Important Posts

Advertisement

2018 शिक्षक भर्ती:जिले के 770 तृतीय श्रेणी शिक्षकाें के स्थाईकरण का हुआ अनुमोदन

 गुरुवार का दिन जिले के 770 गुरुओं के लिए शुभ रहा। जिला परिषद में हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में 2018 शिक्षक भर्ती के स्थाईकरण आदेशों का अनुमोदन किया गया। अब डीईओ प्रारंभिक द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। स्थाईकरण के आदेशों का अनुमोदन होने के साथ ही शिक्षक स्थाई हो जाएंगे और अब उन्हें तृतीय श्रेणी शिक्षक वेतन श्रृंखला के अनुसार वेतन मिलना शुरू हो जाएगा।

ये शिक्षक लंबे समय से स्थाईकरण के आदेशों का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, राजस्थान के अधिकांश जिलों में स्थाईकरण हो चुका था और अलवर में लंबित चल रहा था। सीईओ जिला परिषद जे.एस. संधु, एसीईओ प्यारेलाल साेठवाल, एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा और डीईओ प्रारंभिक नेकीराम की मौजूदगी में हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में 8 अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा के बाद अनुमोदन किया गया। बैठक में अनुकंपा नियुक्ति के 15 मामलों पर भी अनुमोदन मिल गया है।

इसके अलावा महिमा भातरा बनाम राजस्थान में पारित आदेशों की पालना में द्वितीय स्तर अंग्रेजी पद पर चयनित महिमा भातरा की नियुक्ति का अनुमोदन, दो अभ्यर्थियों नेहा व नरेंद्र की नियुक्ति निरस्त करने का अनुमोदन, पिंटू शर्मा की जन्मतिथि में संशोधन का अनुमोदन, सुभाष चंद यादय ग्राम विकास अधिकारी बहरोड़ के अभियोजन की स्वीकृति का अनुमोदन, माध्यमिक शिक्षा से प्रारंभिक शिक्षा में अंग्रेजी के 10 शिक्षकों का समायोजन करने का अनुमोदन, शिवशंकर के समायोजन का अनुमोदन लिया। एसीईओ प्यारेलाल साेठवाल ने बताया डीईसी में रखे सभी बिंदुओं पर अनुमाेदन लिया गया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography