Important Posts

Advertisement

Rajasthan: 8 साल से नहीं निकली PT शिक्षक की भर्ती, बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

 Jaipur: शारीरिक शिक्षक अनुदेशक ग्रेड प्रथम, द्वितीय,और तृतीय के रिक्त पदों पर भर्ती निकलवाने की मांग लगातार तेज होने लगी है. इसी मांग को लेकर सोमवार को राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में बेरोजगार जुटे. गौरतलब है कि शारीरिक ग्रेड द्वितीय की भर्ती साल 2013 के बाद से आज तक एक बार भी नहीं निकाली गई है, जिसके चलते स्कूलों में लगातार शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त होते जा रहे हैं. 

 

BPED धारी बेरोजगारों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द शारीरिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली जाए. बेरोजगारों का कहना है कि 'भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है. साथ ही रिक्त पदों की पूरी स्थिति से भी वाकिफ करवा दिया गया है. पिछले 8 सालों में हर विभाग की हर भर्ती निकाली जा चुकी है. लेकिन शारीरिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती नहीं निकाली गई है. जिसके चलते अब बेरोजगार मानसिक रुप से परेशान होने लगे हैं.'

 

उन्होंने कहा, 'नौकरी की आस देख रहे अधिकतर बेरोजगार तो अब ओवर एज तक हो चुके हैं. ऐसे में अब सरकार को जल्द से जल्द शाीरिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली चाहिए.' वहीं, शारीरिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन  यादव का कहना है कि 'शारीरिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती की मांग आज से नहीं लम्बे समय से की जा रही है. ऐसे में जल्द से जल्द भर्ती विज्ञप्ति निकालकर बेरोजगारों को राहत देनी चाहिए.'

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography