्रिंक आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे। 

Rajasthan News: 1339 शिक्षकों के नए पद मंजूर, तीसरी भाषा में 10 से अधिक छात्र होने पर मिलेगा अतिरिक्त टीचर

 जयपुर. राज्य की स्कूलों में तीसरी भाषा (Third language in schools) को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग (Rajasthan School Education Department) द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है. स्कूलों में तृतीय भाषा के लिए कुल 481 शिक्षकों के नए पद बढ़ाए गए हैं. साथ ही अब उत्कृष्ट स्कूलों के लिए 1339 नए पदों को भी मंजूरी दी गई है. अब कक्षा 1 से 8 वीं तक के लिए तृतीय भाषा में जहां भी 10 बच्चे पढ़ने के इच्छुक होंगे. वहां थर्ड ग्रेड के अतिरिक्त शिक्षक भी मिल सकेंगे.

राजस्थान में प्राइमरी स्कूलों के लिए 1820 शिक्षकों के नए पद मंजूर, तृतीय श्रेणी शिक्षक के लिए 1339 पद

 राजस्थान में प्राइमरी स्कूल के लिए कुल 1820 शिक्षकों के नए पदों की स्वीकृति दे दी गई है। साथ ही प्रदेश में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में किसी तृतीय भाषा के अगर 10 विद्यार्थी होंगे तो उस भाषा का अतिरिक्त शिक्षक लगाया जाएगा। इसके अलावा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 1339 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है।

खुशखबरी:1820 शिक्षकों के नए पद मंजूर, एक स्कूल में तृतीय भाषा के 10 से अधिक विद्यार्थी होने पर लगेगा अतिरिक्त शिक्षक

 प्रदेश में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में किसी तृतीय भाषा के अगर 10 विद्यार्थी होंगे तो उस भाषा का अतिरिक्त शिक्षक लगाया जाएगा। इसके अलावा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 1339 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है।

शिक्षक भर्ती 2018:बीकानेर को मिले 82 टीचर, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 27 व 28 को

 ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2018 के रिक्त पदों पर चयनित शिक्षकों को पोस्टिंग देने के लिए जिला परिषद की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीकानेर जिले को आवंटित 82 शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन के लिए 27 व 28 जनवरी को जिला परिषद कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा। चयनित शिक्षकों में लेवल वन के 20 और लेवल सेकंड के 62 शिक्षक शामिल है।

राजस्थान में तृतीय भाषा को पढ़ने के लिए मिलेगा शिक्षक, 1339 नए पदों को मिली मंजूरी

 जयपुर: राज्य की स्कूलों में तीसरी भाषा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को बड़ा निर्णय लिया गया. अब तृतीय भाषा के लिए कुल 481 पदों को बढ़ाया गया. साथ ही अब उत्कृष्ट स्कूलों के लिए 1339 नए पदों को भी मंजूरी दी गई. अब कक्षा 1 से 8 वीं तक के लिए तृतीय भाषा (Third Language) में अब जहां भी दस बच्चे पढ़ने के इच्छुक होंगे वहां थर्ड ग्रेड के शिक्षक मिल सकेंगे.

समस्या:ग्रेड सेकंड में प्रमोट हुए 4 हजार शिक्षक, अब तक तबादले-पोस्टिंग का इंतजार

 प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को ग्रेड सेकंड शिक्षक नहीं मिले हैं। शिक्षा विभाग में अगस्त से दिसंबर तक तीन चरणों में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सेकंड शिक्षक पदों पर मंडलवार डीपीसी की गई थी। इसमें करीब 4 हजार शिक्षकों को ग्रेड सेकंड पदों पर प्रमोशन मिला, लेकिन इन्हें अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है।

समस्या:प्रमोशन के बाद भी 4 हजार शिक्षकों को अभी तक भी नहीं मिली पोस्टिंग

 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन छात्रों को सेकंड ग्रेड शिक्षक नहीं मिले हैं। शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त से दिसंबर तक तीन चरणों में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सेकंड शिक्षक पदों पर डीपीसी की गई थी। डीपीसी में करीब 4 हजार शिक्षकों को सेकंड ग्रेड पदों पर प्रमोशन मिला।

RAJASTHAN SPORTS--डीपीएड-बीपीएड अभ्यर्थियों के अरमानों को लगा झटका

 जोधपुर।

राज्य सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण डीपीएड-बीपीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के नौकरी के अरमानों को झटका लगा है। हाल ही में, राज्य सरकार ने 43 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की है, जिसमें 33 हजार

केन्द्र के समान मिले परिलाभ, पुरानी पेंशन योजना का हो लाभ

 बाड़मेर. आमजन बजट व राज्य बजट को लेकर शिक्षकवर्ग भी आशांवित नजर आ रहा है। कोरोनाकाल के बाद शिक्षण कार्य प्रगति पर लौटा है। शिक्षकों ने कोरोना संकट में सरकार का साथ दिया और उनके दिए हर कार्य को बखुबी अंजाम दिया। अब जबकि केन्द्र की ओर से आमबजट और राज्य सरकार का बजट दोनों आगामी माह में आएंगे तो वे भी अपनी मांगों के पूरा होने की उम्मीद संजोये हुए हैं। केन्द्रीय बजट में महत्वपूर्ण घोषणा कार्मिकों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की है। वहीं पोषाहार वितरण की जगह छात्रवृत्ति योजना लागू की जाए जिससे कि स्कू  लों में केवल शिक्षण कार्य हो सके। वहीं, राज्य सरकार केन्द्र के समान तनख्वाह व अन्य परिलाभ की घोषणा करे तो शिक्षकों की भर्ती, पदोन्नति व डीपीसी में पारदर्शिता रखने की मांग है।

REET 2021 : राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य को किया तलब, मांगा 2 फरवरी तक जवाब

 

हाइलाइट्स:

  • रीट 2021 भर्ती मामले में राजस्थान हाइकोर्ट ने मांगा जवाब

कार्रवाई:बोर्ड में 60% से कम रिजल्ट वाले 91 शिक्षकों को नोटिस, 145 को 90% से अधिक पर प्रशस्ति-पत्र

 चूरू संभाग के चूरू, झुंझुनूं व सीकर जिले के ग्रेड सेकंड शिक्षकों से कम रिजल्ट रहने पर नोटिस से जवाब मांगा है, वहीं अधिक रिजल्ट वालों के प्रशस्ति पत्र जारी किए गए हैं। दरअसल चूरू संभाग, स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 60 फीसदी से कम रहने पर चूरू संभाग के चूरू, झुंझुनूं एवं सीकर जिले के 91 ग्रेड सेकंड शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि इन जिलों के 145 शिक्षकों को 90 फीसदी से अधिक रिजल्ट रहने पर प्रशस्ति पत्र जारी किए गए हैं।

जेएनवीयू:टीचर्स के 657 में से 370 पद खाली, दर्शनशास्त्र और पत्रकारिता में एक भी टीचर नहीं

 उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय खोलती जा रही है, लेकिन जो पहले से विश्वविद्यालय खुले हुए हैं, उनकी स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उदाहरण जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का ही लें।

एजुकेशन:संबद्धता लेने के लिए बीएड काॅलेज ने जिन्हें प्रिंसिपल बताया, उन्हें जानकारी ही नहीं

 राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबद्धता लेने के लिए कुछ बीएड काॅलेजाें की गड़बड़ियां सामने आई है। काॅलेजाें ने अपनी लिस्ट में ऐसे शिक्षकों काे प्रिंसिपल बताया, जिनका काॅलेज से काेई लेना देना ही नही है। यूनिवर्सिटी द्वारा जब काॅलेजाें के अप्रूव्ड फेकल्टी की लिस्टें ऑनलाइन की गई ताे मामले खुले हैं। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी काे ऐसे 9 काॅलेजाें की शिकायतें मिली है। विशेषज्ञों का कहना है कि एनसीटीई की गाईडलाइन के अनुसार क्वालिफाईड शिक्षक दिखाने और पैसे बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

तबादले करने की मांग:पूर्व पेंशन योजना लागू करने, तबादले करने की मांग की

 राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने मुख्यमंत्री के नाम के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अंशदायी पेंशन योजना को समाप्त कर पूर्व की पेंशन योजना लागू करने, संविदाकर्मियों को स्थायी करने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण की

केन्द्र के समान मिले परिलाभ, पुरानी पेंशन योजना का हो लाभ

 बाड़मेर. आमजन बजट व राज्य बजट को लेकर शिक्षकवर्ग भी आशांवित नजर आ रहा है। कोरोनाकाल के बाद शिक्षण कार्य प्रगति पर लौटा है। शिक्षकों ने कोरोना संकट में सरकार का साथ दिया और उनके दिए हर कार्य को बखुबी अंजाम दिया। अब जबकि केन्द्र की ओर से आमबजट और राज्य सरकार का बजट दोनों आगामी माह में आएंगे तो वे भी अपनी मांगों के पूरा होने की उम्मीद संजोये हुए हैं। केन्द्रीय बजट में महत्वपूर्ण घोषणा कार्मिकों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की है। वहीं पोषाहार वितरण की जगह छात्रवृत्ति योजना लागू की जाए जिससे कि स्कू  लों में केवल शिक्षण कार्य हो सके। वहीं, राज्य सरकार केन्द्र के समान तनख्वाह व अन्य परिलाभ की घोषणा करे तो शिक्षकों की भर्ती, पदोन्नति व डीपीसी में पारदर्शिता रखने की मांग है।

REET 2021 : राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य को किया तलब, मांगा 2 फरवरी तक जवाब

 

  • रीट 2021 भर्ती मामले में राजस्थान हाइकोर्ट ने मांगा जवाब

राजस्थान में दो साल से 'मास्टरजी' को तबादले का इंतजार, वसुंधरा सरकार में लगा ट्रांसफर बैन अब तक नहीं खुला

 जयपुर. राजस्थान में 2 साल से मास्टर जी यानि थर्ड ग्रेड टीचर को ट्रांसफर का इंतजार है, वह लगातार जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं. मंत्रियों से मिल रहे हैं, विधायकों को ज्ञापन दे रहे हैं. शिक्षा मंत्री से भी मिल चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार तबादले को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रही है.

RPSC: अभ्यर्थी जुटे विधि रचनाकार भर्ती के फॉर्म भरने में

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विधि एवं विधिक कार्य विभाग में विधि रचनाकार पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने जारी हैं। परीक्षा की तिथि और सिलेबस जल्द जारी किया जाएगा।

CBSE: केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 31 को

 अजमेर. सीबीएसई के तत्वावधान में 31 जनवरी को केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) कराई जाएगी। बोर्ड वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर चुका है।

तबादला:शिक्षक,पटवारी व नर्स के तबादला आदेश पर रोक

 राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर (रेट) ने जिले के तीन कार्मिक शिक्षक पटवारी एवं नर्स ग्रेड प्रथम के तबादला आदेश पर रोक लगा दी है। तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रभुलाल ने अपील दायर की थी। इसमें बताया कि प्रार्थी धोद ब्लॉक के किरडोली के संस्कृत स्कूल में तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम सामान्य के पद पर कार्यरत है।

शिक्षक भर्ती 2018:रिक्त पदों पर चयनित 3489 शिक्षकों को फरवरी में मिलेगी पोस्टिंग

 तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 के रिक्त पदों पर चयनित 3489 शिक्षकों को फरवरी में पोस्टिंग मिलेगी। मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को जिले आवंटन कर दिए गए हैं। वही इनके पदस्थापन के लिए काउंसलिंग का कैलेंडर भी जारी किया गया है। शिक्षक भर्ती 2018 के लेवल वन में 924 और लेवल सेकंड में 2565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

राजस्थानः नौकरी के इंतजार में आ गए रिटायरमेंट के करीब, दिल्ली कूच की तैयारी में बेरोजगार

 बेरोजगारी के मुद्दे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबसे ज्यादा हमलावर रहते हैं. लेकिन उनके राज्य में हालात यह है कि सबसे ज्यादा बेरोजगारों का संगठन राजस्थान में बना हुआ है. राजस्थान के हर जिले में बेरोजगार दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करे सरकार:सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को दिया ज्ञापन

 राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने रविवार काे मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम का जिला संस्थापक चन्द्रभान चौधरी के नेतृत्व में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रेखा शर्मा व महामंत्री मनोज पोसवाल ने बताया कि विधायक से मांग की है कि राज्य सरकार ने चुनाव के समय कहा था कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्राथमिकता से किए जाएंगे।

चार कमेटी ,22 साल, फिर भी चयनित शिक्षक बेरोजगार

 प्रदेश के तकरीबन 2 हजार से अधिक चयनित शिक्षक तकरीबन 22 साल से अपनी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं, लेकिन उनका इंतजार पूरा होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में इन चयनित शिक्षकों ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है।आपको बता दें कि 1998 में जिला परिषद के माध्यम से प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आरंभ की थी, जिसमें मेरिट के आधार पर शिक्षकों का चयन होना था। इस प्रक्रिया के तहत 10 फ़ीसदी गृह जिले और 5 फ़ीसदी ग्रामीण मूल निवास के बोनस अंक देने का प्रावधान था,जिसे लेकर कुछ अभ्यार्थी सुप्रीम कोर्ट चले गए। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए कि राजस्थान के अभ्यर्थियों को जिले के आधार पर बोनस अंक दिया जाना असंवैधानिक है इसलिए वरीयता सूची बनाई जाए, लेकिन फिर भी सरकार ने बोनस अंकों के साथ ही नियुक्ति दे दी। ऐसे में कम अंक वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल गई और अधिक अंक वाले वंचित रह गए ।

REET 2021: बनना है सरकारी स्कूल टीचर? राजस्थान टीईटी के लिए करें अप्लाई

 How to apply for REET 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को होने जा रहा है। परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा किया जाएगा। राज्य के शिक्षा विभाग ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। राजस्थान टीईटी (Rajasthan TET) की डीटेल आगे पढ़ें।

REET 2021 Latest Update: एनसीटीई गाइडलाइन और रीट भर्ती नोटिफिकेशन को हाईकोर्ट में चुनौती

 REET 2021 Latest Update: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना 11 जनवरी को जारी की गई थी। नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद ही इसे और एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की गाइडलाइन को हाईकोर्ट की खंडपीठ में चुनौती दी गई है। याचिका में बीएड धारकों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल न कर सिर्फ बीएसटीसी धारकों को ही मौका देने को आधार बनाया गया है। एनसीटीई की गाइडलाइन को असंवैधानिक बताते हुए कहा गया है कि रीट की विज्ञप्ति सही नहीं है। सुनवाई अगले सप्ताह की जाएगी। लुबना फातिमा की ओर से दायर याचिका में केंद्र व राज्य सरकार एनसीटीई के चेयरमैन व रीट-2021 समन्वयक सहित अन्य को पक्षकार बनाया है। याचिका में बताया गया है कि रीट 2021 के लेवल फर्स्ट में बीएड धारकों को शामिल नहीं कर उनसे कम योग्यता वाले बीएसटीसी धारकों को शामिल किया है।

REET 2021 : राजस्थान रीट नोटिफिकेशन और NCTE गाइडलाइन को कोर्ट में चुनौती

 REET 2021 : 11 जनवरी को जारी की गई रीट विज्ञप्ति व एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की गाइडलाइन को हाईकोर्ट की खंडपीठ में चुनौती दी गई है। याचिका में बीएड धारकों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल न कर सिर्फ बीएसटीसी धारकों को ही मौका देने को आधार बनाया गया है। एनसीटीई की गाइडलाइन को असंवैधानिक बताते हुए कहा गया है कि रीट की विज्ञप्ति सही नहीं है। सुनवाई अगले सप्ताह होगी। लुबना फातिमा की ओर से दायर याचिका में केंद्र व राज्य सरकार एनसीटीई के चेयरमैन व रीट-2021 समन्वयक सहित अन्य को पक्षकार बनाया है। अधिवक्ता कलिम खान और गीतेश जोशी ने बताया कि रीट 2021 के लेवल फस्ट में बीएड धारकों को शामिल नहीं कर उनसे कम योग्यता वाले बीएसटीसी धारकों को शामिल किया है।

Rajasthan : 4 साल से लगातार अटक रही रीट परीक्षा को लेकर अच्छी खबर, आवेदन हुए शुरू, जानें डीटेल्स

 जयपुर

राजस्थान में लगातार तीन बार अटक चुकी रीट परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए साल 2021 खुशखबरी लेकर आया है। चार साल बाद अब आखिरकार रीट परीक्षा में बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारी युवा आवेदन कर सकेंगे। जी

सेकंड ग्रेड टीचर्स:तबादला सूचियां तैयार, जारी होने में लग सकता है समय

 शिक्षकों को अपने पसंद के स्थान पर आने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर जिले के सेकंड ग्रेड के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्टें बन चुकी हैं, लेकिन अभी तक सरकार की हरी झंडी नहीं मिली है। इधर, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर अभी तक सरकार ने कोई तैयारी नहीं की है।

11 लाख युवाओं का इंतजार खत्म:रीट की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 साल बाद शुरू

 राजस्थान के 11 लाख से अधिक बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारियों युवाओं का चार साल का इंतजार सोमवार को खत्म हो जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

मांग:द्वितीय व तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को स्थानांतरण से रखा वंचित: जाखड़

 राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के जिलाध्यक्ष भगवाना राम जाखड़ एवं जिला मंत्री विनोद पूनियां ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर द्वितीय व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि हर वर्ष सभी शिक्षक वर्ग से स्थानांतरण आवेदन पत्र लिए जाते हैं लेकिन स्थानांतरण केवल प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और व्याख्याताओं के किए जाते हैं। हाल ही में भी द्वितीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन लिए गए लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन नहीं लिए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography