ग्राम रियां श्यामदास में सेवानिवृत्त शिक्षक भीयांराम नायक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीन शेड का निर्माण करवाकर भेंट किया। इस दौरान पीईईओ एवं प्रधानाचार्य पन्नालाल महावर ने बताया कि राजकीय उच्च
माध्यमिक विद्यालय रियां श्यामदास से 31 मई 2020 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षक भीयांराम नायक द्वारा शाला विकास एवं विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए में टीन शेड का निर्माण कार्य करवाया। इस कार्य के लिए गणतंत्र दिवस समारोह पर भामाशाह शिक्षक नायक को सम्मानित किया। इस दौरान महेंद्र कड़ेला, उपसरपंच उमेश गुर्जर, शिक्षाविद पुखराज व्यास, समाजसेवी गोरधन व्यास, ग्रामीण जोगाराम बजाड़, सुखाराम लीलू, व्याख्याता श्रवण कुमार गुप्ता मौजूद रहे।