Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करे सरकार:सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को दिया ज्ञापन

 राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने रविवार काे मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम का जिला संस्थापक चन्द्रभान चौधरी के नेतृत्व में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रेखा शर्मा व महामंत्री मनोज पोसवाल ने बताया कि विधायक से मांग की है कि राज्य सरकार ने चुनाव के समय कहा था कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्राथमिकता से किए जाएंगे।

अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं किए और न ही ऑनलाइन फॉर्म भरवाए। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौलसिंह जाट व ब्लॉक अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने बताया कि संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षामंत्री के ऐसे आदेश का विरोध किया और राजाखेड़ा विधायक को ज्ञापन दिया है।

जिला संगठन महामंत्री राकेश प्रजापति व रणधीर जाट ने बताया कि द्वितीय श्रेणी, प्रथम श्रेणी व प्रधानाचार्य के साथ तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण भी किया जाना चाहिए। वर्षों से घर से दूर शिक्षकों को इस प्रकार निराश करना अन्याय है। संघ यह मांग करता है कि शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर अविलंब निर्णय लें और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ न्याय करे।

विधायक बोहरा ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर तृतीय श्रेणी के शिक्षकों, प्रबोधकों के स्थान्तरण करने का आश्वासन दिया। इस माैके पर गंगाराम गुर्जर, भारत गुर्जर, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राखी माली, सुमन, ममता रानी, शान्ती, संजय गुप्ता, रविन्द्र, अनिल कुमार, सुंदरपाल, विनोद उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography