Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की पदोन्नति पर लटक सकती है तलवार

 शिक्षकों की पदोन्नति मामले में मांगी रिपोर्ट

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से हाल ही की गई शिक्षकों की पदोन्नति पर तलवार लटक सकती है। यूजीसी ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर यूजीसी रेग्यूलेशंस की अवहेलना करने पर 15 दिन के अंदर पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट


मांगी है। इतना ही नहीं, यूजीसी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पत्र में रेग्यूलेंशंस की अवहेलना की स्थिति में विवि को दी जाने वाली ग्रांट को रोकने का भी जिक्र किया है। गौरतलब है कि हाल ही पूरी की गई सीएएस की प्रक्रिया में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यूजीसी रेग्यूलेशंस की अनदेखी का आरोप लगाया गया था। इस संबंध में विश्वविद्यालय की सिंडिकेट में सदस्य की ओर से यूजीसी से शिकायत की गई थी।

नेशनल अचीवमेंट सर्वें के लिए स्कूलों में आज होगी परीक्षा
जयपुर। केन्द्र की ओर से देशभर में नेशनल अचीवमेंट सर्वें के तहत गुरुवार को प्रदेश के 10 हजार स्कूलों में परीक्षा होगी। परीक्षा के माध्यम से बच्चों का लर्निंग स्तर जांचा जाएगा। इसी आधार पर राजस्थान को रैकिंग दी जाएगी। स्कूली शिक्षा में पहली रैंक पाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी की जा रही थी। यह परीक्षा 3, 5, 8 व 10 कक्षा के विद्यार्थियों की होगी। वहीं, चिंता का कारण है कि प्रदेश में एक से पांच तक के स्कूल तो डेढ़ साल बाद खुले हैं। पिछली बार की बात करें तो 2017 में देश में राजस्थान ने दूसरी रैंक प्राप्त की थी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography